*एसडीएम के अभियान को मिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का सहयोग* मझिआंव।गढ़वा। *मझिआंव के व्यवसायियों ने स्वैच्छिक रूप से बढ़ाया सहभागिता का हाथ* गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान को शनिवार को समाज के एक महत्वपूर्ण वर्ग का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ। एसडीएम के मझिआंव भ्रमण के दौरान वहां के स्थानीय व्यवसायियों ने स्वेच्छा से आगे आकर लगभग 1000 इकाई गर्म कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री अभियान के लिए भेंट की। व्यवसायियों ने एसडीएम के समक्ष यह सामग्री प्रस्तुत करते हुए आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से और भी गर्म कपड़े, चप्पल एवं जरूरत की अन्य सामग्री एकत्र कर बड़ी मात्रा में शीघ्र उपलब्ध कराएंगे, ताकि यह सहायता अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुँच सके। एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव के व्यापारियों द्वारा स्वतःस्फूर्त रूप से मानवीय संवेदना के साथ भागीदारी का हाथ बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के ऐसे सकारात्मक सहयोग से ही यह अभियान निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसे सामाजिक प्रशासनिक समन्वय और जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सामग्री मझिआंव चैंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से एकत्र की गई। इस सहयोग में जिन प्रतिष्ठानों एवं व्यक्तियों ने योगदान दिया, उनमें प्रमुख रूप से अशोक कमलापुरी, प्रीतम वस्त्रालय, अमित वस्त्रालय, प्लाजा गारमेंट्स, कमलापुरी वस्त्रालय, जायसवाल वस्त्रालय, दीपक वस्त्रालय, मंगलम वस्त्रालय, शगुन वस्त्रालय, पवन वस्त्रालय तथा प्रदीप पाल शू दुकान शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान के माध्यम से प्रशासन, समाजसेवियों और अब व्यापारिक वर्ग के सहयोग से लगातार जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है, जिससे ठंड के मौसम में मानवता की गर्माहट महसूस की जा सके।
*एसडीएम के अभियान को मिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का सहयोग* मझिआंव।गढ़वा। *मझिआंव के व्यवसायियों ने स्वैच्छिक रूप से बढ़ाया सहभागिता का हाथ* गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान को शनिवार को समाज के एक महत्वपूर्ण वर्ग का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ। एसडीएम के मझिआंव भ्रमण के दौरान वहां के स्थानीय व्यवसायियों ने स्वेच्छा से आगे आकर लगभग 1000 इकाई गर्म कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री अभियान के लिए भेंट की। व्यवसायियों ने एसडीएम के समक्ष यह सामग्री प्रस्तुत करते हुए आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से और भी गर्म कपड़े, चप्पल एवं जरूरत की अन्य सामग्री एकत्र कर बड़ी मात्रा में शीघ्र उपलब्ध कराएंगे, ताकि यह सहायता अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुँच सके। एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव के व्यापारियों द्वारा स्वतःस्फूर्त रूप से मानवीय संवेदना के साथ भागीदारी का हाथ बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के ऐसे सकारात्मक सहयोग से ही यह अभियान निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसे सामाजिक प्रशासनिक समन्वय और जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सामग्री मझिआंव चैंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से एकत्र की गई। इस सहयोग में जिन प्रतिष्ठानों एवं व्यक्तियों ने योगदान दिया, उनमें प्रमुख रूप से अशोक कमलापुरी, प्रीतम वस्त्रालय, अमित वस्त्रालय, प्लाजा गारमेंट्स, कमलापुरी वस्त्रालय, जायसवाल वस्त्रालय, दीपक वस्त्रालय, मंगलम वस्त्रालय, शगुन वस्त्रालय, पवन वस्त्रालय तथा प्रदीप पाल शू दुकान शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान के माध्यम से प्रशासन, समाजसेवियों और अब व्यापारिक वर्ग के सहयोग से लगातार जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है, जिससे ठंड के मौसम में मानवता की गर्माहट महसूस की जा सके।
- लातेहार थाना के करीब पुल के बगल में मिला विशाल अजगर सांप देखने के लिए लग गई लोगों कि भीड़ #लातेहार #झारखंड1
- रंका चुटीया पंचायत में कथित सरकारी पैसा का विना काम का राशी निकालने की जांच प्रथम दृष्टवा में पाया सही1
- naya kanuan rajeshthan me1
- यीशु का जन्म-मरण व चमत्कार सब काल (यहोवा) के द्वारा निर्धारित था पवित्र बाईबल यूहन्ना 9:1-34 में है कि एक अंधे व्यक्ति को यीशु ने स्वस्थ कर दिया। यीशु बोले इसका कोई पाप नहीं था, यह इसलिए हुआ कि प्रभु की महिमा प्रकट करनी थी। यदि पाप होता तो यीशु उसकी आंखें ठीक नहीं कर सकते थे। #jesuschrist #jesus #christianity #christian #SaintRampalJiMaharaj#SatlokAshram #Satlok ✰वेदों के अनुसार वो परमात्मा कौन हैं जिनकी साधना से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं?✰ अवश्य पढ़ें पवित्र सद्ग्रंथों पर आधारित संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक *ज्ञान गंगा*। निःशुल्क पुस्तक प्राप्त करने हेतु अपना नाम, पूरा पता, और मोबाइल नंबर हमें व्हाट्सएप करें : +91 74968018251
- बिहार के रोहतास में ट्रायल के दौरान एक रोपवे गिरा। ये पूरा प्रोजेक्ट 13 करोड़ रुपए का है। इसे न्यू ईयर पर चालू करने की तैयारी थी। ट्रायल में दोनों पिलर्स रोपवे ट्रॉली का वजन नहीं झेल पाए और धराशाई हो गए।1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- Post by Awaaz -e-Bharat1