Shuru
Apke Nagar Ki App…
- हत्या के मुकदमे में दोषसिद्ध अभियुक्त को मृत्युदण्ड तथा ₹1,00,000/ के अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने के संबंध में एडीजीसी क्रिमिनल श्री सुनील कुमार जायसवाल की बाइट... #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports
ALI SHER QADRI (OFFICIAL QADRI NEWS EDITOR IN CHIEF
- हत्या के मुकदमे में दोषसिद्ध अभियुक्त को मृत्युदण्ड तथा ₹1,00,000/ के अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने के संबंध में एडीजीसी क्रिमिनल श्री सुनील कुमार जायसवाल की बाइट... #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- साप्ताहिक बाजार में जेबकतरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, रूपये व आधार कार्ड बरामद श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में थाना सोनवा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाहपुर कठौतिया साप्ताहिक बाजार लक्ष्मननगर से संगठित गिरोह बनाकर जेबकटी करने वाले अभियुक्त काजिम, अरमान उर्फ गुड्डू व अंकुल को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा। अभियुक्तों के पास से ₹22,650 नकद व एक आधार कार्ड बरामद किया गया। घटना 10 जनवरी 2026 की है, जब साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदते समय वादी विद्याराम व उनके साथियों की जेब से रुपये व दस्तावेज चोरी किए गए थे। इस संबंध में थाना सोनवा पर मु0अ0सं0 003/2026 धारा 112(2), 303(2), 317(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में से कुछ का पूर्व आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।1
- 40 वाँ श्री विष्णु महायज्ञ मानस सम्मेलन का हुआ समापन किया गया1
- Post by Ashutosh Social Activist1
- ग्राम समाज जमीन ना हवा परसोरा पड़ता है कब्जा हटाया नहीं गया 1962 चकबंदी हुआ था तब से लेकर अभी तक रास्ता ज्वाइन करना चाहते हैं तहसील दिवस कर्नलगंज में दर्ज कराई गई मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं हम लोग कहते हैं कि सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन है लेखपाल कानून गो रिश्वत खाकर जांच ग़लत क्यों किया गया है जब हम लोग कहते हैं कि चेक मार्ग चौहद्दी से नाप कराया जाए तो लेख पाल कानून गो नक्शा लेकर जांच करते हुए अब गांव सोनवारा जाने वाले रोड में ज्वाइन करना चाहते हैं सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन में रास्ता मांगते हुए बुजुर्ग लोगों स्वर्ग चले गए लेकिन रास्ता ज्वाइन नहीं होने देते हैं कब्जा हटाया नहीं गया गोंडा डीएम साहब जांच करने क्यों नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं चेक मार्ग चौहद्दी से नाप क्यों नहीं किया जाता है खेतों में पानी भरा जाता है औरत लड़की को पूरा गांव घूमना पड़ता है पुराने रास्ता मांगते हैं गांव के लोग उसी रास्ते पर आते जाते थे लेकिन कब्जा करने वाले लोग दत्त नगर के निवासी हैं केशव राम मिश्रा श्री राम राम ग्राम समाज जमीन पर भूमाफिया लोग कब्जा करके बैठे हैं सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन खाली कराया जाए लखनऊ सेटीम भेजा जाए यह लोग सरवरिया ब्राह्मण हैं हम लोग शक्ल दीप ब्राह्मण हूं हम लोग को सत्या जाता है योगी आदित्यनाथ जी तक मेरा संदेश पहुंचा दीजिए केशव नन्द मिश्रा कटरा विधानसभा क्षेत्र दत्त नगर कर्नल गंज हलदर मऊ ब्लाक जिला गोंडा यूपी उत्तर प्रदेश कोड नंबर 271502संदेश भेजा जाए यह लोग धमकी देते हैं कब्जा करने वाले लोग कि शक्ल दीप तुम लोग को गांव से निकल देगे हम लोग को जान औरत लड़की घर में डर रहता कि यह लोग कुछ भी कर सकते हैं गुप्ता लोग हैं हम लोग के साथ रास्ता मांगते हुए4
- यहाँ वीडियो मेरे संज्ञान में आया है,इसमें जो प्रधान आमिर है उसने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता के विरोध में अपने निजी स्वार्थ के कारण भाजपा में आया था की हम हिंदुओं का सम्मान करेंगे व अगले वर्ष दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन भी करेंगे! लेकिन इस वीडियो के माध्यम से इसकी संकीर्ण मानसिकता और हिंदू विरोधी होने का प्रमाण मिलता है, मेरा व मेरी पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है और मैंने अपने किसी भी कार्यकर्ताओं को इसके पास नहीं भेजा है,ऐसे आस्तीन के सांपों से हम सबको और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सावधान एवं सजग रहने की आवश्यकता है, प्रशासन से अपील करता हूँ की इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए हिंदू विरोधी और धार्मिक उन्माद फैलाने वालो के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाए MYogiAdityanath Balrampur Police UP Police1
- सीतापुर खबर जानकीनगर मे शिव मंदिर के सामने खड़ंजा बहोत ही छातिग्रस्त होने के कारण पुरे गांव क़ी नालियों का पानी शिव मंदिर के सामने ही आकर जमा होता है जो क़ी उसका निकलने का रास्ता नही है ऐसा हाल है जानकीनगर के ग्राम पंचायत का3
- मनरेगा बचाओ संग्राम: बजट कटौती के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रतीकात्मक भूख हड़ताल श्रावस्ती।जनपद के पटेल चौराहे पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रतीकात्मक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कोऑर्डिनेटर अमन पांडे ने किया। इस दौरान मनरेगा योजना में लगातार हो रही बजट कटौती और ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमन पांडे ने कहा कि मनरेगा कोई खैरात नहीं, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों और मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण गांवों में काम बंद हो रहा है, मजदूर पलायन को मजबूर हैं और गरीब परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मनरेगा को कमजोर करने की कोशिशें बंद नहीं की गईं तो कांग्रेस पार्टी सड़कों से लेकर शासन-प्रशासन तक आंदोलन को और तेज करेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा— “काम हमारा हक है, भीख नहीं।” भूख हड़ताल कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जिला महासचिव असलम (एडवोकेट), सेवा दल जिला अध्यक्ष शिवम पांडे, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, ब्लॉक अध्यक्ष यशोदानंदन शर्मा, जैन खां (जिला उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक), ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा तथा जिला सचिव/कार्यालय प्रभारी मोहम्मद अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मनरेगा को मजबूत करने, पूरा बजट जारी करने तथा मजदूरों को समय पर रोजगार और मजदूरी उपलब्ध कराने की मांग की।1
- *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 10.01.2026* जिलाधिकारी बाराबंकी शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सफदरगंज में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया1
- बरवर। चौकी क्षेत्र के दिलवाल नगर में शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर तीनों घरों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका1