बिल्थरारोड डिपो पर रोडवेज कर्मचारियों का हंगामा, डग्गामार वाहनों के खिलाफ फूटा गुस्सा प्राइवेट गाड़ियों को डिपो से दूर संचालित कराने की मांग, यात्री परेशान बिल्थरारोड (बलिया)। बिल्थरारोड रोडवेज डिपो पर मंगलवार को रोडवेज चालक व परिचालकों ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि डिपो गेट के पास ही निजी गाड़ियां सवारियां उठा रही हैं, जिससे रोडवेज को लगातार घाटा हो रहा है और कर्मचारियों को अपमान और गाली-गलौज का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों की मांग है कि प्राइवेट गाड़ियों का संचालन रोडवेज डिपो से कम से कम एक किलोमीटर दूर किया जाए। वे तब तक डिपो से कोई भी बस आगे नहीं ले जाएंगे जब तक इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता। बस संचालन पूरी तरह प्रभावित है, और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोग कई घंटों से बसों के इंतजार में खड़े हैं, लेकिन सभी रोडवेज बसें डिपो के अंदर खड़ी हैं। मौके पर सीयर चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को शांत कराने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि कर्मचारियों की शिकायतों को संबंधित उच्चाधिकारियों तक तत्काल पहुंचाया जाएगा और समाधान का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि सुबह 10.30 तक विरोध प्रदर्शन जारी था और बस संचालन पूरी तरह ठप पड़ा है। @SpBallia @uppolice @YogiAdityanath @CMoffice @belthararoad
बिल्थरारोड डिपो पर रोडवेज कर्मचारियों का हंगामा, डग्गामार वाहनों के खिलाफ फूटा गुस्सा प्राइवेट गाड़ियों को डिपो से दूर संचालित कराने की मांग, यात्री परेशान बिल्थरारोड (बलिया)। बिल्थरारोड रोडवेज डिपो पर मंगलवार को रोडवेज चालक व परिचालकों ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि डिपो गेट के पास ही निजी गाड़ियां
सवारियां उठा रही हैं, जिससे रोडवेज को लगातार घाटा हो रहा है और कर्मचारियों को अपमान और गाली-गलौज का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों की मांग है कि प्राइवेट गाड़ियों का संचालन रोडवेज डिपो से कम से कम एक किलोमीटर दूर किया जाए। वे तब तक डिपो से कोई भी बस आगे नहीं ले जाएंगे जब तक
इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता। बस संचालन पूरी तरह प्रभावित है, और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोग कई घंटों से बसों के इंतजार में खड़े हैं, लेकिन सभी रोडवेज बसें डिपो के अंदर खड़ी हैं। मौके पर सीयर चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर रहे
कर्मचारियों को शांत कराने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि कर्मचारियों की शिकायतों को संबंधित उच्चाधिकारियों तक तत्काल पहुंचाया जाएगा और समाधान का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि सुबह 10.30 तक विरोध प्रदर्शन जारी था और बस संचालन पूरी तरह ठप पड़ा है। @SpBallia @uppolice @YogiAdityanath @CMoffice @belthararoad
- Mahon prasad GuptaBansdih, Ballia😤on 6 August
- 150 साल राष्ट्रगीत का साथ1
- गोली, हत्या, लूट और डर ही बिहार में डबल इंजन सरकार की असली तस्वीर बन गई है, हालत इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अपराधी बेखौफ होकर सड़कों पर तांडव मचा रहे हैं!1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में स्कॉर्पियो से 355 लीटर देसी शराब बरामद,एक गिरफ्तार दूसरा फरार गोपालगंज उत्पाद पुलिस के द्वारा कोटनरहवा से वाहन जांच के दौरान दिल्ली नंबर के एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वही दूसरा तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मध निषेध अधिनियम के तहत फरार तस्कर को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोटनरहवा जांच चौकी के पास वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 355.4 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में फुलवरिया थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार तस्कर की पहचान बरनैया गांव निवासी संदेश ठाकुर के रूप में की गई...1
- जीएमसीएच में हिंसा: मेडिकल स्टूडेंट की गुंडई, सरकार की अंग जीविका दीदीयों पर हमला, 14 घायल।1
- खोराबार में विकास प्राधिकरण के द्वारा हो रहे निर्माण को लेकर ग्रामीण पहुंचे विकास प्राधिकरण गोरखपुर...लोगों ने कहा नहीं दिया उचित मुआवजा व मालिकाना हक,.....1
- गोरखपुर से दिल छू लेने वाली खबर मासूम की जिद ने डीएम को किया मुस्कुराने पर मजबूर, बोली– ‘मुझे भी डीएम बनना है’ गोरखपुर से आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद एक मासूम बच्ची सीधे गोरखपुर के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गई। वजह? उसका एक ही सपना— “मुझे भी डीएम बनना है।” दरअसल, स्कूल में शिक्षिका ने बच्चों से कहा था कि अगर वे जिलाधिकारी जैसे बनना चाहते हैं, तो मेहनत और पढ़ाई जरूरी है। यही बात बच्ची के मन में घर कर गई। घर पहुंचते ही उसने पिता से जिद पकड़ ली— डीएम साहब से मिलना है! पिता भी बेटी के सपने को हल्के में नहीं लिया और उसे लेकर सीधे डीएम कार्यालय पहुंच गए। वीडियो में बच्ची पूरे आत्मविश्वास के साथ जिलाधिकारी दीपक मीणा के सामने खड़ी नजर आती है और साफ-साफ कहती है— “मुझे भी डीएम बनना है।” यह सुनते ही डीएम साहब मुस्कुरा उठे। उन्होंने बच्ची को प्यार से समझाया कि डीएम बनने के लिए खूब पढ़ाई और लगातार मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही बच्ची को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर वह नियमित पढ़ाई करेगी, तो उसका सपना जरूर पूरा होगा। डीएम ने बच्ची को दुलार किया, उसके साथ फोटो भी खिंचवाई— और यही मासूम पल कैमरे में कैद होकर अब सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग बच्ची के हौसले और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं डीएम दीपक मीणा की संवेदनशीलता और प्रोत्साहन भरे व्यवहार की भी सराहना हो रही है।1
- विदिशा: जिंदा बेटी का परिवार ने कर दिया अंतिम संस्कार 23 वर्षीय सविता कुशवाह के लापता होने के बाद पुलिस ने उसे खोज निकाला, लेकिन वह परिवार के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। सविता ने अपने बॉयफ्रेंड संजू मालवीय से शादी कर ली थी। इससे आहत परिवार ने सविता को मृत मानते हुए आटे से प्रतीकात्मक पुतला बनाया, अर्थी सजाई, गाजे-बाजे के साथ अंतिम यात्रा निकाली और पुतले का अंतिम संस्कार कर दिया। भाई राजेश कुशवाह ने कहा— “हमने उसे लाड़-प्यार से पाला, लेकिन उसने सबको छोड़ दिया, इसलिए हमने अपने अरमानों की अर्थी निकाली है।”1
- एसडीएम गये भाग बुजुर्ग बीमार महिला की नहीं सुनी फरियाद।1
- जमीन विवाद में कानूनगो की भूमिका पर लगाए गंभीर आरोप, कब तक होगा गरीबों के साथ अन्याय.....?1