Shuru
Apke Nagar Ki App…
*अमेठी - बेल्टों से पिटाई कर रहे व्यक्ति का नाम है अमरेंद्र सिंह, जो अपने आपको अमरेंद्र बाहुबली समझता है।* 👉🏾 मार खा रहे व्यक्ति का नाम है शशांक मिश्रा, जिसे पैरों में नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया गया। 👉🏾 अमरेंद्र सिंह का इतिहास जानलेवा हमले जैसे कई मामलों में मुकदमा दर्ज हैं, फिर भी आजाद है। 👉🏾 मामला जामो थाना क्षेत्र के बाजगढ़ गांव का है जहां एक कमजोर व्यक्ति पर बाहुबली अपना जोर आजमाते दिख रहा है।
A.k top news pratapgarh 24h
*अमेठी - बेल्टों से पिटाई कर रहे व्यक्ति का नाम है अमरेंद्र सिंह, जो अपने आपको अमरेंद्र बाहुबली समझता है।* 👉🏾 मार खा रहे व्यक्ति का नाम है शशांक मिश्रा, जिसे पैरों में नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया गया। 👉🏾 अमरेंद्र सिंह का इतिहास जानलेवा हमले जैसे कई मामलों में मुकदमा दर्ज हैं, फिर भी आजाद है। 👉🏾 मामला जामो थाना क्षेत्र के बाजगढ़ गांव का है जहां एक कमजोर व्यक्ति पर बाहुबली अपना जोर आजमाते दिख रहा है।
- Ram Sajeevan DubeyPatti, PratapgarhBaba ji mishra ka sath deon 8 October
- Tarsem Singh SheetakAnupgarh, Sri Ganganagariski bhen ki bhosdi गोलियां nikal gend me seon 3 October
- ParasAlmora, Uttarakhandaajkal sabhi Don Bane FIR Rahe yaaron 3 October
- ParasAlmora, Uttarakhandye bosdi ke नए-नए chehre dekhne Ko milta Heon 3 October
- Ram AshrePALManjhanpur, Kaushambiबहुत ग़लत हो रहा हैon 2 October
- Barish khan A c mistriAuraiya, Uttar Pradeshsanatan Par hamlaon 2 October
- KundanChhoti Sarwan, Banswarakonse jela ki he gatnaon 2 October
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- #खाक चौक में सादगी की मिसाल बने डीएम मनीष वर्मा #प्रयागराज के खाक चौक में एक खास दृश्य देखने को मिला, जब जिला #अधिकारी #मनीष वर्मा साधु-संतों के बीच खुद रोटियां सेकते नजर आए। मेले के दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर साधु-संतों से आत्मीयता से बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी सादगी और संवेदनशीलता के लिए चर्चा में रहे हैं। कभी जमीन पर बैठकर फरियादियों की सुनवाई करना, तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—इन छोटे-छोटे अंदाज़ों ने उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है। आज का यह दृश्य भी उनकी मानवीय सोच और सेवा भावना को दर्शाता है। प्रशासन और जनता के बीच दूरी घटाने के साथ-साथ यह तरीका सेवा और संवेदना का सकारात्मक संदेश देता है। संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के साथ बैठकर रोटी सेकते उनका यह अंदाज़ लोगों के दिल को छू रहा है। #खाकचौक #मनीषवर्मा #सादगी #प्रयागराज #जनसेवा1
- पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठा पर मिट्टी डंप कर रहे डंपर ने चौकीदार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह होते ही मृतक के स्वजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद भट्ठा परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।1
- थाना नैनी अंतर्गत मड़ौका में हुए घटना के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त करछना सुनील कुमार सिंह द्वारा दी गई बाइट। अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदीएवम प्रभात मिश्र।1
- Tulsi Pujan Diwas 2025 : 24 या 25 दिसंबर, कब है तुलसी पूजन दिवस? जानें शुभ मुहूर्त और नियम से लेकर सबकुछ तुलसी पूजन विधि (Tulsi Pujan Diwas 2025 Puja Vidhi) सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। तुलसी के पौधे में शुद्ध जल अर्पित करें। ध्यान रहे कि जल बहुत अधिक न हो जिससे जड़ें सड़ें। माता तुलसी को सिंदूर, कुमकुम और हल्दी अर्पित करें। अगर हो पाए तो उन्हें लाल चुनरी भी चढ़ाएं। तुलसी के पास शुद्ध घी का दीपक जलाएं। तुलसी के पौधे की कम से कम 7 या 11 बार परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास एक दीपक जरूर जलाएं, इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है। पूजन के समय ध्यान रखें ये बातें (Tulsi Pujan Diwas 2025 Rules) बिना स्नान किए कभी भी तुलसी के पौधे को स्पर्श न करें। इस बार 25 दिसंबर को गुरुवार है, इसलिए इस दिन जल चढ़ाने में कोई बाधा नहीं है। लेकिन याद रखें कि रविवार और एकादशी को तुलसी को जल नहीं दिया जाता और न ही पत्ता तोड़ा जाता है। तुलसी के गमले के आसपास गंदगी न रहने दें। वहां जूते-चप्पल पहनकर न जाएं। तुलसी पूजन मंत्र (Tulsi Pujan Mantra) महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आदि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।। लसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी, धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।। #TulsiPujanDiwas #TulsiPujan #Tulsi #TulsiPuja #tulsipujavidhi #तुलसी #तुसलीपूजन1
- प्रयागराज सिविल लाइंस तुलसियानी प्लाजा में खुले सुई धागा के स्टोर में ग्राहक सामानों की खरीददारी कर कमाएं जीवनभर पैसा। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार, प्रयागराज।1
- Post by Raju Yadav1
- #यूपी के #उन्नाव रेप मामले की पीड़िता आज न्याय की मांग को लेकर इंडिया गेट पर धरने पर बैठीं। आज दिल्ली हाईकोर्ट ने उम्रकैद की सजा पाए पूर्व BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को रेप केस में जमानत दी। न्याय व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल। #JusticeForVictim #IndiaGate #DelhiHighCourt #KuldeepSengar #WomenSafety #BreakingNews1
- 2025 में वाराणसी में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आए, जिसमें दिसंबर तक 14.69 करोड़ से ज़्यादा (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मिलाकर) लोगों ने दौरा किया, जो कि एक बड़ी वृद्धि है, खासकर जनवरी से जून के पहले छह महीनों में ही 12.96 करोड़ लोग आ चुके थे, जिससे यह भारत के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक बन गया, जिसका श्रेय काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे विकास और सांस्कृतिक पहचान को जाता है. मुख्य आँकड़े (2025) कुल पर्यटक: 14.69 करोड़ (दिसंबर 2025 तक). घरेलू पर्यटक (जनवरी-जून): 12.96 करोड़ से अधिक. विदेशी पर्यटक (जनवरी-जून): 1.87 लाख से ज़्यादा. कारण काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: 2021 में उद्घाटन के बाद, यह आध्यात्मिक अनुभव और आधुनिक सुविधाओं के कारण पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र: वाराणसी की प्राचीन संस्कृति और धार्मिक महत्व ने इसे वैश्विक पहचान दिलाई है. बुनियादी ढांचे का विकास: बेहतर भीड़ प्रबंधन और पहुंच के लिए हुए विकास ने भी इसमें योगदान दिया है. संक्षेप में, 2025 वाराणसी के लिए एक रिकॉर्ड-तोड़ पर्यटन वर्ष रहा है, जिसमें भारी संख्या में लोग इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र का अनुभव करने आए हैं. #kashi #banaras #varanasi #kashivishwanath #varanasigangaaarti1
- माघ मेला 2026 में संत समाज को जमीन न मिलने के कारण कई संत मेला ऑफिस के सामने धरने पर बैठे इसके बाद आला अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की1