*निशुल्क घुटना रोग चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित* खैरथल/ हीरालाल भूरानी शहर के गोकुल हास्पिटल ( आहूजा हास्पिटल)(BSNL) कार्यालय के पीछे संत हिरदाराम पुष्कर राज के आशीर्वाद से एवं संत सिद्ध भाऊ जी के आशीर्वाद प्रेरणा व मार्गदर्शन में निशुल्क घुटना रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जयपुर के प्रसिद्ध जाॅइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ देवेन्द्र लखोटिया द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया कि इस शिविर में घुटना और हिप रिप्लेसमेंट स्पोर्ट्स इंजरी (ACL/ PCL) आदि की जांच की गई। शिविर में 34 लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया व 04 मरीजों को घुटनों के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। महासचिव केसवानी ने बताया कि चिन्हित मरीजों के घुटनों के आपरेशन जयपुर में निशुल्क किए जाएंगे। शिविर में डॉ अशोक आहूजा,जमनादास आहूजा, राजकुमार केसवानी,कशिश बोदवानी, धर्म पंजाबी ने सेवाएं दी।
*निशुल्क घुटना रोग चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित* खैरथल/ हीरालाल भूरानी शहर के गोकुल हास्पिटल ( आहूजा हास्पिटल)(BSNL) कार्यालय के पीछे संत हिरदाराम पुष्कर राज के आशीर्वाद से एवं संत सिद्ध भाऊ जी के आशीर्वाद प्रेरणा व मार्गदर्शन में निशुल्क घुटना रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जयपुर के प्रसिद्ध जाॅइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ देवेन्द्र लखोटिया द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया कि इस शिविर में घुटना और हिप रिप्लेसमेंट स्पोर्ट्स इंजरी (ACL/ PCL) आदि की जांच की गई। शिविर में 34 लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया व 04 मरीजों को घुटनों के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। महासचिव केसवानी ने बताया कि चिन्हित मरीजों के घुटनों के आपरेशन जयपुर में निशुल्क किए जाएंगे। शिविर में डॉ अशोक आहूजा,जमनादास आहूजा, राजकुमार केसवानी,कशिश बोदवानी, धर्म पंजाबी ने सेवाएं दी।
- सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान शौर्य यात्रा में शामिल हुआ। यह यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। सोमनाथस्वाभिमान पर्व आस्था और दृढ़ता का पर्व है। सोमनाथ अनगिनत बलिदानों की स्मृति को संजोए हुए है, जो हमें निरंतर प्रेरित करती है। यह पर्व दिव्यता और सभ्यतागत महानता का भी प्रतीक है। आज के कुछ मुख्य अंश प्रस्तुत हैं1
- आर्मी परेड डे महल रोड जगतपुरा जयपुर1
- संपर्क यात्रा गांव गांव1
- फायरिंग का वीडियो वायरल#मोटरसाइकिल में लगी आग#युवकों पर अवैध हथियार से गोली चलाई#अस्पताल में उपचार#विराटनगर#1
- Post by Manish Singh1
- नगर पेंट का रोड पर यह कचरा फेलया जा रहा है इसे आने जाने वाले लोगों को बहुत बुरी बात आती है इसे इस्माइल बहुत बुरी आ रही है1
- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी करने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा देश भर में किया जा रहा विरोध प्रदर्शन विधायक कार्यालय पर जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन मनरेगा का नाम बदलने को लेकर हुई कॉन्फ्रेंस किशनगढ़बास के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश रोघा ने क्या कहा सुनिए1
- जमवारामगढ़ उपखंड स्थित वामनवाटी गांव में हेलिकॉप्टर की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग,प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,यह लैंडिंग तकनीकी खराबी के कारण हुई। हेलिकॉप्टर चौमूं से भोपाल के लिए उड़ान भर रहा था,हेलिकॉप्टर को अचानक खेत में उतरते देख गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण हेलिकॉप्टर को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रायसर पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार अपने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।1
- जयपुर आर्मी डे की तैयारी महल रोड़ जयपुर1