Shuru
Apke Nagar Ki App…
फर्रुखाबाद कायमगंज व्यूरो रिपोर्ट धूप निकलने से लोगों को मिली राहत किसान भी खेतों में काम करते-दिखे ।
द कहर न्यूज़ एजेंसी
फर्रुखाबाद कायमगंज व्यूरो रिपोर्ट धूप निकलने से लोगों को मिली राहत किसान भी खेतों में काम करते-दिखे ।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- कलान से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज खबर बाजार गई पालतू कुत्तिया की चाकू मारकर हत्या,1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट मेला गांव नगरिया में रासलीला का आयोजन1
- मैनपुरी किशनी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा युवक हुआ घायल ग्रामीण लगाया जाम जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझो जाकर जाम को खुलवाया1
- Post by विक्रम सिंह पत्रकार1
- Post by VIKRAM Singh1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक *श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में श्रीमद् भागवत कथा विश्रामोपरांत,पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन* मैनपुरी। शहर के मोहल्ला गाड़ीवान स्थित श्री भीमसेन मंदिर के पावन धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के विश्रामोपरांत आज अष्टम दिवस में पूर्णाहुति यज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति यज्ञ में सर्वप्रथम कथा यजमान डॉ जितेंद्र सक्सेना एवं श्रीमती नीरजा सक्सेना, पुत्री दिव्या सक्सेना एवं अमन सक्सेना,पुत्री साक्षी सक्सेना एवं पीयूष भटनागर, पुत्र सिद्धार्थ सक्सेना ने प्रख्यात कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा का तिलक लगाकर कर एवं मल्यार्पण कर पूजन किया तत्पश्चात आचार्य डॉ पंकज मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कराते हुए यज्ञ सम्पन्न कराया। कथा व्यास आचार्य डॉ पंकज मिश्रा ने पूर्णाहुति के बाद भगवान की आरती की। इस अवसर पर आयोजक सिद्धार्थ सक्सेना एवं युग, कास्वी, दिव्या सक्सेना,अमन सक्सेना, साक्षी, पियूष भटनागर,अंजना सक्सेना, राजेश सक्सेना, दीपाली, दिव्या सक्सेना, आचार्य चंदन मिश्रा,आचार्य श्री कृष्ण दुबे, डॉ चंद्रमोहन सक्सेना, राजू रंगशाल,आकाश तिवारी,मृदुल कुलश्रेष्ठ, अमित कौशिक, प्रशांत कुलश्रेष्ठ,अल्का,निशा, निहारिका,मधु चौहान,निधि सक्सेना,दीपा,गोरी, सुरभि,विकास सक्सेना, मोहित, स्मृति,सोनेश,सुशील,गौरव, सुनील,अरुण, सोनेश, निशा सक्सेना, क्रांति कुमार सक्सेना,राजेंद्र बाबू, दीपक, मोहित,गौरव,आदित्य सक्सेना, शगुन सक्सेना,मुवार,पायल,ईशान, गौरव,सचिन, नेहा शुक्ला,पूजा, सचिन, कुलदीप आदि के अलावा बड़ी संख्या में भक्तगढ़ मौजूद रहे।1
- मैनपुरी ब्रेकिंग - उर्स ख़्वाजा ग़रीब नवाज के मौके पर नि शुल्क शिवर का आयोजन अलीगढ़ और आगरा की स्वास्थ विभाग की टीम ने लगाया शिवर डाक्टरों ने नेत्र रोगियों का किया नि शुल्क उपचार महिला और पुरुष डाक्टरों ने किया मरीजों का उपचार उपचार के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे नेत्र रोग के मरीज शहर के आगरा रोड पर बड़ी खानकाह में आयोजित हुआ शिविर बाईट - सुमित नागपाल - डाक्टर4
- मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार मोहित गुप्ता ब्यूरो चीफ जनपद मैनपुरी मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है आज सुबह 11 बजे के आसपास मैनपुरी से किशनी जा रही बस ने भांवत गांव में किनारे खड़े अपनी बाइक सवार दो लोग वीरपाल और अर्जुन नाम के ब्यक्ति को टक्कर मार दी घायलों को तुरन्त मैनपुरी जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए डाक्टरों ने सैफई में रेफर कर दिया है और क्या कुछ कहते नजर आए मौके पर लोगों द्वारा यह भी आप सुनिए मैनपुरी से पत्रकार मोहित गुप्ता की रिपोर्ट6
- *वार्ड नं. 10 में सड़क और नाली निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, नगरवासियों में आक्रोश* *अंकित कुमार गुप्ता* *अमर उजाला & शाह टाइम्स संवाददाता* *रुदायन (बदायूं)* 🖊️रुदायन:- नगर पंचायत रुदायन के वार्ड संख्या 10 में सड़क और नाली निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नगरवासियों का आरोप है कि सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की सामग्री डाली जा रही है, जबकि नाली निर्माण में मानक के विपरीत पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी मानकों के अनुसार नाली निर्माण में प्रथम श्रेणी की ईंटों का उपयोग किया जाना चाहिए, लेकिन यहां पीली और कमजोर ईंटें लगाई जा रही हैं, जिससे नाली की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों को आशंका है कि यह निर्माण कार्य अधिक समय तक टिकाऊ नहीं रहेगा और कुछ ही समय में क्षतिग्रस्त हो सकता है। नगरवासियों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि आंख मूंदे बैठे हैं। घटिया निर्माण के कारण जहां सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है, वहीं आने वाले समय में जलभराव और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। वार्डवासियों ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने, निर्माण कार्य की गुणवत्ता की तकनीकी जांच कराने तथा दोषी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।4