*केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बेमिसाल,विधायिका अलका अर्कवंशी* *जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाएं, उपजिलाधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव,ई.ओ विजेता गुप्ता* *संडीला/हरदोई* संडीला तहसील सभागार में किये गऐ कार्यक्रम में सेवा,सुरक्षा वसुशासन की नीति के केन्द्र सरकार के दस वर्ष एवं प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधान सभा 161 संडीला विधायिका अल्का अर्कवंशी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश में पहली तहसील बनी जिसने 1 लाख रजिस्ट्रेशन सबसे कम समय में पार किया। और जिसमे PM किसान बेनिफिसिरी में 171198 और 115588 रजिस्ट्रेसन कम्पलीट है।जो 67.52% है। इस पर विधायिका ने तहसील संडीला की प्रसंशा की।उसके बाद विधायिका,उपजिलाधिकारी,अधिशासी अधिकारी द्वारा पी0 एम0 स्वनिधि के 20 रेहड़ी दुकानदारों को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी 20 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित करने का कार्य सम्पन्न किया गया। उसके उपरान्त तहसील के लेखपालों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी डॉoअरुणिमा श्रीवास्तव,ईओ विजेता गुप्ता न0पा0प0 संडीला,तहसीलदार आकांक्षा जोशी,नायब तहसीलदार देवानंद,विकास खंड अधिकारी प्रतिमा शर्मा व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
*केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बेमिसाल,विधायिका अलका अर्कवंशी* *जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाएं, उपजिलाधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव,ई.ओ विजेता गुप्ता* *संडीला/हरदोई* संडीला तहसील सभागार में किये गऐ कार्यक्रम में सेवा,सुरक्षा वसुशासन की नीति के केन्द्र सरकार के दस वर्ष एवं प्रदेश सरकार
के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधान सभा 161 संडीला विधायिका अल्का अर्कवंशी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश में पहली तहसील बनी जिसने 1 लाख रजिस्ट्रेशन सबसे कम समय में पार किया। और जिसमे PM किसान बेनिफिसिरी में 171198 और 115588
रजिस्ट्रेसन कम्पलीट है।जो 67.52% है। इस पर विधायिका ने तहसील संडीला की प्रसंशा की।उसके बाद विधायिका,उपजिलाधिकारी,अधिशासी अधिकारी द्वारा पी0 एम0 स्वनिधि के 20 रेहड़ी दुकानदारों को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी 20 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित करने का कार्य सम्पन्न
किया गया। उसके उपरान्त तहसील के लेखपालों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी डॉoअरुणिमा श्रीवास्तव,ईओ विजेता गुप्ता न0पा0प0 संडीला,तहसीलदार आकांक्षा जोशी,नायब तहसीलदार देवानंद,विकास खंड अधिकारी प्रतिमा शर्मा व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
- sandila store up061
- संडीला की जामा मस्जिद1
- ambedkar park sandila1
- Sandila vilogs1
- फ्रेंड्स आज हम गए थे संडीला हॉस्पिटल 🙏1
- संडीला में बाइक सवार पति पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल संडीला सीएससी में भर्ती1
- आजाद समाजपार्टी के द्वारा संडीला में महरौली सभी लोग उपस्थितहो भीमराव अंबेडकर की जयंती मैं शामिल हूं1
- हापुड़ ।संडीला में युवक ने की आत्महत्या ।1