Shuru
Apke Nagar Ki App…
विकास खंड रमियाबेहड़ ग्राम पंचायत सुजई कूंडा के प्रधान प्रतिनिधि से विकास कार्य पर चर्चा हुई उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का ब्यौरा दिया
Lakhimpur khiri dastak
विकास खंड रमियाबेहड़ ग्राम पंचायत सुजई कूंडा के प्रधान प्रतिनिधि से विकास कार्य पर चर्चा हुई उन्होंने अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का ब्यौरा दिया
More news from Lakhimpur Kheri and nearby areas
- लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के दानपुर गांव में शव लटका मिला, दानपुर गांव उस वक्त सनसनी फैल जा गांव के ग्रामीण लोग सोच के लिए खेत जाते हुए देखा कि आम के पेड़ में उनके गांव का ही एक शव लटका देखा1
- विकासखंड निघासन के ग्राम पंचायत मुड़ा बुजुर्ग के कामतानगर में यहां निषाद पार्टी के जिला महासचिव और जिला सह संयोजक जी खास बात चीत..........1
- गोला गोकर्णनाथ खीरी।तहसील गोला के अंतर्गत थाना भीरा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत एनसीसी कंपनी के यार्ड इंचार्ज ने पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ गटक लिया। युवक का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल बिजुआ पीएचसी ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है अचानक लापता होने से मचा था हड़कंप जानकारी के अनुसार, भीरा थाना क्षेत्र में जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट में एनसीसी कंपनी के यार्ड इंचार्ज के रूप में तैनात युवक अचानक लापता हो गया था। इंचार्ज के रहस्यमयी तरीके से गायब होने के बाद कंपनी के अधिकारियों और परिजनों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल भीरा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की थी।युवक का आरोप: थाने के भीतर हुई पिटाई घटना में नया मोड़ तब आया जब युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान दिए गए बयान में युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि भीरा थाने के हल्का नंबर एक के तीन पुलिसकर्मियों ने उसे थाने लाकर उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस की इस प्रताड़ना और अपमान से आहत होकर उसने थाने के अंदर ही जहर खा लिया।पुलिस ने आरोपों को नकारा, जांच जारी वहीं दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवक ने जहर थाने में नहीं बल्कि कहीं और खाया था और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के अनुसार युवक हिरासत में नहीं था। हालांकि, युवक के गंभीर आरोपों और इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद से एनसीसी कंपनी के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है उच्चाधिकारियों द्वारा मामले की जांच की बात कही जा रही है।1
- Post by सुभाष चंद्र जिला लखीमपुर खीरी1
- बाम्बई से बोलत बानी मनोज तिवारी के गाने से हुआ वायरल ये लडका एक्टगी देख कर हैरान हो जाएगे😃😃😃❤️❤️❤️😐😐😐1
- लाइक कमेंट शेयर करो ईद को फॉलो करो वीडियो अच्छा लगे तो 🙏❤️1
- लखीमपुर खीरी थाना पलिया पुलिस द्वारा, 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद कर अभियुक्त संजय उर्फ मक्खन सिंह पुत्र तेजीलाल को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष पलिया के नेतृत्व में आज दिनांक 15.01.2026 को थाना पलिया पुलिस द्वारा, कुल 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद करके अभियुक्त संजय उर्फ मक्खन सिंह पुत्र तेजीलाल निवासी मो0 रंगरेजान द्वितीय कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी, उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पलिया पर मु0अ0सं0 0016/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* संजय उर्फ मक्खन सिंह पुत्र तेजीलाल निवासी मो0 रंगरेजान द्वितीय कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी, उम्र करीब 30 वर्ष *बरामदगी का विवरणः-* 1. 22 ग्राम ब्राउन शुगर(स्मैक) – कीमत लगभग 60,000/- रुपये । 2. बिक्री के 1500/- रुपया भारतीय मुद्रा । 3. बिक्री के 1600/- रुपया नेपाली मुद्रा । 4. एक अदद मोबाइल फोन की-पैड ।1
- Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में अवैध रिवॉल्वर से युवक ने खुद को मारी गोली हुई मौत!! दोस्त के रूम में रह रहे युवक ने की गोली मारकर की आत्महत्या!! UPSI की तैयारी कर रहे दिव्यांशु सिंह के कमरे में हुई सुसाइड की घटना!! यूपी जौनपुर निवासी 35 वर्षीय प्रद्युमन पाठक ने गोली मारकर की आत्महत्या!! मौके पर DCP ने खुद घटनास्थल का किया निरीक्षण!! फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जुटा रही साक्ष्य!! पुलिस ने मौके से अवैध रिवॉल्वर किया बरामद रूम पार्टनर नहीं दे पा रहा सही जवाब!! लखनऊ के थाना विकास नगर क्षेत्र स्थित सेक्टर N-1 SS/95 मकान की घटना!! #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports1
- इस देश में बेटियों के साथ से बदतमीजी करेंगे तो इस देश में बेटी क्यों जी पाएंगे कि नहीं यह वीडियो में साफ हो साफ दिख रहा है की इमेज दरिंदी लोग बेटियों के साथ ऐसी बदतमीजी कर रहे हैं कि वह चीखती चिल्लाती है उसके उसकी मदद कोई नहीं करता है हमारे उत्तर प्रदेश सरकार से यही गुजारिश है कि यह वीडियो उनके पास तालुका पहुंचाया जाए जो यह दरिंदों को सजा दिया जाए देखते हैं जनता कितनी सपोर्ट करती है रिपोर्टर उत्तर प्रदेश1