Shuru
Apke Nagar Ki App…
KRISHNA MUKHIYA
More news from Bihar and nearby areas
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोड़ के पास एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की पहचान बिशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया खास गांव निवासी पुनीता देवी के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि मृतिका के पति शहर के बंजारी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है। मृतका उनको खाना देकर अपने किराए के मकान पर लौट रही थी। इस दौरान मंगलवार की रात हजियापुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर महिला की पहचान करने में जुटी हुई थी। इस दौरान महिला के परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर उसकी पहचान किए...1
- hello friends kese ho1
- युवक की हत्या मामले में एक हिरासत में। घर पसरा मातम। ---- आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख आगजनी कर किया जाम। फोटो जगदीशपुर: थाना क्षेत्र के बरदाहां पंचायत के घोठा टोला गांव में सोमवार की देर शाम दो पक्षों में रूपये की लेन देन को लेकर बीस वर्षीय युवक विजय साह पिता विश्वनाथ साह,की हत्या मामले में ग्रामीण आक्रोशित होकर आगजनी कर शव को सड़क पर रखकर एन एच को जाम कर दिया है।परिजन राजेश कुमार, राजकुमार सोनी,आकास कुमार,मंजीत कुमार आदि ने बताया कि जब तक प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहेंगे। सड़क जाम की सुचना पर पहुंची जगदीशपुर व नौतन पुलिस के काफी मशक्कत के बाद भी लोग जाम हटाने पर राजी नहीं हो रहे थे।तथा वरीय अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे।सुचना पर पहुंचे एसडीपीओ टु रजनीश कांत प्रियदर्शी ने ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर शांत कराया।तथा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।इस बीच करीब तीन घंटे तक सड़क पर यातायात ठप रहा। जगदीशपुर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी चला रही है। फिलहाल सभी आरोपी घर छोड़ फरार है।वहीं इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। कि रिपोर्ट नीरज राज1
- वाराणसी–लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन का अंदरूनी नज़ारा | अमेठी के पास का लाइव सीन 🚆 UP के अमेठी के पास दौड़ रही Varanasi–Lucknow Intercity Train के अंदर का असली माहौल 👀 यात्रियों की भीड़, सफ़र का अनुभव और ट्रेन के अंदर का रियल व्यू — सब कुछ इस वीडियो में। अगर आप भी रोज़ ट्रेन से सफ़र करते हैं या रेलवे वीडियो पसंद करते हैं, तो यह Reel ज़रूर देखें 🔥 #VaranasiLucknowIntercity #Amethi #UPTrains #IndianRailways #TrainJourney #IntercityExpress #RailwayLife #UPNews #TravelReels #TrainReel1
- आज भी लोग सवाल कर रहे हैं— कौन है आशुतोष कुमार और कौन है आलोक कुमार? और भाजपा के लिए उनकी क्या भूमिका रही है? और भाजपा की भूमिका उनके लिए कितनी रही?? आलोक कुमार वही हैं, जिन्होंने आख़िरी बार भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए ही भाषण दिए थे— पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर, हरसिद्धि और केसरिया विधानसभा क्षेत्र में। आशुतोष कुमार, आलोक कुमार के बड़े भाई हैं, जिन्हें भाजपा ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान फायर ब्रांड नेता के रूप में आगे रखा। कभी रवि किशन, कभी मनोज तिवारी, कभी विजय सिंह, कभी सम्राट चौधरी, कभी गिरिराज सिंह, कभी ललन सिंह, कभी बाबूलाल शौर्य के मंच से— आशुतोष कुमार पूरे चुनाव भर भाजपा के लिए प्रचार करते रहे। आज आलोक कुमार की हत्या हो चुकी है, और आशुतोष कुमार लाचार खड़े हैं— जबकि भाजपा की सरकार बिहार में भी है और केंद्र में भी। तो सवाल सीधा है— 👉 न्याय क्यों नहीं मिल पा रहा? 👉 और आखिर न्याय करेगा कौन? पूरा वीडियो देखें और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। जय सियाराम। #JusticeForAlokKumar #आलोक_कुमार_को_न्याय #AshutoshKumar #पूर्वी_चंपारण #कल्याणपुर #हरसिद्धि #केसरिया #भाजपा_स्टार_प्रचारक #रवि_किशन #मनोज_तिवारी #सम्राट_चौधरी #गिरिराज_सिंह #ललन_सिंह #बाबूलाल_शौर्य #बिहार_राजनीति #चुनावी_हकीकत #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Abodh Kumar1
- BJP नेता की बीच सड़क पर हाथापाई- गुंडई का वीडियो वायरल है..! यूपी के अम्बेडकर नगर में दिनदहाड़े सरेराह कॉलर पकड़कर गाली - गलौज और धमकी देने वाले नेता की दबंगई देखिए...! आरोपी भाजपा युवा मोर्चा का नेता है..! मामला जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है.. आरोप है कि दबंग नेता जी को करोड़ों की जमीन लाखों में चाहिए इसलिए सामने वाले को धमका रहे हैं।1
- पलायन पर बिहार के दूसरे नेता और पीके की सोच में फर्क समझिए!!1
- *महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2025 से 08 मार्च 2026 तक बाल विवाह को समाप्त कराने बालिकाओं एवं महिलाओं के बीच शिक्षा, कौशल, उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु चलाया जा रहा है विशेष जागरूकता अभियान।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) किशनगंज 24 दिसंबर 2025 किशनगंज:-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2025 से 08 मार्च 2026 तक बाल विवाह को समाप्त कराने बालिकाओं एवं महिलाओं के बीच शिक्षा, कौशल, उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु पूरे देश में 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उक्त के आलोक में किशनगंज ज़िले में 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान चलाने हेतु चरणबद्ध रूप से कार्ययोजना जिला पदाधिकारी महोदय, किशनगंज के द्वारा बनाया गया है। बाल विवाह जैसे कुरीतियों को समाप्त करने हेतु किशनगंज ज़िले के सभी उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम चलायी जा रही है। जिला पदाधिकारी, किशनगंज ने बताया कि हमारे देश में लड़कियों के लिए विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़कों के लिए 21 वर्ष निर्धारित है। इसके बावजूद आज भी हमारे समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथा देखने को मिलती है। बाल विवाह बच्चों के बचपन, शिक्षा और सपनों को छीन लेता है। विशेषकर लड़कियों के लिए यह बहुत ही घातक सिद्ध होता है। कम उम्र में विवाह से उनका शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ बढ़ती हैं और वे अपने अधिकारों से वंचित रह जाती हैं। बाल विवाह का मुख्य कारण अशिक्षा, गरीबी, सामाजिक दबाव और पुरानी परंपराएँ हैं। लेकिन हमें यह समझना होगा कि परंपराएँ वही अच्छी होती हैं जो समाज को आगे बढ़ाएँ, न कि उसे पीछे धकेलें।भारत सरकार ने बाल विवाह को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए हैं, फिर भी जब तक समाज जागरूक नहीं होगा, तब तक इस कुप्रथा को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सकता।हम सभी का कर्तव्य है कि हम बाल विवाह के खिलाफ आवाज़ उठाएँ, बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाएँ और अपने आसपास होने वाले बाल विवाह को रोकने में सहयोग करें। आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम न केवल स्वयं बाल विवाह का विरोध करेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करेंगे।3