Shuru
Apke Nagar Ki App…
संदिग्ध अवस्था में रोड पर पड़ा मिला युवक का शव मामला जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र का
आशीष कुमार AK NEWS INDIA 24
संदिग्ध अवस्था में रोड पर पड़ा मिला युवक का शव मामला जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र का
- User4665Lahar, Bhind👏on 10 October
- User4665Lahar, Bhind👏on 10 October
- User9506Jalaun, Uttar Pradesh👏on 9 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 8 October
More news from Jalaun and nearby areas
- Post by Journalists1
- *ओवरलोड ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की उठी मांग, परिवहन विभाग से हस्तक्षेप की अपील* बकेवर/इटावा। *▶️बकेवर–लखना रोड से बमदबीया होते हुए चन्दपुरा मार्ग पर भोगनीपुर नहर की सिल्ट के नाम पर सैकड़ों ओवरलोड ट्रैक्टरों का संचालन किया जा रहा है। प्लॉट भराई के लिए लगातार हो रहे इस आवागमन से सड़क बुरी तरह उखड़ गई है और आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।* *▶️स्थानीय नागरिकों और ग्रामीणों ने इस मामले में परिवहन विभाग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षमता से अधिक लोड लेकर चल रहे ट्रैक्टर न केवल सड़क को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ा रहे हैं। इसके बावजूद अब तक ओवरलोडिंग के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।*,,,,,,,,,,,,,,,,, *👍ग्रामीणों ने मांग की है कि परिवहन विभाग द्वारा मौके पर जांच कराई जाए, ओवरलोड ट्रैक्टरों के चालान किए जाएं, सिल्ट ढुलाई के नाम पर चल रहे वाहनों के दस्तावेजों की जांच हो और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराकर आवागमन को सुरक्षित बनाया जाए। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद1
- जालौन जालौन में अय्याशी के अड्डे बने होटल अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस टीम ने होटलों में पुलिस ने मारी रेड 2 होटलों में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, पुलिस को देख मौके से फरार हुईं युवक युवतियां, वीडियो आया सामने छापेमारी के दौरान 2 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की शुरू नाबालिक लडक़ी के परिजनों की शिकायत पर होटल में छापेमारी करने पहुँची थी पुलिस नाबालिक लड़की को परिजनों ने पुलिस की मदद से युवती को रंगे हाथ पकड़ा कोंच कोतवाली क्षेत्र में होटल कान्हा इन और होटल अभिलाषा में हुई छापेमारी4
- बुर्का न पहनने की वजह से एक पति ने अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी और तीनों को अपने ही आंगन में दफना दिया। शामली के कांधला की यह घटना बताती है कि झूठी शान इंसान को हैवान बना देती है। कथित इज़्ज़त के नाम पर खून बहाया गया। एक हफ्ते बाद राज़ खुला तो पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।1
- Jay maa kali 🙏🚩1
- यूपी कानपुर देहात पुखरायां में हुआ बड़ा कार हादसा। कार सवार दो लोगो की मौत।1
- दाल चावल से ही काम चलाना पड़ेगा भाई मुर्गी का चक्कर छोड़ दो#🤣 जैसा स्वाद है लेते रहो#साथ में हंसते मुस्कुराते रहा करो भाई1
- भीषण ठंड और कोहरे में ताखा तहसील पर किसानों का आंदोलन जारी इटावा ताखा तहसील में किसानों का आंदोलन तीसरे दिन भीषण ठंड और कोहरे के बावजूद जारी है। सैकड़ों किसान अपनी जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरना स्थल पर डटे हुए हैं। राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री एवं प्रांतीय महामंत्री, इटावा किसान सभा के मुकुट सिंह ने जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ला से मुलाकात कर किसानों के स्वास्थ्य और जनहित के मुद्दों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि: स्वास्थ्य व्यवस्था खस्ताहाल है – पीएचसी सराईनावर में डॉक्टर और स्टाफ अनुपस्थित रहते हैं, वहीं सुतियानी का 100 शैया अस्पताल वर्षों से तैयार होने के बावजूद चालू नहीं हो पाया। शिक्षा और बुनियादी ढांचे की मांगें – 11 वर्षों से तैयार आईटीआई में पढ़ाई शुरू नहीं हुई है। एक्सप्रेसवे पर कट और रोडवेज संचालन की मांग भी उठाई गई। - जनसमस्याएं – भूमि हड़पने पर रोक, जबरिया स्मार्ट मीटर न लगाने, ताखा तहसील में अनाज मंडी की स्थापना और सरकारी केंद्रों पर धान खरीद जैसी मांगें आंदोलन का हिस्सा हैं। डीएम को ज्ञापन देने के दौरान सीटू के प्रांतीय नेता अमर सिंह शाक्य, माकपा के वरिष्ठ नेता प्रेमशंकर यादव और नौजवान सभा के जिलामंत्री मोनू यादव भी मौजूद रहे। धरना स्थल पर किसान नेता नाथूराम यादव, जिलाध्यक्ष रामबृजेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विश्राम सिंह, अजीत प्रताप सिंह, शिववचन (बच्चू), सतेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों किसान आंदोलन में सक्रिय हैं। यद्यपि ठंड और जुकाम की शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन किसानों का उत्साह कम नहीं हुआ है। धरना स्थल पर लंगर की व्यवस्था लगातार जारी है, जिससे आंदोलनकारियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1