Shuru
Apke Nagar Ki App…
*🇦🇫💔 क्रिकेट के मैदान से शहादत तक* *पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों—कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून—की दर्दनाक मौत हो गई।* *ये खिलाड़ी पक्तिका प्रांत में एक फ्रेंडली मैच खेलकर लौटे ही थे, जब रिहायशी इलाके पर हमला हुआ।* *सीजफायर के बावजूद यह हमला हुआ, जिसमें कुल 8 लोगों की जान गई।* *🎖️ अफगान क्रिकेट बोर्ड ने इस त्रासदी के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली ट्राई-सीरीज़ से नाम वापस ले लिया है।* *यह सिर्फ एक हमला नहीं, खेल और इंसानियत पर गहरा आघात है।*
गजेन्द्र कुमार सिंह
*🇦🇫💔 क्रिकेट के मैदान से शहादत तक* *पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों—कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून—की दर्दनाक मौत हो गई।* *ये खिलाड़ी पक्तिका प्रांत में एक फ्रेंडली मैच खेलकर लौटे ही थे, जब रिहायशी इलाके पर हमला हुआ।* *सीजफायर के बावजूद यह हमला हुआ, जिसमें कुल 8 लोगों की जान गई।* *🎖️ अफगान क्रिकेट बोर्ड ने इस त्रासदी के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली ट्राई-सीरीज़ से नाम वापस ले लिया है।* *यह सिर्फ एक हमला नहीं, खेल और इंसानियत पर गहरा आघात है।*
More news from Varanasi and nearby areas
- *_🛑शिमला में एक टीचर अस्पताल में भर्ती हुआ_* *भर्ती करने वाले डॉक्टर की ड्यूटी खत्म होने के बाद आए नए डॉक्टर ने नए निर्देश दिए* *टीचर पिछले डॉक्टर के निर्देश मान रहा था* *फिर डॉक्टर और टीचर ने आपस में निपटारा कर लिया🤓*1
- भदोही : फतुपुर गांव के पास संदिग्ध हादसा, समय को लेकर सवाल, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका भदोही थाना क्षेत्र अंतर्गत फतुपुर गांव के समीप हुए हादसे में मर्चेंट नेवी कर्मी शुभम सोनी उर्फ सोनू की मौत के मामले में परिजनों ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि शुभम शाम करीब 7:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, जबकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हादसा भदोही थाना क्षेत्र में करीब आज मंगलवार सुबह 4:00 बजे होना बताया जा रहा है। ऐसे में समय को लेकर परिजनों ने गंभीर विरोधाभास बताते हुए मामले को संदिग्ध करार दिया है। परिजनों का आरोप है कि यह सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। उनका कहना है कि जिस वाहन से शुभम यात्रा कर रहे थे, उसमें से पानी की बोतल, नमकीन व अन्य खाने-पीने की चीजें बरामद हुई हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े हर बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है, जिसमें हादसे का समय, वाहन की गतिविधि, यात्रियों की भूमिका और बरामद सामान सभी शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और वाहन की फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।3
- पूर्वजों की तलाश में नीदरलैंड से चौबेपुर पहुंचा परिवार, 116 साल पुराने दस्तावेज बने सहारा1
- नगर पंचायत घोसिया, भदोही इन दिनों तेज़ी से हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा में है। नगर के लगभग सभी वार्डों में सड़क, नाली, सीसी रोड, पाइपलाइन, सीवर व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष बेबी एबरार, अध्यक्ष पति अबरार अली एवं ईओ डॉ. अनुपम सिंह के नेतृत्व में घोसिया नगर को स्वच्छ, सुगम और विकसित शहर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीते ढाई वर्षों में कराए गए विकास कार्यों से नगरवासियों को बड़ी राहत मिली है और ज़मीनी स्तर पर बदलाव साफ दिखाई दे रहा है। देखिए पूरी रिपोर्ट। 📍 स्थान : घोसिया, भदोही 🎙 रिपोर्ट : फारूक जाफरी1
- बनारस में नया ट्रैफिक प्लान लागू; रामनगर पुल,राजघाट पुल बड़े और भारी वाहनों के लिए बंद, सिर्फ टू-व्हीलर को मिलेगी एंट्री वाराणसी: बनारस में नया ट्रैफिक प्लान आज यानी शनिवार से लागू कर दिया गया है. इसके तहत राजघाट पुल भारी और बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. सिर्फ टू-व्हीलर ही पुल पर जा सकेंगे. चार पहिया गाड़ियों के साथ ही आटो समेत अन्य गाड़ियों को पूर्णतया बंद कर दिया गया है. दरअसल, राजघाट के पुल के जरिए शहर में आने वाले वाहनों के चलते दोनों छोर पर भीषण जाम लगने लगा है, जिसको देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने नया प्लान लागू किया है. ये कवायद पुल की मरम्मत के लिए की गई है. बनारस में राजघाट पुल अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह गंगा नदी के ऊपर अंग्रेजों के समय का बना हुआ है. यह बनारस को बिहार से कनेक्ट करने का सबसे पुराना और बेहतरीन रास्ता है. राजघाट पुल पर शनिवार से तीन और चार पहिया वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है.सिर्फ पैदल और दो पहिया वाहन चालकों को ही इधर से जाने की अनुमति दी गई है. सुबह 9:00 से 10:00 और दोपहर डेढ़ से 2:30 बजे तक एक-एक घंटे से स्कूल के वाहनों को जाने की छूट दी जाएगी. एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को ही ट्रायल किया गया था. ट्रायल के तौर पर व्यवस्थाओं को जांच कर कैंट पड़ाव मार्ग पर मालवीय पुल जिसे राजघाट के पुल के नाम से जाना जाता है, उस पर डायवर्जन लागू किया गया है.एडीसीपी का कहना है कि ड्रेनेज स्पॉट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के कार्य के कारण यातायात को डायवर्ट किया गया है. यह डायवर्जन 20 दिसंबर से 13 जनवरी तक लागू रहेगा. राजघाट और सामने के पुल से सवारी वाहन, हल्के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. राजघाट पुल से दोपहिया वाहनों और एक-एक घंटे के लिए स्कूली वाहनों को ही निकाला जाएगा. बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर चौराहे और मालवीय चौराहे पर अधिक दबाव होने के कारण विश्व सुंदरी पुल डाफी टोल प्लाजा के बीच अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाया जाएगा, ताकि जाम न लगे. पुल पर मरम्मत के दौरान चंदौली से वाराणसी की तरफ आने वाले हल्के व भारी माल वाहनों व बस को रामनगर चौराहे से टेंगरा मोड़ विश्व सुंदरी पुल डाफी टोल प्लाजा होते हुए मोहन सराय व चंदौली रिंग रोड होते हुए वाराणसी में भेजा जाएगा. यदि किसी को कोई दिक्कत है तो हेल्पलाइन नंबर 7317202020 पर संपर्क कर सकता है.1
- जिला कचहरी मिर्जापुर में वोटिंग संपन्न हुई सभी प्रत्याशियों को बहुत बहुत बधाई एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं सभी प्रत्याशियों को मेरी तरफ से एडवोकेट प्रशांत मिश्रा3
- हाई कोर्ट ने स्तन छूने सलवार का नाडा खोलने को को नहीं माना बलात्कार की कोशिश, फ़ैसले पर उठ रहे सवाल आपका क्या है कहना कमेंट में अपनी राय जरूर दर्ज कराए।1
- *शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन करके उनकी सरकार गिराने वाला एक और भारत विरोधी जमूरा मोहम्मद मोतालेब सिकदर को अज्ञात बंदूक धारी ने गोली मार दी*💥 दो गोली उसकी खोपड़ी को आर पार होकर निकल गई तीसरी गोली उसके दिमाग में फंसी है बहुत गंभीर क्रिटिकल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है *वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था*1