Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजू काँकोरिया खण्डार
More news from Sawai Madhopur and nearby areas
- जनपद मुरादाबाद निवासी दिक्षा भारद्वाज ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिन्होंने बताया कि रविवार की रात वह अपने पति अक्षय श्रीवास्तव और बच्चों के साथ मुरादाबाद से मेरठ जा रही थीं। हाईवे 9 पर गांव अल्लाबख्शपुर के निकट टोल प्लाजा पर यातायात धीमा होने के कारण वाहन रूक-रूक कर चल रहे थे। उनकी कार के बराबर में चल रही दूसरी कार सवार युवक बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश कर उन्हें परेशान कर रहे थे। उनके पति अक्षय ने युवकों को आराम से चलने को कहा। इससे गुस्साए आरोपियों ने फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया। जिसके बाद सात-आठ युवकों ने उनकी कार लोहे की रॉड व अन्य हथियारों से क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपियों ने कार के शीशे तोड़ दिए। इसके अलावा उन पर और पति पर भी हमला करने की कोशिश की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।1
- कोटा, 303 वे दिन भी बकाया वेतन भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना बिना किसी नतीजे के जिला कलेक्ट्रेट कोटा के सामने जारी रहा. धरने मे 11 महीनो से सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूरों के साथ सीटू के कार्यकर्ता डटे हुए है लगातार धरने के समर्थन मे आमजनता काकारवा जुड़ता जा रहा है। आज धरने को का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह, का. पुष्पा खींची, का. कालीचरण सोनी, का. हनुमान सिँह, का. अली मोहम्मद,, का सतीश चंद त्रिवेदी, का. गोपाल शर्मा, का. केदार जोशी, का. लटूरलाल, सहित कई मजदूर नेताओं ने सम्बोधित किया ओर सभी ने नारेबाजी करतेहुए प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द सरकार से तमाम जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान कराया जाये अन्यथा धरने को उग्र करने का काम करेंगे। का. महावीर प्रसाद ने धरने पर मजदूरों की उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की आज बुधवार को 303 के दिन के धरने मे यूनियन के रजिस्टर मे 630 मजदूरों नेअपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिसमे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए भी लगातार शामिल हो रही है। धरने का संचालन का. अशोकसिंह ने किया3
- राजस्थान पेंशन समाज उप शाखा लालसोट द्वारा दिनांक आज नेहरू गार्डन में उप शाखा के अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में पेंशनरों के आदर्श डी एस नकारा जी के जन्मदिवस पर पेंशन दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर समाज के संरक्षक सोहन पाल मरमट द्वारा उनके बारे में जानकारी दी गई उप शाखा के महामंत्री विमलेश मिश्रा ने बताया कि डी एस नकारा जी ने संघर्ष करके सर्वोच्च न्यायालय के के प्रमुख जस्टिस व्हाई वी चंद्रचूड़ जी द्वारा ऐतिहासिक निर्णय 17 दिसंबर 1982 को दिया गया इसी कारण प्रतिवर्ष पेंशन दिवस के रूप में मनाया जाता है उनके द्वारा पेंशनर्स के सम्मान एवं उनके ही तो हेतु किए गए अथक प्रयास आज भी पेंशनर्स के इतिहास में स्मरणीय है ऐसे महापुरुष तथा पेंशनर्सके आत्म सम्मान के संस्थापक श्री डी एस नकारा जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आज पेंशनर्स दिवस मनाया जाता है कार्यक्रम में सभी पेंशनरों का स्वागत किया गया उप शाखा के अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी ने बताया कि जिनके जीवित प्रमाण पत्र अभी तक नहीं दिए हैं वह अविलंब 31 जनवरी तक अवश्य दे दे नहीं देने पर उनकी पेंशन बंद हो सकती है 2 मिनट का मोन रखकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी गई मीटिंग में अध्यक्ष सुरेश त्रिवेदी महामंत्री विमलेश मिश्रा सोहन पाल मरमट कन्हैया लाल शर्मा मान प्रकाश बेरवा जोहरी लाल पहाड़िया बाबूलाल बैरवा कैलाश चंद्र गुप्ता गिर्राज प्रसाद गुप्ता कैलाश चंद्र बेनीवाल नंदकिशोर शर्मा रमेश चंद्र शर्मा नाथूलाल माली महेश उपाध्याय प्रभु लाल महावर कमलेश कुमारगौतम रामावतार मीना रामकरण मीणा विजेंद्र जैन मैनुद्दीन खान रघु शर्मा श्याम सुंदर शर्मा श्यवम प्रकाश शर्मा विनोद कुमार शर्मा शास्त्री कमरुद्दीन खान महेश नापित मोहनलाल शर्मा ओम प्रकाश अल्युरिया रामगोपाल नापित सूरजमल सैनी ललित कुमार चतुर्वेदी बनवारी लाल शर्मा दिनेश चंद्र शर्मा तलाव गांव आदि सदस्य गण उपस्थित रहे3
- दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र की कुंडल तहसील के ग्राम पंचायत बडोली में बुधवार को ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि 24 फीट चौड़े रास्ते को संकरा कर केवल 10 फीट का बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर दीवारें बनाई जा रही हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होगी। उनका यह भी कहना है कि बडोली स्टैंड से खैरला की ढाणी तक जाने वाला 1 किलोमीटर लंबा यह रास्ता, जिसमें से आधा किलोमीटर नीचे होने के कारण अक्सर पानी भर जाता है। इस स्थिति में संकरा रास्ता ग्रामीणों के लिए और भी समस्या पैदा करेगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने विशेष रूप से अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना 24 फीट चौड़ा रास्ता वापस चाहिए, क्योंकि छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होगी। एक महिला ने यह भी बताया कि उन्हें नाले के बीच से रास्ता नहीं चाहिए, बल्कि एक तरफ रास्ता और दूसरी तरफ नाला होना चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर चौड़े रास्ते को संकरा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे दौसा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर उगंती देवी, चंदों देवी, आशा देवी, कैला देवी, रसेल देवी, राजनती देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।2
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। जिला कांग्रेस पार्टी ने आज कोटा शहर में ओर कलेक्ट्री में जंगी प्रदर्शन किया। कांग्रेस की संसदीय दल की नेता और प्रतिपक्ष के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी द्वारा राहत दिए जाने पर यह प्रदर्शन किया गया ।और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। प्रदेश महासचिव अमित धारीवाल शहर जिला अध्यक्ष राखी गौतम और ग्रामीण अध्यक्ष भानु प्रताप के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।1
- #polution दिल्ली की जहरीली हवा पर पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल...1
- कोटा के किशोरपुरा में आस्था का चमत्कार! दो पेड़ों के बीच प्रकट हुए ‘जड़ के बालाजी’, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु1
- जनपद मुरादाबाद निवासी दिक्षा भारद्वाज ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिन्होंने बताया कि रविवार की रात वह अपने पति अक्षय श्रीवास्तव और बच्चों के साथ मुरादाबाद से मेरठ जा रही थीं। हाईवे 9 पर गांव अल्लाबख्शपुर के निकट टोल प्लाजा पर यातायात धीमा होने के कारण वाहन रूक-रूक कर चल रहे थे। उनकी कार के बराबर में चल रही दूसरी कार सवार युवक बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश कर उन्हें परेशान कर रहे थे। उनके पति अक्षय ने युवकों को आराम से चलने को कहा। इससे गुस्साए आरोपियों ने फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया। जिसके बाद सात-आठ युवकों ने उनकी कार लोहे की रॉड व अन्य हथियारों से क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपियों ने कार के शीशे तोड़ दिए। इसके अलावा उन पर और पति पर भी हमला करने की कोशिश की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।1