Shuru
Apke Nagar Ki App…
Lakhnadon makarjhir daru band
ES
Emrat Singh Rajpoot
Lakhnadon makarjhir daru band
More news from Seoni and nearby areas
- मोदी जी हैं तो मुमकिन है की लंबी लिस्ट यह सब मुमकिन करके दिखाया मोदी जी ने1
- गीता जयंती पर सिवनी कलेक्टर1
- साईंखेड़ा में साप्ताहिक बाजार की व्यवस्था ठप, भारी वाहनों से बढ़ा संकट स्टेट हाईवे-44 पर दौड़ते डंपर–हाईवा बने दुर्घटना का कारण, धूल और अव्यवस्था से जनता त्रस्त साईंखेड़ा। नगर परिषद साईंखेड़ा के गठन के बाद भी आज तक यहां साप्ताहिक बाजार की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई है। नगर के मध्य स्थित अनुपयोगी कृषि उपज मंडी को बाजार के लिए उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण यह सुविधा अब भी अधूरी है। वर्षों से लंबित यह मुद्दा स्थानीय नागरिकों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। नगर के हृदय स्थल से होकर गुजरने वाला स्टेट हाईवे-44 साप्ताहिक बाजार क्षेत्र को चीरता हुआ निकलता है, जिस पर प्रतिदिन गन्ना ट्रॉलियां, एनटीपीसी के भारी वाहन, रेत से भरे हाईवा और बड़े ट्रक तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। इन वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही ने मार्ग को दुर्घटनाओं का केंद्र बना दिया है। कई लोग इस सड़क पर अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। फिर भी किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। धूल के गुबार में घुट रही सांसें भारी वाहनों की रफ्तार से बाजार क्षेत्र में उठने वाली धूल का स्तर चिंताजनक है। लोगों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । दुकानों पर धूल की मोटी परत जम जाती है बच्चों, बुजुर्गों में सर्दी, जुकाम व एलर्जी की शिकायतें कई बार बड़े डंपर गुजरते ही धूल का ऐसा अंधकार छा जाता है कि सड़क सामने तक दिखाई नहीं देती। बाजार क्षेत्र में पानी का छिड़काव भी नियमित रूप से नहीं किया जाता। हैरानी की बात यह है कि बाजार की भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी भारी वाहन अपनी गति कम नहीं करते। यह लापरवाही किसी भी समय गंभीर हादसे का रूप ले सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो स्पीड लिमिट लागू की गई और न ही वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार किया गया। विकास के दावों के बीच मूलभूत समस्याएं अनसुलझी एक ओर नगर में दादा धाम तीर्थ क्षेत्र जैसी योजनाओं की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर साप्ताहिक बाजार और सड़क सुरक्षा जैसी बुनियादी समस्याएं वर्षों से अनदेखी पड़ी हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें केवल आश्वासन मिले, समाधान नहीं। स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि— 1. अनुपयोगी कृषि उपज मंडी में साप्ताहिक बाजार की तत्काल व्यवस्था की जाए। 2. स्टेट हाईवे-44 पर भारी वाहनों के लिए डायवर्जन अथवा वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए। 3. बाजार क्षेत्र में स्पीड लिमिट और सख्त निगरानी लागू की जाए। 4. पूरे मार्ग पर धूल नियंत्रण हेतु नियमित पानी छिड़काव और सड़क सुधार कराया जाए। निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या आने वाले समय में और भयावह रूप ले सकती है।4
- Post by Sheel kumar2
- पकड़े गए क्यू आर कोड के माध्यम से साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपी। फोन पर क्लोन एप के माध्यम से नकली मैसेज दिखाकर करते थे धोखाधड़ी।1
- मंडला - बिना नोटिस जारी किये रानी अवंती बाई वार्ड में अतिक्रमण.. रोज कमाने खाने वाले व्यापारियों में आक्रोश... #mandla #breaking #news1
- 📰 मेहगांव कॉलेज में बड़ा नकल कांड! जीजिवि यूनिवर्सिटी की परीक्षा में 29 स्टूडेंट्स पर UMC, स्टाफ की भूमिका संदिग्ध ' •मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव स्थित राजकीय महाविद्यालय में जीजिवि (Jiwaji University) द्वारा आयोजित B.Sc/B.Ed परीक्षा के दौरान भारी नकल कांड सामने आया है। उड़नदस्ते (Flying Squad) की दबिश में 29 छात्रों को UMC (Unfair Means Case) में पकड़ा गया। सबसे चौंकाने वाली बात—केंद्र के स्टाफ की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसके बाद जांच तेज हो गई है। CCTV फुटेज में इस पूरे सामूहिक नकल का खुलासा हो गया है। --- 📌 क्या हुआ परीक्षा केंद्र पर? ➡️ परीक्षा के दौरान कई छात्र खुलेआम नकल सामग्री का इस्तेमाल कर रहे थे। ➡️ कमरे में बैठे छात्रों को लिखने में स्टाफ की मदद के संकेत मिले। ➡️ कुछ छात्रों को बाहर से उत्तर बताने का संदेह। ➡️ पूरे हालात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुए। उड़नदस्ते ने मौके पर पहुँचकर पूरी स्थिति की जाँच की और तुरंत कड़ी कार्रवाई की। --- ⚠️ 29 छात्रों पर UMC दर्ज उड़नदस्ता टीम ने नियमों के तहत सीधे 29 परीक्षार्थियों पर UMC बनाया है। इन सभी पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है, जिसमें— ✔ उत्तरपुस्तिका रद्द ✔ वर्ष व परीक्षा निरस्त ✔ भविष्य की परीक्षाओं से निलंबन जैसी सजा शामिल हो सकती है। --- 🏫 स्टाफ की संलिप्तता—सबसे बड़ा खुलासा CCTV और现场 जांच में पाया गया कि 👉 परीक्षा केंद्र का कुछ स्टाफ नकल करवाने में शामिल था 👉 नकल सामग्री को रोकने की कोशिश भी नहीं की गई 👉 छात्रों की मदद की गई या आँखें बंद रखी गईं जीजिवि यूनिवर्सिटी ने संबंधित स्टाफ पर भी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। --- 🎥 CCTV फुटेज में सामूहिक नकल कैद इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि— ➡️ छात्र खुले में नकल कर रहे हैं ➡️ कोई रोक-टोक नहीं है ➡️ स्टाफ नकल पर ध्यान नहीं दे रहा यह फुटेज अब जांच का मुख्य आधार बना हुआ है। --- 📢 अधिकारियों की प्रतिक्रिया स्थानीय प्रशासन और विश्वविद्यालय अधिकारियों ने कहा— > “नकल में शामिल छात्रों और स्टाफ—दोनों पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी कीमत पर परीक्षा की पारदर्शिता से समझौता नहीं किया जाएगा।” --- 🔍 आगे की कार्रवाई ✔ जीजिवि यूनिवर्सिटी ने रिपोर्ट मांगी ✔ परीक्षा केंद्र पर निगरानी बढ़ाई जाएगी ✔ स्टाफ का निलंबन संभव ✔ छात्रों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई --- 🗣 जनता की राय – सोशल मीडिया पर हंगामा इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के तीखे कमेंट आ रहे हैं— • “ये शिक्षा व्यवस्था को बदनाम करता है।” • “ऐसे केंद्रों को तुरंत बदलना चाहिए।” • “नकल करवाने वाले स्टाफ पर क्रिमिनल केस होना चाहिए।” --- 📍 Location: मेहगांव, भिंड (मध्य प्रदेश) 📰 Channel: Sach Tak Patrika News 🎙 Reporter: Deepak Vishwakarma 》 Sach Tak Patrika NEWS के साथ — हर खबर तक, सच के साथ। 》 "नमस्कार, मैं हूँ दीपक विश्वकर्मा। अगर आपको हमारा यह वीडियो और हमारी रिपोर्टिंग पसंद आई, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। देश और दुनिया की कोई भी बड़ी खबर आपसे छूट न जाए, इसके लिए अभी हमारे चैनल 'सच तक पत्रिका न्यूज़' deepak_vishwakarma_89 को सब्सक्राइब और फॉलो कर लें। जुड़े रहिए हमारे साथ और देखते रहिए... सच तक पत्रिका न्यूज़।"1
- क्षमता से अधिक माल परिवहन करने वाले वाहनों पर 49000 रुपए जुर्माना1