नंदिनी सिंह व ऋषिराज सिंह की बदौलत राइफल शूटिंग में राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा राजसमन्द. 69वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता, जो SGFI के तत्वावधान में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की जा रही है, इसमें राजस्थान के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है। व्यक्तिगत स्पर्धा में राजस्थान के भानु प्रताप ने उत्कृष्ट निशानेबाजी का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और स्वयं को भारत के नामचीन निशानेबाजों की सूची में शामिल किया। वहीं राजसमंद जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषि राज सिंह चौहान ने अपने शानदार स्कोर के दम पर राजस्थान टीम को रजत पदक दिलाया, जिससे टीम स्पर्धा में राजस्थान को पूरे भारत में द्वितीय सर्वश्रेष्ठ टीम का स्थान प्राप्त हुआ। इन उभरते हुए निशानेबाजों ने 27 दिसंबर 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेगडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर यह सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज पदक सहित ट्रॉफी जीतकर कुल मिलाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया जो कि यह प्रथम बार ही है जिसमे देश मे राजस्थान द्वितीय स्थान पर रह । इस शानदार उपलब्धि के पीछे टीम के कोच एकलव्य विश्नोई, विक्रम सिंह चौहान, संतोष एवं मैनेजर प्रह्लाद सिंह झाला के सतत मार्गदर्शन और अथक परिश्रम की अहम भूमिका रही। वहीं टीम का नेतृत्व कर रहे चीफ डे मिशन डॉ. घनश्याम सिंह राठौड़ के कुशल निर्देशन, खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई गई आवश्यक सुविधाओं एवं मनोबल बढ़ाने के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम शूटिंग रेंज में स्पष्ट रूप से देखने को मिला।प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की नंदिनी सिंह चौहान सहित अन्य छात्रा खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे स्कोर बनाए और मेरिट लिस्ट में राजस्थान को द्वितीय स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजस्थान टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से प्रदेश के खेल जगत में हर्ष की लहर है और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है।
नंदिनी सिंह व ऋषिराज सिंह की बदौलत राइफल शूटिंग में राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा राजसमन्द. 69वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता, जो SGFI के तत्वावधान में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की जा रही है, इसमें राजस्थान के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है। व्यक्तिगत स्पर्धा में राजस्थान के भानु प्रताप ने उत्कृष्ट निशानेबाजी का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और स्वयं को भारत के नामचीन निशानेबाजों की सूची में शामिल किया। वहीं राजसमंद जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषि राज सिंह चौहान ने अपने शानदार स्कोर के दम पर राजस्थान टीम को रजत पदक दिलाया, जिससे टीम स्पर्धा में राजस्थान को पूरे भारत में द्वितीय सर्वश्रेष्ठ टीम का स्थान प्राप्त हुआ। इन उभरते हुए निशानेबाजों ने 27 दिसंबर 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेगडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर यह सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज पदक सहित ट्रॉफी जीतकर कुल मिलाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया जो कि यह प्रथम बार ही है जिसमे देश मे राजस्थान द्वितीय स्थान पर रह । इस शानदार उपलब्धि के पीछे टीम के कोच एकलव्य विश्नोई, विक्रम सिंह चौहान, संतोष एवं मैनेजर प्रह्लाद सिंह झाला के सतत मार्गदर्शन और अथक परिश्रम की अहम भूमिका रही। वहीं टीम का नेतृत्व कर रहे चीफ डे मिशन डॉ. घनश्याम सिंह राठौड़ के कुशल निर्देशन, खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई गई आवश्यक सुविधाओं एवं मनोबल बढ़ाने के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम शूटिंग रेंज में स्पष्ट रूप से देखने को मिला।प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की नंदिनी सिंह चौहान सहित अन्य छात्रा खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे स्कोर बनाए और मेरिट लिस्ट में राजस्थान को द्वितीय स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजस्थान टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से प्रदेश के खेल जगत में हर्ष की लहर है और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की जा रही है।
- चारभुजा नाथ दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- चित्तौड़गढ़ निलोद ✍️राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में 2400 वर्गफुट टीन शेड का निर्माण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निलोद में आधारभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबली अग्रवाल, विद्यालय परिवार एवं श्री विनोद जी यादव के अथक प्रयासों से चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड के CSR प्रमुख डॉ. प्रवीण जी यादव के सहयोग से विद्यालय परिसर में 40×60 फीट (2400 वर्गफुट) का टीन शेड (डॉम) निर्मित कराया गया। यह निर्माण भामाशाह चौकसी हैरियस प्राइवेट लिमिटेड, उदयपुर के अंतर्गत किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा। विद्यालय परिवार ने इस सराहनीय योगदान के लिए संस्था एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।1
- Post by Suresh Kumar1
- 🔹🔹 *बड़ी खबर* 🔹🔹 *पुलिस की रिपोर्ट को आधार मानते हुए कोर्ट ने संत आशारामजी बापू के खिलाफ केस को किया बंद?* 👇🏻👇🏻👇🏻 https://youtu.be/iDHuF43bUaE 💁🏻♂️ *इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें साथ ही लाईक कॉमेंट भी अवश्य करें*4
- सेवाड़ी मिठड़ी नदी हत्या कांड का खुलासा, दो सगे भाई गिरफ्तार गठित पुलिस टीम व सहयोगियों की अहम भूमिका बाली।पाली। जिला पुलिस अधीक्षक पाली श्री आर्दश सिधू आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को चौकी प्रभारी सेवाड़ी महेन्द्रसिंह (सउनि) को सरहद सेवाड़ी स्थित मिठड़ी नदी के रप के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली हुई लाश मिलने की सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी बाली परबतसिंह (निरीक्षक) को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद वृताधिकारी वृत बाली श्री पारसराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली श्री जयसिंह तंवर, थानाधिकारी बाली परबतसिंह निरीक्षक, पुलिस थाना बाली, चौकी सेवाड़ी, बारवा एवं बिजापुर का जाप्ता तथा जिला विशेष शाखा पाली एवं साइबर सैल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर एफएसएल, एमओबी व एमआईयू टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करवाया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिली मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान की गई। मृतक के भाई मुकेश कुमार ने शव की पहचान अपने बड़े भाई सुरेशकुमार पुत्र हंसाराम (उम्र 31 वर्ष), निवासी रायदरा फली, कुंडाल, तहसील बाली, जिला पाली के रूप में की। गठित विशेष टीम प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी बाली पारसराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें— परबतसिंह, निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बाली, जिला पाली राजेन्द्रसिंह, उपनिरीक्षक, प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली महेन्द्रसिंह, सउनि, चौकी प्रभारी सेवाड़ी, पुलिस थाना बाली (विशेष भूमिका) कमल कुमार, सउनि, पुलिस थाना बाली महेन्द्रसिंह, हैड कांस्टेबल 845, प्रभारी चौकी बारवा (विशेष भूमिका) रूपसिंह, हैड कांस्टेबल 1237, प्रभारी चौकी बिजापुर (विशेष भूमिका) गौतम आर्चाय, मुख्य आरक्षी 531, प्रभारी साइबर सैल पाली टीम के सहयोगी बनवारीलाल, कांस्टेबल 1798 जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल 1840 सुमेरसिंह, कांस्टेबल 1306 शंकर देशवाल, कांस्टेबल 1371 प्रवीणसिंह, कांस्टेबल 425 शंकर कुमार, कांस्टेबल 1863 (विशेष भूमिका) दिलीप कुमार, कांस्टेबल 1786 अशोक कुमार, कांस्टेबल 1858 मोरध्वज, कांस्टेबल 1715 गोविन्द, कांस्टेबल 1850 श्रीमती हीना, महिला कांस्टेबल 449 नरेश कुमार, कांस्टेबल 1832 आरोपियों की गिरफ्तारी टीम द्वारा गहन अनुसंधान, सुरागरसी एवं साइबर तकनीक की सहायता से वनाराम पुत्र पुराराम (32 वर्ष) एवं सुरेशकुमार पुत्र पुराराम (23 वर्ष) निवासी उखलियात थाना बेकरिया जिला उदयपुर, हाल पीपला थाना बाली जिला पाली को दस्तयाब किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिस पर दोनों को प्रकरण संख्या 08/2026, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।2
- गंभीर धाराओं में परिवीक्षा पर बड़ा फैसला | अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने आदेश रद्द किया | राजस्थान1
- https://youtube.com/shorts/eKSVjJsiAIg?si=MSbxVy7lyyzzvCrF1
- रूपनारायण भगवान की चरणों में संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में1