नई लेदरी में अजब गजब मामला! बाइक सवारों ने दिन दहाड़े चोरी की बकरी, वारदात का सीसीटीवी वीडियो हो रहा वायरल: नई लेदरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अभी तक आपने बाइक सवार युवकों का महिलाओं के गले से चैन या फिर लोगों के मोबाइल झपट्टा मारते सुना होगा। लेकिन नई लेदरी में तो चोरों ने दिन दहाड़े बकरी ही चुरा ले गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो देखा जा सकता है: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: मनेन्द्रगढ़ शहर से महज पांच किमी. दूर नई लेदरी में बाइक सवार तीन शातिर चोरों ने दिनदहाड़े बकरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। चोर बाइक पर बकरी को बिठाकर फरार हो गए। बकरी चोरी की वारदात का सीसीटीवी वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है। घटना झगराखाण्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है। बकरी के मालिक ने इसकी शिकायत थाने में की है। वहीं, पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने बजाएं लिखित रिपोर्ट तक नहीं लिया। दरअसल, झगराखाण्ड थाना क्षेत्र के नई लेदरी में रहने वाले राम कुमार फरियादी की बकरियां मेन रोड, रजा मस्जिद के बगल पर चारा खा रही थी। तभी एक बाइक में सवार होकर आए तीन अज्ञात शातिर चोरों में से एक चोर उतरकर बकरी के पास पहुंचा और बाइक से बकरी को लेकर दिन दहाड़े फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में की, लेकिन शिकायत नही लिया गया और बोला गया की इस शिकायत की जरुरत नहीं हैं, हम कार्यवाही कर रहें हैं। थाने में शिकायत नही लिया गया..यें तो समझ से परें हैं? इसका जवाब तो झगराखाण्ड पुलिस ही बेहतर दे सकते हैं! घटना 23 नवम्बर दिन के लगभग 12 बजे की हैं लेकिन अब-तक बकरी चोरों का कुछ पता नहीं चल सका।
नई लेदरी में अजब गजब मामला! बाइक सवारों ने दिन दहाड़े चोरी की बकरी, वारदात का सीसीटीवी वीडियो हो रहा वायरल: नई लेदरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अभी तक आपने बाइक सवार युवकों का महिलाओं के गले से चैन या फिर लोगों के मोबाइल झपट्टा मारते सुना होगा। लेकिन नई लेदरी में तो चोरों ने दिन दहाड़े बकरी ही चुरा ले गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो देखा जा सकता है: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: मनेन्द्रगढ़ शहर से महज पांच किमी. दूर नई लेदरी में बाइक सवार तीन शातिर चोरों ने दिनदहाड़े बकरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। चोर बाइक पर बकरी को बिठाकर फरार हो गए। बकरी चोरी की वारदात का सीसीटीवी वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है। घटना झगराखाण्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है। बकरी के मालिक ने इसकी शिकायत थाने में की है। वहीं, पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने बजाएं लिखित रिपोर्ट तक नहीं लिया। दरअसल, झगराखाण्ड थाना क्षेत्र के नई लेदरी में रहने वाले राम कुमार फरियादी की बकरियां मेन रोड, रजा मस्जिद के बगल पर चारा खा रही थी। तभी एक बाइक में सवार होकर आए तीन अज्ञात शातिर चोरों में से एक चोर उतरकर बकरी के पास पहुंचा और बाइक से बकरी को लेकर दिन दहाड़े फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में की, लेकिन शिकायत नही लिया गया और बोला गया की इस शिकायत की जरुरत नहीं हैं, हम कार्यवाही कर रहें हैं। थाने में शिकायत नही लिया गया..यें तो समझ से परें हैं? इसका जवाब तो झगराखाण्ड पुलिस ही बेहतर दे सकते हैं! घटना 23 नवम्बर दिन के लगभग 12 बजे की हैं लेकिन अब-तक बकरी चोरों का कुछ पता नहीं चल सका।
- Biwi ki farmais1
- जिला प्रशासन द्वारा आज प्रातः 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, मनेन्द्रगढ़ में रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सिक्योरिटी गार्ड, ओटी तकनीशियन, बीएससी नर्सिंग और जीएनएम, लैब तकनीशियन, एजेंट, डीएम, ऑटोमोबाइल सेल्स, सर्विस सुपरवाइजर,टू व्हीलर/इवी सेल्स सर्विस/सेल्स, हेल्पर, इलेट्रिशन, फिटर, ऑफिस असिस्टेंट, वेल्डर, पेंटर, लेबर, जनरल असिस्टेंट, वर्किंग पार्टनर, मार्केटिंग, एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, सर्वेयर और कंप्यूटर संचालक, अप्रेंटिस इडीओ-एल, इडीओ, कलेक्शन मैनेजर, सविंग मशीन, इलेट्रिशन, फिटर, वेल्डर, होम मैनेजमेंट, सोलर पीवी इंस्ट्रालर ,जैसे पद शामिल हैं।1
- Maa ka pyaar1
- Beauty parlour jana hai1
- रोजगार मेला 2024 24-11-25स्वामी आत्मानंद स्कूल Manendragarh#Manendragarh#csc#new updates1
- Manendragarh : हेल्थकेयर ड्रोन डिलीवरी नेटवर्क का सफल परिक्षण,स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल की मौजूदगी में परीक्षण हुआ1
- मनेन्द्रगढ़ में सफल परीक्षण1