Shuru
Apke Nagar Ki App…
ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल,करैरा के सब्जी विक्रेता ने 50 हजार रुपये से भरा पर्स लौटाया करैरा - रेस्ट हाउस के सामने ठेला लगाने वाले सब्जी विक्रेता लतीफ खान को सब्जी खरीदने आए ग्राहक का 50 हजार रुपये नकद व जरूरी दस्तावेजों से भरा पर्स मिला। उन्होंने बिना देर किए पर्स सुरक्षित रखा और पहचान कर उसके असली मालिक तक पहुंचाया। मनपुरा गांव निवासी जीतेंद्र लोधी पर्स ठेले पर भूल गए थे। पर्स सही सलामत मिलने पर उन्होंने लतीफ खान का आभार जताया स्थानीय लोगों ने इस कार्य को ईमानदारी और मानवता की प्रेरक मिसाल बताया !!
Ram Manohar Mishra
ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल,करैरा के सब्जी विक्रेता ने 50 हजार रुपये से भरा पर्स लौटाया करैरा - रेस्ट हाउस के सामने ठेला लगाने वाले सब्जी विक्रेता लतीफ खान को सब्जी खरीदने आए ग्राहक का 50 हजार रुपये नकद व जरूरी दस्तावेजों से भरा पर्स मिला। उन्होंने बिना देर किए पर्स सुरक्षित रखा और पहचान कर उसके असली मालिक तक पहुंचाया। मनपुरा गांव निवासी जीतेंद्र लोधी पर्स ठेले पर भूल गए थे। पर्स सही सलामत मिलने पर उन्होंने लतीफ खान का आभार जताया स्थानीय लोगों ने इस कार्य को ईमानदारी और मानवता की प्रेरक मिसाल बताया !!
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- शिवपुरी मे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोराटीला और शेरगढ़ में विद्युत सब स्टेशनों का किया उद्घाटन आदिवासी अंचल के विकास को मिली नई ऊर्जा, 8 गांवों को मिलेगा सीधा लाभ शिवपुरी, 10 जनवरी 2026 को केन्द्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शनिवार को शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सशक्त करते हुए गोराटीला में ₹5 करोड़ की लागत से बने विद्युत सब स्टेशन तथा शेरगढ़ में ₹2.85 करोड़ की लागत से बने सब स्टेशन का लोकार्पण किया।1
- झांसी अंतिया तालाब क्षेत्र में सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर सड़क किनारे बने खंभे से टकराकर नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।2
- झाँसी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रमेश खंगार तथा माननीय नीता परिहार प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। झांसी विकास संघ संगठन की प्रदेश अध्यक्ष नीता परिहार ने खंगार समाज की कई महिलाओं को कई पदो पर नियुक्त किया नीता परिहार प्रदेश अध्यक्ष ने खंगार विकास संघ पूरन सिंह परिहार जिला अध्यक्ष किरण परिहार झांसी रानी परिहार उपाध्यक्ष रोशनी परिहार सचिव रविता परिहार संगठन मंत्री ऊषा परिहर जिला अध्यक्ष शिवपुरी मध्य प्रदेश को माला पहना कर पद नियुक्त किया सभी महिलाओ को बहुत अच्छा लगा एकजुट होकर काम करने का वादा किया1
- Post by Arvindra Jatav1
- मध्यप्रदेश के पृथ्वीपुर मे एक लड़की का सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा , सड़क जाम करते हुए लड़की अपने प्रेमी से मिलवाने की जिद करती रही , लड़की कहती रही, " मै दीपक से बहुत प्यार करती हूं , मुझे दीपक से मिला दो , मेरे दीपक को बुला दो "...1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- करैरा में श्री राम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर चोरी, चोर ले उड़े कई कीमती मोबाइल और सामान करैरा : करैरा नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं ताजा मामला करैरा स्थित श्री राम मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर का है, जहां अज्ञात चोरों ने देर रात दुकान को निशाना बनाते हुए धावा बोल दिया चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखे कई कीमती मोबाइल फोन सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान लेकर फरार हो गए सबसे बड़ा कारण शहर मे कैमरा ना होने के कारण चोर बार दातो को अंजाम देकर चले जाते है फिर पुलिस भी उनको नहीं पकड़ पाती आखिर नगर परिषद शहर मे कब कैमरे लगाबाएगी जिससे शहर मे अपराधों और चोरियो पर अंकुश लग सके1
- कड़ाके की ठंड में गौ माता और देश की रक्षा के लिए तपस्या में गौ सेवक लीन , विश्व कल्याण का दिया संदेश* दिनारा। इतनी सर्दी के मौशम मे गोसेवक ने हम सभी को यह सदेश दिया है कि हमे गोमातायो के प्रति हमेशा से तव्यपर्य रहना चाहिये जब अधिकांश लोग इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहते हैं, ऐसे समय में गौ माता, भारतीय सेना और समस्त जीव-जंतुओं की रक्षा एवं विश्व कल्याण के लिए कठोर तपस्या करना सच्चे सेवा भाव और त्याग की मिसाल है। दिनारा क्षेत्र के गौ सेवक कल्लू महाराज इन दिनों ऐसी ही अद्भुत और प्रेरणादायी तपस्या में लीन हैं, जो समाज के लिए एक संदेश बनकर उभर रही है।गौ सेवक कल्लू महाराज ने बताया कि यह उनकी द्वितीय तपस्या है, जो दिनांक 5 जनवरी से 26 फरवरी तक निरंतर की जा रही है। यह तपस्या विशेष रूप से गौ माता की रक्षा, भारतीय सेना के मनोबल, देश की सीमाओं पर तैनात जवानों की सुरक्षा तथा विश्व कल्याण के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने कहा कि “हमारे लिए तपस्या ही गौ माता का कवच बनेगी और वही हमारी रक्षा करेगी।कल्लू महाराज ने भारतीय सेना के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारी इंडियन आर्मी कड़ाके की ठंड, बर्फबारी और कठिन परिस्थितियों में सरहदों पर खड़े होकर भारत माता की रक्षा करती है, उसी भावना से प्रेरित होकर वे भी तपस्या कर रहे हैं।1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1