**पकड़ से दूर आदमखोर तेंदुआ, दहशत में दो गांव ड्रोन और विशेष टीमें भी तीन दिन से नाकाम, खेतों में पसरा मौत का साया** जालौन जिले के रवा और भेदपुरा गांवों में पिछले तीन दिनों से तेंदुए की मौजूदगी ने पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना दिया है। सरसों के घने खेतों में छिपे इस खूंखार शिकारी को तलाशने में झांसी मंडल की विशेष वन टीमों और आधुनिक ड्रोन कैमरों को भी अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। वन संरक्षक महावीर काजौलगी के नेतृत्व में वन विभाग की टीमें, झांसी मंडल की विशेष इकाइयाँ और जिला प्रशासन दिन-रात सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। आसमान से ड्रोन की निगरानी और ज़मीन पर सैकड़ों कर्मियों की तैनाती के बावजूद तेंदुआ पकड़ से बाहर बना हुआ है। तेंदुए की दहशत का आलम यह है कि किसान अपनी जान के डर से खेतों में जाना छोड़ चुके हैं। तैयार खड़ी फसलें लावारिस पड़ी हैं और ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हैं। शाम ढलते ही गांवों में सन्नाटा पसर जाता है, जबकि हर आहट पर लोग सहम उठते हैं। वन विभाग का कहना है कि तेंदुए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा, लेकिन बढ़ते खतरे के बीच ग्रामीणों की चिंता और आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
**पकड़ से दूर आदमखोर तेंदुआ, दहशत में दो गांव ड्रोन और विशेष टीमें भी तीन दिन से नाकाम, खेतों में पसरा मौत का साया** जालौन जिले के रवा और भेदपुरा गांवों में पिछले तीन दिनों से तेंदुए की मौजूदगी ने पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना दिया है। सरसों के घने खेतों में छिपे इस खूंखार शिकारी को तलाशने में झांसी मंडल की विशेष वन टीमों और आधुनिक ड्रोन कैमरों को भी अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। वन संरक्षक महावीर काजौलगी के नेतृत्व में वन विभाग की टीमें, झांसी मंडल की विशेष इकाइयाँ और जिला प्रशासन दिन-रात सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। आसमान से ड्रोन की निगरानी और ज़मीन पर सैकड़ों कर्मियों की तैनाती के बावजूद तेंदुआ पकड़ से बाहर बना हुआ है। तेंदुए की दहशत का आलम यह है कि किसान अपनी जान के डर से खेतों में जाना छोड़ चुके हैं। तैयार खड़ी फसलें लावारिस पड़ी हैं और ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हैं। शाम ढलते ही गांवों में सन्नाटा पसर जाता है, जबकि हर आहट पर लोग सहम उठते हैं। वन विभाग का कहना है कि तेंदुए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा, लेकिन बढ़ते खतरे के बीच ग्रामीणों की चिंता और आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
- Post by Sugirv Kushwha1
- शाक्यसंदेश भारत दर्शन न्यूज़ (नेशनल) – संपादकीय भारत को जागरूक करते हुए सरकार से सवाल शाक्यसंदेश भारत दर्शन न्यूज़ नेशनल देश की सरकार और तंत्र से गंभीर प्रश्न पूछता है— क्या यही वह भारत है, जिसका सपना हमारे शहीदों ने देखा था? क्या लोकतंत्र की आवाज़ का इस तरह दमन होना स्वीकार्य है? लोकतांत्रिक मूल्यों की खुलेआम अनदेखी आखिर कब तक होती रहेगी? आज देश जिस दिशा में जा रहा है, वह हर जागरूक नागरिक को सोचने पर मजबूर करता है। क्या यही वह भारत है, जिसे हर भारतीय विश्वगुरु के रूप में देखना चाहता है? यदि पत्रकारों की आवाज़ दबा दी जाएगी, सच दिखाने वालों को डराया जाएगा, तो लोकतंत्र की नींव कैसे सुरक्षित रहेगी? चिंता का विषय यह है कि जब पुलिस द्वारा स्वयं न्यूज़ चैनलों और पत्रकारों के साथ कथित रूप से अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं, तो यह समझना कठिन नहीं है कि आम नागरिकों और पीड़ितों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा होगा। ऐसे हालात में यह आशंका भी गहराती है कि दबाव बनाकर मनचाहे या गलत बयान दिलवाने की कोशिशें की जा सकती हैं। इसी कारण मीडिया को घटनास्थल और जांच प्रक्रिया से दूर रखने की कोशिशें लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत हैं। लोकतंत्र में पारदर्शिता, स्वतंत्रता और जवाबदेही अनिवार्य स्तंभ हैं। ऐसे संवेदनशील मामलों में केवल निष्पक्ष, स्वतंत्र और समयबद्ध जांच ही सच्चाई को सामने ला सकती है। देश की जनता यह जानना चाहती है— क्या यह तंत्र वास्तव में जनता के हित में काम कर रहा है? या फिर सवाल पूछने वालों को चुप कराने की नीति अपनाई जा रही है? अब चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र सवालों से ही जीवित रहता है। — शिवपाल सिंह एडिटर-इन-चीफ शाक्यसंदेश भारत दर्शन न्यूज़1
- जालौन.. भेदपुरा तेंदुआ की दहसत से गांव मे डुगडुगी पिटी1
- विधायक विनोद चतुर्वेदी ने फीता काटकर दीनदयाल प्रदर्शनी व मकर संक्रांति मेले का किया भव्य शुभारंभ! कालपी (जालौन) एम.एस.वी. इंटर कॉलेज ग्राउंड कालपी में आज हुआ दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी एवं मकर संक्रांति मेले का धमाकेदार उद्घाटन। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में फीता काटा। विधायक ने कहा— मेला हमारी संस्कृति को जीवित रखता है लोगों के मिलने-जुलने और मनोरंजन का बड़ा माध्यम कालपी के धार्मिक स्मारकों का सुंदरीकरण तेज़ी से जारी जल्द ही कालपी बनेगा प्रमुख तीर्थ स्थल एसडीएम ने भरोसा दिलाया— मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बच्चों,महिलाओं और नागरिकों को मिलेगा सुरक्षित मनोरंजन नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव बोले— जहां जरूरत होगी, पालिका हर सुविधा उपलब्ध कराएगी समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को फूल मालाओं व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी मीडिया के साथी मौजूद रहे सभी नेता मौजूद रहे!सभी समाजसेवी के लोगों मौजूद रहे!3
- राजपुर कस्बा के पटेल नगर में फर्नीचर कारीगर के घर में संदिग्ध आग, शादी के लिए रखी नगदी व फर्नीचर जलकर राख राजपुर कस्बा के पटेल नगर मोहल्ले में शनिवार को एक फर्नीचर कारीगर के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के समय घर में केवल उसकी पत्नी मौजूद थी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। पटेल नगर निवासी हरिकृष्ण शर्मा पेशे से फर्नीचर कारीगर हैं और मुगल रोड किनारे उनकी दुकान है। हरिकृष्ण ने बताया कि वह सुबह दुकान चले गए थे, जबकि घर पर उनकी पत्नी हेमा शर्मा अकेली थीं। इसी दौरान कमरे में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर जब वह घर पहुंचे, तब तक आग बढ़कर बरामदे में रखे लकड़ी के फर्नीचर को भी अपनी चपेट में ले चुकी थी। पड़ोसियों ने मोहल्ले में लगे समरसेबल से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर कमरे में रखी अलमारी जल गई, जिसमें बहन की शादी के लिए रखी 2 लाख 60 हजार रुपये की नगदी, फर्नीचर और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि आगामी 9 फरवरी को उसकी बहन विनीता की शादी है, जिसकी तैयारियां घर पर चल रही थीं। शादी के लिए जुटाई गई नगदी, जेवरात व अन्य सामान आग में नष्ट हो गया। आग की इस घटना में करीब चार से पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी परेशान नजर आया। सूचना मिलने पर लेखपाल रवींद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेखपाल ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तहसील को भेज दी गई है। सिकंदरा तहसीलदार राकेश चंद्रा ने रविवार सुबह करीब 8 बजे बताया कि पीड़ित जल्द ही मुआवजा दिलाया जाएगा।1
- Post by Rinku lakshkar3
- शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख झींझक ब्लॉक के कुदौली मजरा पदमपुर गांव में रविवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट से शिव सिंह की झोपड़ी में आग लग गई। शिव सिंह अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहते हैं। घटना के समय घर के लोग बाहर आग ताप रहे थे। अचानक झोपड़ी से धुआं उठता देख परिजन चीख-पुकार करने लगे। आग की लपटें तेजी से फैलने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाल्टियों व अन्य साधनों से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।1
- Post by Sugirv Kushwha1