चेवाड़ा बीआरसी से शिक्षकों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का वितरण चेवाड़ा प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) से मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कई प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालयों में सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने का उद्देश्य है। वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापकों को मंजीरा, फ्लूट, घुंघरू और ढोलक जैसे वाद्य यंत्र उपलब्ध कराए गए। इन वाद्य यंत्रों का उपयोग विद्यालयों में प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत शिक्षण और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में किया जाएगा, जिससे बच्चों में कला एवं संगीत के प्रति रुचि विकसित हो सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह पहल नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि संगीत और कला से बच्चों की रचनात्मक क्षमता बढ़ती है तथा पढ़ाई के साथ-साथ उनका मानसिक विकास भी होता है। बीआरसी परिसर में वाद्य यंत्रों के वितरण का कार्य मंगलवार की शाम 4:00 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे और वितरण प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया। प्रधानाध्यापकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालयों में अब बच्चों को संगीत से जोड़ने में सहूलियत होगी और शैक्षणिक वातावरण और अधिक जीवंत बनेगा।
चेवाड़ा बीआरसी से शिक्षकों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का वितरण चेवाड़ा प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) से मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कई प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालयों में सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने का उद्देश्य है। वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापकों को मंजीरा, फ्लूट, घुंघरू और ढोलक जैसे वाद्य यंत्र उपलब्ध कराए गए। इन वाद्य यंत्रों का उपयोग विद्यालयों में प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत शिक्षण और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में किया जाएगा, जिससे बच्चों में कला एवं संगीत के प्रति रुचि विकसित हो सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह पहल नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि संगीत और कला से बच्चों की रचनात्मक क्षमता बढ़ती है तथा पढ़ाई के साथ-साथ उनका मानसिक विकास भी होता है। बीआरसी परिसर में वाद्य यंत्रों के वितरण का कार्य मंगलवार की शाम 4:00 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के कर्मी भी मौजूद रहे और वितरण प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया। प्रधानाध्यापकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालयों में अब बच्चों को संगीत से जोड़ने में सहूलियत होगी और शैक्षणिक वातावरण और अधिक जीवंत बनेगा।
- BLCP BIHAR ITS,,जो नेता को,, वोट देकर,, भेजा है,, आम नागरिक,, वो कहाँ रहते हैं,,देखिए,,और जो वोट दिया है वो कहाँ रहते हैं,,देखिए ASHOK SAMRAT के साथ,1
- चेवाड़ा सीएचसी में एएनएम के साथ समीक्षा बैठक आयोजित चेवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एएनएम के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना था। उन्होंने बताया कि सभी एएनएम को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग सेवाओं, एनसीडी (गैर संचारी रोग) से संबंधित कार्यों को प्रभावी ढंग से करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि सभी एपीएससी (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों) में कुल 187 प्रकार की आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और उन्हें बाहर से दवा खरीदने की आवश्यकता न पड़े। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई और उनके समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक का समापन मंगलवार की शाम करीब 5 बजे किया गया। इस दौरान एएनएम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी शैलेंद्र नाथ झा भी मौजूद थे।1
- नया बाजार लाली पहाड़ी मैदान परिसर में मकर संक्रांति मेला आयोजित। लखीसराय शहर के नया बाजार स्थित लाली पहाड़ी मैदान परिसर में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। बुधवार दोपहर करीब 2:15 पर मेले में सभी वर्गों के लोगों की भारी भीड़ देखी गई। मेले में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए थे, वहीं खान-पान व दैनिक उपयोग की कई अस्थायी दुकानें भी सजी हुई थीं। मेला आयोजन को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पारंपरिक उत्सव का आनंद लिया।1
- बिहार के लोग जब तक अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट नहीं देंगे, तब तक बिहार की स्थिति नहीं बदलेगी!1
- #बेगूसराय शाम्हो के कुरहा वार्ड 10 में मा र पी८ की घटना दो युवक हुए घा @ यल PHC शाम्हो में चल रहा है ईलाज #शाम्हो #Begusarai #बिहार #news #bihar #Samho #viralpost2025 #newsupdate #LatestNews मोबाइल टीवी न्यूज1
- जय मां सरस्वती जी 🌺🙏1
- हसपुरा खेल मैदान में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, बिहार टीम रही विजेता1
- चेवाड़ा नगर पंचायत में बोर्ड कमेटी की बैठक, विकास योजनाओं पर लिए गए कई अहम निर्णय चेवाड़ा नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में बोर्ड कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र के समग्र विकास को गति देना और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर ठोस निर्णय लेना रहा। बैठक की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने बताया कि बैठक में नगर पंचायत से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, नगर पंचायत अध्यक्ष लट्टू यादव, उपाध्यक्ष विनोद साव के साथ-साथ नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे। बैठक के दौरान होल्डिंग टैक्स की वसूली प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं तेज करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत कार्यालय में प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन एवं टेक्नीशियन की बहाली करने पर सहमति बनी, ताकि नगर क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को समय पर उपलब्ध कराया जा सके। बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा नगर के प्रमुख स्थल चेवाड़ा चौक के सौंदर्यकरण को लेकर भी चर्चा हुई और इसे शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उपलब्ध राशि का उपयोग आवश्यकता के अनुसार सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्यों में किया जाएगा, ताकि किसी भी वार्ड की उपेक्षा न हो। बैठक के दौरान क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी का नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षदों एवं स्थानीय लोगों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। विधायक ने नगर के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। बोर्ड कमेटी की यह बैठक मंगलवार की शाम करीब 6 बजे संपन्न हुई।1