*बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा को भारी जनसमर्थन, कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा* * *बुंदेलखंड में खनन संपदा से प्राप्त धन बुंदेलखंड के बाहर दूसरे क्षेत्र के विकास कार्यों में किया जा रहा खर्च राजा बुंदेला* * ब्लॉक के प्रधानों ने यात्रा मैं शामिल होकर समर्थन पत्र दिए कुठौंद। बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा को लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रसिद्ध फिल्मकार राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही दूसरे चरण की गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा बुधवार को कुठौंद पहुंची। यहाँ दुर्गे रिसॉर्ट में किसानों से बातचीत की गई। गुरुवार को यात्रा शंकरपुर से शुरू होकर कुठौंद पहुंची, जहाँ राजा बुंदेला ने सैकड़ों लोगों को रैली के माध्यम से संबोधित किया। इसके बाद यात्रा मदनेपुर, मदारीपुर, हदरुख होते हुए जालौन पहुंची। यात्रा के दौरान, शिक्षक नेता अशोक राठौर, यात्रा के संयोजक डॉक्टर आश्रय सिंह, शिवम चौहान और दीपक पांडे ने भी लोगों को संबोधित कर जागरूक किया। इस यात्रा के माध्यम से बुंदेलखंड के विभिन्न गांवों में लोगों को क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास और विकास से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है। राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड की वन संपदा और खनिज से प्राप्त धन का उपयोग इस क्षेत्र के बाहर किया जा रहा है, जिससे यहाँ के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता है। यात्रा में कई महत्वपूर्ण लोग और स्थानीय निवासी शामिल होकर समर्थन दे रहे हैं। कुठौंद में इस यात्रा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामू द्विवेदी, शंकरपुर प्रधान प्रतिनिधि मनीष, कुठौंद प्रधान नरेंद्र महंत, पूजा शुक्ला, व्यापारी मंडल अध्यक्ष शैलेश गुप्ता, रामअसरे, अमित गुप्ता शंकरपुर प्रधान मनीष शुक्ला अनिल पाल बंशु नीतू दुबे मदारीपु प्रधान सिहं बुंदेलखंडी उपस्थित रहे।
*बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा को भारी जनसमर्थन, कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा* * *बुंदेलखंड में खनन संपदा से प्राप्त धन बुंदेलखंड के बाहर दूसरे क्षेत्र के विकास कार्यों में किया जा रहा खर्च राजा बुंदेला* * ब्लॉक के प्रधानों ने यात्रा मैं शामिल होकर समर्थन पत्र दिए कुठौंद। बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा को लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रसिद्ध फिल्मकार राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही दूसरे चरण की गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा बुधवार को कुठौंद पहुंची। यहाँ दुर्गे रिसॉर्ट में किसानों से बातचीत की गई। गुरुवार को यात्रा शंकरपुर से शुरू होकर कुठौंद पहुंची, जहाँ राजा बुंदेला ने सैकड़ों लोगों को रैली के माध्यम से संबोधित किया। इसके बाद यात्रा मदनेपुर, मदारीपुर, हदरुख होते हुए जालौन पहुंची। यात्रा के
दौरान, शिक्षक नेता अशोक राठौर, यात्रा के संयोजक डॉक्टर आश्रय सिंह, शिवम चौहान और दीपक पांडे ने भी लोगों को संबोधित कर जागरूक किया। इस यात्रा के माध्यम से बुंदेलखंड के विभिन्न गांवों में लोगों को क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास और विकास से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है। राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड की वन संपदा और खनिज से प्राप्त धन का उपयोग इस क्षेत्र के बाहर किया जा रहा है, जिससे यहाँ के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता है। यात्रा में कई महत्वपूर्ण लोग और स्थानीय निवासी शामिल होकर समर्थन दे रहे हैं। कुठौंद में इस यात्रा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामू द्विवेदी, शंकरपुर प्रधान प्रतिनिधि मनीष, कुठौंद प्रधान नरेंद्र महंत, पूजा शुक्ला, व्यापारी मंडल अध्यक्ष शैलेश गुप्ता, रामअसरे, अमित गुप्ता शंकरपुर प्रधान मनीष शुक्ला अनिल पाल बंशु नीतू दुबे मदारीपु प्रधान सिहं बुंदेलखंडी उपस्थित रहे।
- Akhilesh soniJalaun, Uttar Pradesh😂1 day ago
- भीमा कोरेगाव में सभी अम्बेडकरवादी नेता को कुछ युवा साथिओं ने एक है तो सेफ है नारे के साथ कॉमन बैनर लगाकर दिल जीत लिया। जय भीम यह संदेश मुझे अच्छा लगा आपको भी अच्छा लगा तो Follow करके Camment में Jay Bhim लिखे करें। Like || Comment || share || Save ||1
- Follow kr lo bhaiyo1
- जालौन पहुंचे पूर्वमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सांसद चंद्रशेखर आजाद, स्कूली बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री, बोले- बंद हो मृत्यु भोज, भाजपा जिस पार्टी का साथ लेती, उसे समाप्त कर देती, जालौन में बोले चंद्रशेखर आजाद - BJP नहीं मानती अंबेडकर की विचारधारा1
- पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए आनंदीबाई हर्ष से सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जालौन में छात्राओं ने प्रधान अध्यापक सुनीता शर्मा समस्त स्टाफ ने शपथ ली हमको चाहिए स्वराज हमारा बुंदेलखंड राज्य1
- बाबा का चमत्कारBundeli comedy bundelkhand1
- जालौन: खाद न मिलने को लेकर किसानों ने डकोर समिति में काटा हंगामा1
- चंद्रशेखर आजाद पहुंचे उरई जालौन1
- फनी वीडियो उरई जालौन 😇🤣🤠😂1