भारतीय सिंधु सभा, प्रयागराज विधि विधाता समाचार अभिषेक गुप्ता भारतीय सिंधु सभा, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थापित है और जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सहयोग से सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से कार्यरत है, अपनी आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को कानपुर में आयोजित करने जा रही है। इसी संदर्भ में राष्ट्रीय बैठक की तैयारियों, संगठन विस्तार, सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा तथा आगामी योजनाओं पर चर्चा हेतु भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक अगनानी इन दिनों प्रांतीय दौरे पर हैं। उनके प्रयागराज आगमन पर 6 दिसंबर 2025 को सरोवर पैलेस, लुकरगंज, झूलेलाल नगर में संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। बैठक के दौरान युवा भागीदारी बढ़ाने, समाज की सांस्कृतिक गतिविधियों को विस्तार देने और आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक पश्चात प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक अगनानी, गिरधारी, लख्खी संतानी, किशन चंद वलेचा, गंगाराम हेमानी, हेमंत रंगानी, राजकुमार, विजय चंदानी, नवीन चावला, विनोद वलेचा, वासुदेव लालवानी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी गौरव वलेचा, Youth Wing President, भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश एवं मीडिया प्रभारी प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में पधारे मीडिया प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता एवं अन्य पत्रकार बंधुओं के प्रति संस्था ने आभार व्यक्त किया।
भारतीय सिंधु सभा, प्रयागराज विधि विधाता समाचार अभिषेक गुप्ता भारतीय सिंधु सभा, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थापित है और जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सहयोग से सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से कार्यरत है, अपनी आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को कानपुर में आयोजित करने जा रही है। इसी संदर्भ में राष्ट्रीय बैठक की तैयारियों, संगठन विस्तार, सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा तथा आगामी योजनाओं पर चर्चा हेतु भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक अगनानी इन दिनों प्रांतीय दौरे पर हैं। उनके प्रयागराज आगमन पर 6 दिसंबर 2025 को सरोवर पैलेस, लुकरगंज, झूलेलाल नगर में संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। बैठक के दौरान युवा भागीदारी बढ़ाने, समाज की सांस्कृतिक गतिविधियों को विस्तार देने और आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक पश्चात प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक अगनानी, गिरधारी, लख्खी संतानी, किशन चंद वलेचा, गंगाराम हेमानी, हेमंत रंगानी, राजकुमार, विजय चंदानी, नवीन चावला, विनोद वलेचा, वासुदेव लालवानी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी गौरव वलेचा, Youth Wing President, भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश एवं मीडिया प्रभारी प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में पधारे मीडिया प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता एवं अन्य पत्रकार बंधुओं के प्रति संस्था ने आभार व्यक्त किया।
- महाकाल के अदभुत स्वरूप श्रृंगार😳😱| प्राचीन कैसाल वाला शिव मंदिर। रायपुर रानी जिला पंचकुला हरियाणा Temple Name - Svayam Shambhu Kaisail Wala Mandir, Raipur Rani, District -Panchkula (Haryana) #Haryana #MahadevShringar #MahakalShringar #mahakal #shringar #mahakaldarshan1
- अरे जान ए हमको गुलाब है कि रात के अंधेरों में भी महकने का हुनर जानते हैं1
- कौशाम्बी: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज व प्रताड़ना का आरोप कोखराज थाना क्षेत्र के मारूफपुर अमहा में शिवकन्या देवी की शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में मौत। मायके पक्ष ने पति सोनू पटेल, ससुर जयकरन, देवर मोनू व सौरभ, तथा सास सुमित्रा देवी पर दहेज में ₹2 लाख व चारपहिया वाहन की मांग व प्रताड़ना का आरोप लगाया। परिजनों का दावा— मारपीट कर हत्या कर फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी। थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान— शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। --- #कौशाम्बी #CrimeNews #BreakingNews #UPNews #DowryCase #DomesticViolence #JusticeForVictims #WomenSafety #कोखराज #संदिग्धमौत #दहेजप्रताड़ना #PoliceInvestigation #DainikJagran #उत्तरप्रदेशसमाचार #TrendingNow #LatestUpdate #CrimeReport #UPPolice #SocialJustice #StopDowry #WomenRights #NewsAlert1
- *ब्रेकिंग_कौशाम्बी* 📹📹📹📹📹📹📹📹📹 *स्वच्छ_भारत मिशन से कोसों ऐडाहरा_गांव* 📺📺📺📺📺📺📺📺📺📺 *सड़कों में भरा_गंदा_पानी आने जाने में हो रही दिक्कत फैल रही बीमारी* 📡📡📡📡📡📡📡📡📡📡 *विभागीय अधिकारी कर रहे अनदेखा* ======================= *कौशाम्बी से अनिल_कुमार यादव*1
- ऊर्जा‑प्रधान ब्रह्मांड सिद्धांत — संजय सोनी1
- रायबरेली हनुमंत तपोभूमि मंदिर सुखईखेड़ा में 1008 परमपूज परमहंस महाराज तपोभूमि नगरी अयोध्या से आए हुए आचार्य जी ने रायबरेली के तपोभूमि स्थल पर 1008 बार हनुमान चालीसा का किया भव्य पाठ परमहंस महाराज के बेबाक बोल बेबाक कवरेज एस न्यूज़ यूपी के साथ देखना ना भूले #सनातन #धर्म #पर #उमड़ा #जनसैलाब #मंदिर #महंत #अयोध्या Jagadguru Rambhadracharya Ji Paramhans Shukla @jagadguru paramhans acharya #jagadguruparamhansacharya Jagadguru Paramhans Acharya paramhans.guruji.3 @jagadguru param Rakesh Singh Ankit Singh Rathore1
- vairl video 💫1
- मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर | Markandeshwar Mahadev temple🙏🔱 | #markandeshwar #Kurukshetra #Haryana हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में स्थित, शाहाबाद मारकंडा कस्बे में स्थित है। मार्कंडेश्वर नाम शिव के महान भक्त महर्षि मार्कंडेय से जुड़ा है । #Mahadev #shahabad #Markanda #Viral #Trending1