जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक, खराब प्रदर्शन पर तीन प्रखंडों को चेतावनी मधुबनी, 18 दिसंबर 2025। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता (आपदा) संतोष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एजेंडावार सभी विषयों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वितरण प्रक्रिया का गंभीरतापूर्वक पर्यवेक्षण करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ गति में तेजी लाई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर एवं सहज तरीके से खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। नए राशन कार्ड निर्गत करने की समीक्षा में उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही राशन दुकानों के नियमित निरीक्षण पर जोर देते हुए कहा कि निरीक्षण सिर्फ खानापूर्ति न होकर सकारात्मक परिणाम देने वाला होना चाहिए। अपर समाहर्ता ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप राशन दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। साप्ताहिक जांच के दौरान पंचायत स्तर पर पहुंचकर ग्रामीणों से राशन वितरण को लेकर फीडबैक लेने को भी कहा गया। उन्होंने अनुश्रवण, सतर्कता एवं निगरानी समिति की नियमित बैठक सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कराने का निर्देश दिया। प्रखंड स्तर पर बैठकों की कमी को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए अविलंब निर्धारित संख्या में बैठक आयोजित करने को कहा। इसके अतिरिक्त बैठक में खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, ऑफलाइन एवं ऑनलाइन राशन कार्ड, आरटीपीएस प्रतिवेदन, आधार सीडिंग, प्रवासी मजदूर, निरीक्षण प्रतिवेदन, आपूर्ति से जुड़े न्यायालय वाद, जनता दरबार, सीपीग्राम, मानवाधिकार, लोक शिकायत, लोकायुक्त तथा सेवांत लाभ से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर पंडौल, घोघरडीहा एवं लौकही प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारियों को खराब प्रदर्शन के लिए चेतावनी देते हुए माह के अंत तक राशन कार्ड निर्माण एवं ई-केवाईसी लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार दीपक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंदन झा, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, बेनीपट्टी, झंझारपुर कुमार गौरव, फुलपरास सहित राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक, खराब प्रदर्शन पर तीन प्रखंडों को चेतावनी मधुबनी, 18 दिसंबर 2025। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता (आपदा) संतोष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एजेंडावार सभी विषयों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वितरण प्रक्रिया का गंभीरतापूर्वक पर्यवेक्षण करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ गति में तेजी लाई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर एवं सहज तरीके से खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। नए राशन कार्ड निर्गत
करने की समीक्षा में उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही राशन दुकानों के नियमित निरीक्षण पर जोर देते हुए कहा कि निरीक्षण सिर्फ खानापूर्ति न होकर सकारात्मक परिणाम देने वाला होना चाहिए। अपर समाहर्ता ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप राशन दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। साप्ताहिक जांच के दौरान पंचायत स्तर पर पहुंचकर ग्रामीणों से राशन वितरण को लेकर फीडबैक लेने को भी कहा गया। उन्होंने अनुश्रवण, सतर्कता एवं निगरानी समिति की नियमित बैठक सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कराने का निर्देश दिया। प्रखंड स्तर पर बैठकों की कमी को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए अविलंब निर्धारित संख्या
में बैठक आयोजित करने को कहा। इसके अतिरिक्त बैठक में खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, ऑफलाइन एवं ऑनलाइन राशन कार्ड, आरटीपीएस प्रतिवेदन, आधार सीडिंग, प्रवासी मजदूर, निरीक्षण प्रतिवेदन, आपूर्ति से जुड़े न्यायालय वाद, जनता दरबार, सीपीग्राम, मानवाधिकार, लोक शिकायत, लोकायुक्त तथा सेवांत लाभ से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई। ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर पंडौल, घोघरडीहा एवं लौकही प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारियों को खराब प्रदर्शन के लिए चेतावनी देते हुए माह के अंत तक राशन कार्ड निर्माण एवं ई-केवाईसी लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार दीपक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चंदन झा, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, बेनीपट्टी, झंझारपुर कुमार गौरव, फुलपरास सहित राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।
- मधुबनी: पीड़ित महिला की दर्दभरी अपील, खान सर से लगाई न्याय की गुहार।1
- बड़ी खबर।मधुबनी जिला नेपाल बॉर्डर थाना लौकहा क्षेत्र अंतर्गत चनीपुर पुलिया के पास से आ रही गत रात के अंधेरे में पुलिस और पब्लिक के बीच में क्या हो रहा है ? अवैध वसूली का खेल तो नहीं.. ? खड़ा हो रहा है प्रश्न चिन्ह....? वायरल विडिओ की पुष्टि हम नहीं करते हैं1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041
- हादसे का दर्द बना आक्रोश, युवक की मौत पर एनएच-227 ठप, शव रखकर घंटों चला प्रदर्शन, मामला चोरौत थाना क्षेत्र के चन्द्रसेना गांव की।1
- गैस बताओ बेचारा कितना अच्छा काम कर रहा था हिंदू राष्ट्र बनाने जा रहा था और देखो इसके अंदर की कहानी सबको बेवकूफ बनाता था अब तो पकड़ा गया अब बोलो हिंदू राष्ट्र बनाएगा1
- बिहार के सभी सीओ (अंचलाधिकारी ) को विजय सिन्हा ने पटना बुलाया और जमकर फटकार लगाई ।। #darbhanga_mithila #DarbhangaNews #biharelection2025 #photochallenge #localnewsupdate #PTB #Darbhangapolice #viralreelschallenge2025viralreelschallengejaiviralreelschallengeviralreelschallenge #BiharPolice #BiharNews #Bihar #BiharPolitics #darbhanga #MadhubaniNews #PatnaNews1
- मिथिला टेस्ट एंड ट्रेनिंग सेंटर से विदेश रोजगार की राह, ALEMCO इंटरव्यू में चयनित युवाओं को मिले पासपोर्ट-वीज़ा व टिकट। #BiharNews #darbhangadiaries #darbhanganews #breakingnews #bigupdate #bihardarbhanga #breakingnewstoday #mithila #bihar #darbhanga_mithila #Newsupdate #vacances #dubaijobs #jobalert #jobs #labour #vacancy #EuroGulf #vacancyannouncement #gulfvacancy #jobopening #jobopportunities #jobopportunity #jobsearch #dubaijobs2025 #dubai1
- पड़ोसियों के द्वारा किए गए सड़क अतिक्रमण को कब खाली कराई जाएगी कब चलेगा सम्राट चौधरी का बुलडोजर एक्शन पंडौल आंचल सीईओ से गरीब लग रहा है गुहार!1