*० 11 स्थापना दिवस 11 जनवरी को* *० समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया* *० समारोह में समिति के सदस्यों, उदीयमान् प्रतिभाओं व महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा* *० समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया की आवश्यक बैठक आज दिनांक 8 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे फूलमती मंदिर के पीछे स्थित क्रॉनिक एकैडमी में संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से दिनांक 11 जनवरी को श्री गोपाल वाटिका आश्रम नरायनपुर में आयोजित होने वाले समिति के 11 वें वार्षिक स्थापना दिवस समारोह की रूपरेखा पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से अंतिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समारोह के अंतर्गत वर्ष 2025 में समिति द्वारा संचालित की गई गतिविधियों की समीक्षा, बच्चों के कार्यक्रम, वर्ष 2026 में संस्था द्वारा प्रस्तावित आगामी कार्यक्रमों व योजनाओं की घोषणा व वर्ष भर जनहित को दृष्टिगत रखते हुए समर्पण की भावना से कार्य करने वाले सदस्यों व महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा तथा संस्था के क्रियाशील दो विशेष कर्मठ सामाजिक योद्धाओं को एक्सीलेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा, बैठक में मौजूद समिति के सदस्यों ने भी संस्था को गतिशील बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे। समिति के सक्रिय सदस्य समाजसेवी कपिल गुप्ता ने बताया कि समारोह के अंतर्गत वर्ष 2025 का संपूर्ण आय-व्यय के लेखा जोखा से संबंधित प्रपत्र वितरित के उपरांत समाज की कुछ विभिन्न विभूतियों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत तेज बहादुर वर्मा, शेखर गुप्ता, नगर मंत्री भाजपा कपिल गुप्ता, सभासद विनोद यादव (कल्लू), मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, शशि गुप्ता, पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, समाजसेवी एल.एन.गुप्ता, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), शिक्षक अनुराग गुप्ता, संजय अग्रवाल, मनीष पुरवार (हीरू), हिमांशु दुबे, सुधीर कुमार समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) व संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि सदस्य मौजूद रहे।
*० 11 स्थापना दिवस 11 जनवरी को* *० समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया* *० समारोह में समिति के सदस्यों, उदीयमान् प्रतिभाओं व महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा* *० समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया की आवश्यक बैठक आज दिनांक 8 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे फूलमती मंदिर के पीछे स्थित क्रॉनिक एकैडमी में संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से दिनांक 11 जनवरी को श्री गोपाल वाटिका आश्रम नरायनपुर में आयोजित होने वाले समिति के 11 वें वार्षिक स्थापना दिवस समारोह की रूपरेखा पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से अंतिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समारोह के अंतर्गत वर्ष 2025 में समिति द्वारा संचालित की गई गतिविधियों की समीक्षा, बच्चों के कार्यक्रम, वर्ष
2026 में संस्था द्वारा प्रस्तावित आगामी कार्यक्रमों व योजनाओं की घोषणा व वर्ष भर जनहित को दृष्टिगत रखते हुए समर्पण की भावना से कार्य करने वाले सदस्यों व महिला शक्ति को सम्मानित किया जाएगा तथा संस्था के क्रियाशील दो विशेष कर्मठ सामाजिक योद्धाओं को एक्सीलेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा, बैठक में मौजूद समिति के सदस्यों ने भी संस्था को गतिशील बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे। समिति के सक्रिय सदस्य समाजसेवी कपिल गुप्ता ने बताया कि समारोह के अंतर्गत वर्ष 2025 का संपूर्ण आय-व्यय के लेखा जोखा से संबंधित प्रपत्र वितरित के उपरांत समाज की कुछ विभिन्न विभूतियों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत तेज बहादुर वर्मा, शेखर गुप्ता, नगर मंत्री भाजपा कपिल गुप्ता, सभासद विनोद यादव (कल्लू), मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, शशि गुप्ता, पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, समाजसेवी एल.एन.गुप्ता, आदित्य पोरवाल, आनन्द गुप्ता (डाबर), शिक्षक अनुराग गुप्ता, संजय अग्रवाल, मनीष पुरवार (हीरू), हिमांशु दुबे, सुधीर कुमार समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) व संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि सदस्य मौजूद रहे।
- थाना अछल्दा पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम पसैया में मिशन शक्ति 5.0 के तहत *चौपाल लगाकर जागरूकता कार्यक्रम* किया गया जिसमे उपस्थित महिलाओ/बालिकाओ को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- (1) 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5) 108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक से अवगत कराया गया। साथ ही साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि) का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु बताया गया और महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया तथा जनकल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई।1
- एक युवक को दिनदहाड़े पेट में मारी गोली दिबियापुर रोड़ स्थित औरैया नहर पटरी का मामला *संवाददाता- सुभाष चन्द्र राणा* NEWS NATION 81 सदर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार एक युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। घायल युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक के पेट में गोली लगी है। यह सनसनीखेज वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित नहर पटरी के पास हुई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।2
- थाना कोतवाली औरैया क्षेत्रांतर्गत क्षेत्रान्तर्गत औरैया- दिबियापुर मार्ग नहर पुल बम्बा के पास में गोली चलने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाईट-2
- हरिओम तिवारी1
- महमूदापुर खुर्द गांव में लाखों की चोरी, 10 हजार नगद व कीमती जेवरात ले उड़े चोर, सोता रहा परिवार डेरापुर थाना क्षेत्र के महमूदापुर खुर्द गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। वारदात के समय परिवार के सभी सदस्य घर के एक कमरे में सो रहे थे। महमूदापुर खुर्द निवासी गुफरान ने पुलिस को बताया कि वह रात में अपने परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने दूसरे कमरे की कुंडी खोलकर वहां रखी अलमारी और बक्सों को खंगाल दिया। चोर अलमारी में रखे करीब पांच तोला सोने के जेवरात और लगभग आधा किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी गए आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा चोर लगभग 10 हजार रुपये नगद भी ले गए। सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल डेरापुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। डेरापुर थाना पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 11बजे बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर घटना का खुलासा किया जाएगा।1
- उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में प्रेमी प्रेमिका ने भागकर आर्य समाज से शादी रचा ली और इसके बाद प्रेमी प्रेमिका जिले के थाना मंगलपुर की पुलिस चौकी झींझक पहुंच कर पुलिस समक्ष बयान दर्ज करा कर शादी कर लेने के कागजात प्रस्तुत किए। मंगलपुर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव की रहने वाली राधा देवी और रसूलाबाद थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी आर्यन सिंह दो वर्ष पहले पढ़ाई के समय एक दूसरे की दोस्ती हुई थी फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। प्रेमी और प्रेमिका ने कानपुर नगर स्थित आर्य समाज से बीती तीन जनवरी 2026 को शादी रचा ली। इधर प्रेमिका के घर वालों को शादी कर लेने की जानकारी हुई तो कड़ा विरोध जताया गया मगर दोनों बालिग होने के चलते विरोध का असर नहीं हुआ। जबकि प्रेमी के घर वालो ने इस शादी पर खुशी जाहिर की। शनिवार को पुलिस चौकी झींझक पर प्रेमी आर्यन सिंह व प्रेमिका राधा देवी पहुंची और पुलिस के समक्ष अपना अपना बयान देकर एक साथ जीने मरने की कसम खाई। प्रेमी आर्यन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राधा देवी और मै एक ही स्कूल में पढ़ता था इसी बीच करीब दो वर्ष पहले दोस्ती हुई थी फिर शादी करने का मन बना लिया और घर से भागकर कानपुर नगर के आर्य समाज से हम दोनों ने मिलकर शादी कर ली। झींझक चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज ने बताया कि प्रेमी प्रेमिका ने चौकी पर आकर शादी कर लेने की सूचना दी और कागजात प्रस्तुत किए। इसके बाद को पुलिस चौकी से दोनों अपनी मर्जी से घर के लिए चले गए।1
- आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण होने पर छिरिया-सलेमपुर में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित जालौन। आज दिनांक 10 जनवरी 2026, दिन शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सकल हिन्दू समाज के सहयोग से जालौन खंड के छिरिया मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत छिरिया सलेमपुर के दमा रोड पर विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य श्री मनोज दास जी महाराज (महंत, रामजानकी मंदिर) ने की। मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कामता प्रसाद भाटिया एवं मातृशक्ति के रूप में गौड बाबा समूह की प्रमुख मालती राठौर जी द्वारा राम दरबार की झांकी पर माल्यार्पण तथा भारत माता एवं प्रभु श्रीरामचंद्र जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य वक्ता मुनीश जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के पास विश्व की सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि है, जिसके कारण सम्पूर्ण विश्व को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। इसी कारण प्राचीन काल में भारत को ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पूरी पृथ्वी को अपना परिवार माना और हिन्दू समाज सदैव ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः’ की भावना के साथ सभी पंथों का सम्मान करता आया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में धरती को मां का दर्जा दिया गया है तथा जिन नदियों के किनारे हमारी सभ्यता और संस्कृति विकसित हुई, उन्हें लोकमाता कहा गया। मुनीश जी ने कहा कि यूनान, मिश्र और रोम जैसी सभ्यताएं अपनी संस्कृति से दूर होने के कारण समाप्त हो गईं, जबकि भारत ने अपनी सभ्यता, संस्कृति और पूर्वजों की अतुलनीय विरासत को जीवंत बनाए रखा। इसी कारण आज हिन्दू संस्कृति विश्वभर में सम्मानित है। कार्यक्रम में जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी, जिला प्रचारक शिवम जी, सह कार्यवाह भूपेंद्र सिद्धपुर, कैप्टन अखिलेश नगाइच, संजीव पांचाल, संतराम जाटव, राधिका गोस्वामी, खंड कार्यवाह दीपक पटैरियां, सह कार्यवाह राजा भदौरिया, डॉ. अखंड प्रताप, कार्यक्रम संयोजक मानवेन्द्र सिंह, आंशू तिवारी (प्रधान प्रतिनिधि) सहित मंडल की मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह सद्भावना प्रमुख धर्मेन्द्र चौहान जी ने किया।3
- थाना कोतवाली औरैया क्षेत्रांतर्गत क्षेत्रान्तर्गत औरैया- दिबियापुर मार्ग नहर पुल बम्बा के पास में गोली चलने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाईट-1