*सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न* साइखेड़ा सरस्वती शिशु मंदिर मैं सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें करीब 200 मातृशक्तियों की सहभागिता रही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष स्वाति अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि आरती राजपूत सर्व ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष पूजा तिवारी जिला संयोजिका श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव जिला सहसंयोजीका श्रीमती नमिता कौरव वक्ता राष्ट्र सेविका समिति श्रीमती प्रवीणा गोस्वामी की उपस्थिति रही मुख्य अतिथि गणों ने मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन किया गया उसके पश्चात दीप स्तुति एवं सरस्वती वंदना के बाद सामूहिक गीत गीता अग्रवाल प्रस्तावना भागवती खेमरिया ने रखी मुख्य बक्ता श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव ने बताया श्रीमद् भागवत जी के दसवें अध्याय के 34 वें श्लोक में नारी के सप्तदेवीय गुणों का वर्णन किया गया है इन गुणों को धारण कर नारी समाज और राष्ट्र को गौरवान्वित कर सकती है इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को पर्यावरण के प्रति सजग करना स्थानीय वस्तुओं का उत्पादन एवं बिक्री को प्रोत्साहन देना है हमारी कोशिश होगी कि करीब 75 लाख महिलाओं की सहभागिता एवं करीब 3.5 करोड़ परिवारों के संपर्क में हम आएंगे मुख्य अतिथि श्रीमती प्रवीणा गोस्वामी ने कुटुम्ब प्रबोधन बिषय पर व्याख्यान रखा जिसमें परिवार में सामंजस्य स्थापित करने के लिए सामुहिक भोज सामूहिक निर्णए करने का आग्रह पर जोर दिया कार्यक्रम में झासी की रानी लक्षमी बाई रानी अवंती बाई अहिल्याबाई रानी पद्मावती आदि की झांकी छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की इसके पश्चात मातृशक्ति सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसमें हेमलता शर्मा शोभना सोनी गीता अग्रवाल रंजना अग्रवाल रीना चौधरी आरती राज अग्रवाल अरूणा श्रीवास्तव सुधा शर्मा सुषमा तिवारी आदि का सम्मान किया गया उसके पश्चात संकल्प लिया गया एवं आभार व्यक्त किया जिसमें नगर कार्यक्रम सह संयोजिका पल्लवी संयोजिका भागवती खेमरिया बिनीता स्थापक प्रियंका मेहरा नेहा शर्मा नेहा लोधी अनुष्का भार्गव परवीन वी एवं कन्या भारती से तुलसी रजक रोशनी लोधी राखी पटेल रजनी पटेल अंशिका शुक्ला पूर्वी राजपूत कृतिका पाठक देव श्री प्रजापति रोहिणी हरिजन उर्वशी राजपूत पूर्विका राजपूत ने संचालन किया एवं कार्यक्रम प्राचार्य श्री सुनील स्थापक प्रभारी आचार्य श्री राकेश खेमरिया के मार्गदर्शन में आचार्य परिवार का एवं सभी मुख्य अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया गया
*सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न* साइखेड़ा सरस्वती शिशु मंदिर मैं सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें करीब 200 मातृशक्तियों की सहभागिता रही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष स्वाति अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि आरती राजपूत सर्व ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष पूजा तिवारी जिला संयोजिका श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव जिला सहसंयोजीका श्रीमती नमिता कौरव वक्ता राष्ट्र सेविका समिति श्रीमती प्रवीणा गोस्वामी की उपस्थिति रही मुख्य अतिथि गणों ने मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन किया गया उसके पश्चात दीप स्तुति एवं सरस्वती वंदना के बाद सामूहिक गीत गीता अग्रवाल प्रस्तावना भागवती खेमरिया ने रखी मुख्य बक्ता श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव ने बताया श्रीमद् भागवत जी के दसवें अध्याय के 34 वें श्लोक में नारी के सप्तदेवीय गुणों का वर्णन किया गया है इन गुणों को धारण कर नारी समाज और राष्ट्र को गौरवान्वित कर सकती है इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को पर्यावरण के प्रति सजग करना स्थानीय वस्तुओं का उत्पादन एवं बिक्री को प्रोत्साहन देना है हमारी कोशिश होगी कि करीब 75 लाख महिलाओं की सहभागिता एवं करीब 3.5 करोड़ परिवारों के संपर्क में हम आएंगे मुख्य अतिथि श्रीमती प्रवीणा गोस्वामी ने कुटुम्ब प्रबोधन बिषय पर व्याख्यान रखा जिसमें परिवार में सामंजस्य स्थापित करने के लिए सामुहिक भोज सामूहिक निर्णए करने का आग्रह पर जोर दिया कार्यक्रम में झासी की रानी लक्षमी बाई रानी अवंती बाई अहिल्याबाई रानी पद्मावती आदि की झांकी छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की इसके पश्चात मातृशक्ति सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसमें हेमलता शर्मा शोभना सोनी गीता अग्रवाल रंजना अग्रवाल रीना चौधरी आरती राज अग्रवाल अरूणा श्रीवास्तव सुधा शर्मा सुषमा तिवारी आदि का सम्मान किया गया उसके पश्चात संकल्प लिया गया एवं आभार व्यक्त किया जिसमें नगर कार्यक्रम सह संयोजिका पल्लवी संयोजिका भागवती खेमरिया बिनीता स्थापक प्रियंका मेहरा नेहा शर्मा नेहा लोधी अनुष्का भार्गव परवीन वी एवं कन्या भारती से तुलसी रजक रोशनी लोधी राखी पटेल रजनी पटेल अंशिका शुक्ला पूर्वी राजपूत कृतिका पाठक देव श्री प्रजापति रोहिणी हरिजन उर्वशी राजपूत पूर्विका राजपूत ने संचालन किया एवं कार्यक्रम प्राचार्य श्री सुनील स्थापक प्रभारी आचार्य श्री राकेश खेमरिया के मार्गदर्शन में आचार्य परिवार का एवं सभी मुख्य अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया गया
- गोटेगांव में आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज के प्रथम नगर आगमन पर जनसमुदाय ने की भव्य आगवानी व जगह जगह पूजन1
- भोपाल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में महिला प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी से चर्चा दिया संदेश1
- कभी पौधे लगाए? वह वृक्ष बनाए? उनसे प्राप्त प्राणवायु छाया/फल पाए! इसका सुखद अनुभव जरूर बताएं! #पर्यावरण #पौधारोपण #प्रकृति #reel #trend1
- “कुमारी जिला पंचायत में चुनावी तूफान 🌪️ — ‘साहिल लोधी जिंदाबाद’ के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र”1
- *गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार* *ढीमरखेडा पुलिस की कार्रवाई* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (आई पी.एस.) द्वारा जिले में जुआ, सटटा, शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये गये थे जो निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ संतोष डेडरिया एव एस.डी.ओ.पी. श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की विक्रय एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में ढीमरखेडा पुलिस टीम द्वारा सफलता प्राप्त की है। प्रथम प्रकरण में ग्राम झिन्नापिपरिया चंढी माता मंदिर के पास एक व्यक्ति मोटर सायकिल होण्डा कंपनी की सीडी 100 सफेद काले रंग की जिसकी पैटोल टंकी पर सफेद प्लास्टिक की बोरी रखे हुये था झिन्नापिपरिया तरफ से आ रहा था जो पुलिस को देखरकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम बृजभान पिता अमर सिंह परस्ते उम्र 25 साल निवासी मखडार थाना कुंडम जिला जबलपुर का होना बताया जिसकी मोटर सायकिल से 01 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुल 2 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोटर सायकिल जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी तरह दूसरे प्रकरण में ढीमरखेडा पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुयें ग्राम खमतरा बिचुआ मोड मेनरोड एक व्यक्ति एक काले रंग का बैग हाथ में लिये खड़ा था जो पुलिस को देख घबराकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम पंचम पिता अमर सिंह उम्र 46 साल निवासी ग्राम जामूनचुआ थाना ढीमरखेडा का होना बताया हाथ में लिये काले रंग के बैग में कुल 3 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, उनि सुरेश सउनि जयपाल सिंह, आर 608 पंकज सिंह, आर. 730 डुमनदास, आर 10 जागेश्वर, आर कमोद कोल, आर. 692 देवेन्द्र अहिरवार, आर गंधर्व की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।3
- 🔴 RDVV में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: कार्यपरिषद बैठक के दौरान उड़ाए गए तोते, कुलगुरु पर गंभीर आरोप 》 जबलपुर | विशेष रिपोर्ट 》 जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में शुक्रवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने कुलगुरु के खिलाफ अनोखे और प्रतीकात्मक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कार्यपरिषद (Executive Council) की बैठक के दौरान विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने तोतों को उड़ाकर प्रशासन के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया। --- 🕊️ प्रतीकात्मक विरोध: “तोते उड़ाकर जताया आक्रोश” एनएसयूआई का कहना है कि यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय को “अयोग्य नेतृत्व के चंगुल से मुक्त कराने” का प्रतीक है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुलगुरु नियमों और शैक्षणिक मानकों का पालन नहीं कर रहे, जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। 》 कार्यपरिषद की बैठक में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मौके पर मौजूद पुलिस ने रोक दिया। इससे नाराज होकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने बैठक के दौरान तोतों को पिंजरे से निकालकर उड़ा दिया, जिसके बाद परिसर में जमकर नारेबाजी हुई। --- 🚔 पुलिस मौजूदगी में हुआ प्रदर्शन घटना के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मुख्य भवन में ताला लगाकर छात्रों और कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोका, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है। 》 छात्रों का कहना है कि यह कदम उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है। --- 🎓 शैक्षणिक अव्यवस्थाओं के गंभीर आरोप एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिनमें प्रमुख हैं: विश्वविद्यालय में प्रशासनिक निरंकुशता छात्र सुविधाओं में लगातार कटौती प्रशासनिक खर्चों में अनावश्यक वृद्धि शैक्षणिक गुणवत्ता में गिरावट 》 संगठन के अनुसार, वर्तमान कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा के कार्यकाल में विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली निरंकुश हो गई है, जिसका सीधा असर छात्रों और संस्थान की साख पर पड़ा है। --- 💻 तकनीकी पाठ्यक्रम केवल “औपचारिकता”? एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि विधानसभा में तकनीकी पाठ्यक्रमों को लेकर भ्रामक जानकारी दी गई। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि: बीसीए, एमसीए और बीटेक जैसे पाठ्यक्रमों में ❌ पर्याप्त कंप्यूटर ❌ जरूरी सॉफ्टवेयर ❌ आधुनिक प्रयोगशालाएं उपलब्ध नहीं हैं। छात्रों का कहना है कि ऐसे में ये पाठ्यक्रम सिर्फ कागज़ी औपचारिकता बनकर रह गए हैं। --- 📉 परीक्षा और परिणाम प्रणाली पर सवाल विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर भी सवाल उठाए गए। एनएसयूआई के अनुसार: स्वीकृत पदों की तुलना में बहुत कम नियमित प्राध्यापक कार्यरत हैं परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पा रहीं परिणाम महीनों तक लंबित रहते हैं इसका सीधा असर छात्रों के अगले सत्र, प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार पर पड़ रहा है। --- ⚠️ आंदोलन तेज करने की चेतावनी प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कुलगुरु और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही छात्र हितों की अनदेखी और प्रशासनिक मनमानी पर रोक नहीं लगी, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। --- ✍️ निष्कर्ष RDVV में हुआ यह अनोखा प्रदर्शन न सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि छात्र संगठन अब प्रतीकात्मक और रचनात्मक तरीकों से अपनी आवाज उठाने लगे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन आरोपों पर क्या कदम उठाता है। --- 📍 रिपोर्ट: सच तक पत्रिका न्यूज़ 🖊️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर1
- किसान,मजदूरो की जन समस्याएं बिजली पानी खाद आदि गरीब लोगों.... मध्य प्रदेश जोड़ों अभियान में।1
- “नारे बता रहे हैं चुनाव का मूड? कुमारी क्षेत्र में देवकीनंदन पटेल के समर्थन में ज़बरदस्त उत्साह”1