भारतीय किसान संघ ने उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कोटा जिला कृषि विपणन प्रमुख प्रहलाद धाकड़ ने बताया कि रामगंज मंडी नगर पालिका में प्रस्तावित मास्टर प्लान 2013 से 2031 तक प्रस्तावित है और राजस्थान सरकार बजट घोषणा के बाद प्रस्तावित रिंग रोड डीपीआर तैयार की जा रही है परंतु रिवेन्यू राजस्व विभाग द्वारा सीमा ज्ञान किया जा रहा है वह प्रस्तावित मास्टर प्लान से अलग है जिससे किसान प्रभावित हुए हैं जैसे 2013 में मास्टर प्लान लगने के बाद जब किसान ने अपनी जमीन को उद्योग के लिए कन्वर्ट करना चाह परंतु उस जमीन पर नगर पालिका रिंग रोड अंकित पैराग्राफ होने की वजह से किसान अपनी भूमि कन्वर्ट नहीं कर पाया परंतु अब नया सर्वे हो रहा है उसमें प्रस्तावित पैराग्राफ रिंग रोड मानचित्र मास्टर प्लान के आधार पर नहीं चल कर रेवेन्यू विभाग द्वारा इधर-उधर खिसकाया गया है ।जिससे किसानों में रोष है इस विशेष को लेकर भारतीय किसान संघ आवाज उठाई है की जिस जगह मास्टर प्लान में अंकित रोड पैराग्राफ के आधार पर ही सीमा ज्ञान कराया जाए जहां पर रोड अंकित है रोड को इधर-उधर नहीं खिसकाया जाए और दोबारा सर्वे कराया जाए और अभी हाल में नगर नियोजक द्वारा 58 गांव की लिस्ट स्वशासन नगरी विकास विभाग को रामगंजमंडी नगर पालिका, सुकेत नगर पालिका में शामिल करने के लिए प्रस्ताव दिया है । जिसमें गांव है अंतरालिया,असकली,बड़ोदिया,बुधखान,चारियाखेड़ी ,चौसला,फतेहपुर,गणेशपुरा ,गणेशपुरा खुर्द, गुमानपुरा ,हीरियाखेड़ी, जोधपुरा , काल्याखेड़ी , काल्या कुई ,खीमच, मानपुरा, मदनपुरा ,मुकुंदपूरा ,मोड़क ,पामाखेड़ी, राय खेड़ा, रघुनाथपुरा ,राजू खेड़ा, रूपपुरा सरनखेड़ी सहरावदा सोनपुरा, तेलीयाखेड़ी ,उदपुरा, बांदा ,भीमपुरा ,बुरन खेड़ी ,छतरपुरा ,दडीया देवीपुरा, ढाकिया, धरनावद, दुडकली ,डोडखेड़ी, गोविंदा ,हनोतिया, हरिपुरा, हेमल खेड़ी ,जगपुरा, लसूडिया, मंडा, मंडली ,मुंडिया न्यामत खेड़ी, नूरपुरा, रिछडीया, सनखेड़ा ,तमोलिया, तेलिया खेड़ी ,उदपुरा ,उड़वा सभी गांव शामिल करने जा रहे हैं पूर्व में भी नगर पालिका रामगंज मंडी में जब मास्टर प्लान लागू हुआ उसे समय 35 ग्राम नगर पालिका में जोड़े गए इससे किसान अपनी भूमि अगर कन्वर्जन करना चाहता है तो उसे नगर पालिका में अपनी फाइल लगानी पड़ेगी जिसका प्रति बीघा कन्वर्ट चार्ज का खर्चा लगभग ₹420000 रुपए है जो नगर पालिका में जमा होते हैं उसके अलावा ऊपर करप्शन का पैसा भी देना पड़ता है इस प्रकार लगभग 6 लाख रुपए प्रति बीघा का खर्चा एक किसान को खर्च करना पड़ता है जो उसके लिए एक पहाड़ पर चढ़ना जैसा है इस वजह से कहीं किसान अपनी जमीन को कन्वर्जन गोदाम भंडारण उद्योग में नहीं कर पाया और वह राज्य सरकार के लाभ से वंचित रह गया इसके अलावा जो रेवेन्यू जमा होता है वह नगर पालिका वहन करती है और ग्राम पंचायत को उसका रेवेन्यू प्राप्त नहीं होता जिससे ग्राम पंचायत का विकास नहीं हो पता इसलिए श्रीमान से निवेदन है कि जो गांव नगर पालिका में जोड़ा जा रहे हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से निरस्तीकरण किया जाए अन्यथा किसानों द्वारा बहुत बड़ा आंदोलन होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और डॉक्टर ललेश कुमार धाकड़ ने बताया कि ग्राम अमरपुरा में भारी बरसात से बाढ़ ग्रस्त जनजीवन हुआ था इसकी वजह थी की नदी नालों जो अवरुद्ध हो रहे हैं उनकी सफाई कराई जाए और अमरपुरा से कुंभ रोड जो भारी बरसात से क्षतिग्रस्त हुआ है उसका भी पुनर्निर्माण कराया जाए और रोड के दोनों साइड पर पोलीस फैक्ट्री द्वारा कपचिया पोलिस टैंकर डाले जा रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए । ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता गोपाल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ,लाला बना राठौड़ ,उपाध्यक्ष राधा किशन शर्मा ,सह मंत्री जमनालाल लाल किराड, युवा प्रमुख दुर्गा लाल धाकड़ ,घनश्याम धाकड़ ,रामेश्वर धाकड़, मनोज ,सालगग्राम, बबलू ,रमेश, प्रहलाद ,अंकुश, मयंक ,शंभू अमरपुरा उपस्थित थे ।
भारतीय किसान संघ ने उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कोटा जिला कृषि विपणन प्रमुख प्रहलाद धाकड़ ने बताया कि रामगंज मंडी नगर पालिका में प्रस्तावित मास्टर प्लान 2013 से 2031 तक प्रस्तावित है और राजस्थान सरकार बजट घोषणा के बाद प्रस्तावित रिंग रोड डीपीआर तैयार की जा रही है परंतु रिवेन्यू राजस्व विभाग द्वारा सीमा ज्ञान किया जा रहा है वह प्रस्तावित मास्टर प्लान से अलग है जिससे किसान प्रभावित हुए हैं जैसे 2013 में मास्टर प्लान लगने के बाद जब किसान ने अपनी जमीन को उद्योग के लिए कन्वर्ट करना चाह परंतु उस जमीन पर नगर पालिका रिंग रोड अंकित पैराग्राफ होने की वजह से किसान अपनी भूमि कन्वर्ट नहीं कर पाया परंतु अब नया सर्वे हो रहा है उसमें प्रस्तावित पैराग्राफ रिंग रोड मानचित्र मास्टर प्लान के आधार पर नहीं चल कर रेवेन्यू विभाग द्वारा इधर-उधर खिसकाया गया है ।जिससे किसानों में रोष है इस विशेष को लेकर भारतीय किसान संघ आवाज उठाई है की जिस जगह मास्टर प्लान में अंकित रोड पैराग्राफ के आधार पर ही सीमा ज्ञान कराया जाए जहां पर रोड अंकित है रोड को इधर-उधर नहीं खिसकाया जाए और दोबारा सर्वे कराया जाए और अभी हाल में नगर नियोजक द्वारा 58 गांव की लिस्ट स्वशासन नगरी विकास विभाग को रामगंजमंडी नगर पालिका, सुकेत नगर पालिका में शामिल करने के लिए प्रस्ताव दिया है । जिसमें गांव है अंतरालिया,असकली,बड़ोदिया,बुधखान,चारियाखेड़ी ,चौसला,फतेहपुर,गणेशपुरा ,गणेशपुरा खुर्द, गुमानपुरा ,हीरियाखेड़ी, जोधपुरा , काल्याखेड़ी , काल्या कुई ,खीमच, मानपुरा, मदनपुरा ,मुकुंदपूरा ,मोड़क ,पामाखेड़ी, राय खेड़ा, रघुनाथपुरा ,राजू खेड़ा, रूपपुरा सरनखेड़ी सहरावदा सोनपुरा, तेलीयाखेड़ी ,उदपुरा, बांदा ,भीमपुरा ,बुरन खेड़ी ,छतरपुरा ,दडीया देवीपुरा, ढाकिया, धरनावद, दुडकली ,डोडखेड़ी, गोविंदा ,हनोतिया, हरिपुरा, हेमल खेड़ी ,जगपुरा, लसूडिया, मंडा, मंडली ,मुंडिया न्यामत खेड़ी, नूरपुरा, रिछडीया, सनखेड़ा ,तमोलिया, तेलिया खेड़ी ,उदपुरा ,उड़वा सभी गांव शामिल करने जा रहे हैं पूर्व में भी नगर पालिका रामगंज मंडी में जब मास्टर प्लान लागू हुआ उसे समय 35 ग्राम नगर पालिका में जोड़े गए इससे किसान अपनी भूमि अगर कन्वर्जन करना चाहता है तो उसे नगर पालिका में अपनी फाइल लगानी पड़ेगी जिसका प्रति बीघा कन्वर्ट चार्ज का खर्चा लगभग ₹420000 रुपए है जो नगर पालिका में जमा होते हैं उसके अलावा ऊपर करप्शन का पैसा भी देना पड़ता है इस प्रकार लगभग 6 लाख रुपए प्रति बीघा का खर्चा एक किसान को खर्च करना पड़ता है जो उसके लिए एक पहाड़ पर चढ़ना जैसा है इस वजह से कहीं किसान अपनी जमीन को कन्वर्जन गोदाम भंडारण उद्योग में नहीं कर पाया और वह राज्य सरकार के लाभ से वंचित रह गया इसके अलावा जो रेवेन्यू जमा होता है वह नगर पालिका वहन करती है और ग्राम पंचायत को उसका रेवेन्यू प्राप्त नहीं होता जिससे ग्राम पंचायत का विकास नहीं हो पता इसलिए श्रीमान से निवेदन है कि जो गांव नगर पालिका में जोड़ा जा रहे हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से निरस्तीकरण किया जाए अन्यथा किसानों द्वारा बहुत बड़ा आंदोलन होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और डॉक्टर ललेश कुमार धाकड़ ने बताया कि ग्राम अमरपुरा में भारी बरसात से बाढ़ ग्रस्त जनजीवन हुआ था इसकी वजह थी की नदी नालों जो अवरुद्ध हो रहे हैं उनकी सफाई कराई जाए और अमरपुरा से कुंभ रोड जो भारी बरसात से क्षतिग्रस्त हुआ है उसका भी पुनर्निर्माण कराया जाए और रोड के दोनों साइड पर पोलीस फैक्ट्री द्वारा कपचिया पोलिस टैंकर डाले जा रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए । ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान संघ के प्रवक्ता गोपाल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ,लाला बना राठौड़ ,उपाध्यक्ष राधा किशन शर्मा ,सह मंत्री जमनालाल लाल किराड, युवा प्रमुख दुर्गा लाल धाकड़ ,घनश्याम धाकड़ ,रामेश्वर धाकड़, मनोज ,सालगग्राम, बबलू ,रमेश, प्रहलाद ,अंकुश, मयंक ,शंभू अमरपुरा उपस्थित थे ।
- iit madras ने बदली btech policy! 3 साल बाद Exit plus bsc degree#iit madras #update1
- Bhastrika pranayam1
- कलाकार शिवम दुबलिया की कलाकारी देखिए ढोलक बजाते हुए1
- *मुख्यमंत्री ने मालपुरा पंहुच विधायक गौतम के स्व पिता को दीं श्रद्धांजलि* *केकड़ी 20दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आज मालपुरा पंहुच विधायक शत्रुघ्न गौतम के दिवंगत पिता नंदकिशोर गौतम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये साथ ही परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की l*1
- Post by Hemraj Meghwal1
- अरावली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता | चित्तौड़गढ़ से उठी देशव्यापी आवाज1
- कुल्हाड़ी से पति का सिर धड़ से अलग कर कुएं में कूदी महिला -रावतभाटा के थमलाव गांव में घटी सनसनीखेज घटना -पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ रावतभाटा/ कोटा। रावतभाटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के बाद महिला ने आत्महत्या के इरादे से गांव से करीब 400 मीटर दूर कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार यह घटना 19 दिसंबर को सुबह करीब 8.30 बजे थमलाव गांव में हुई। गांव निवासी मोहन गुर्जर उम्र करीब 40 वर्ष की पत्नी लाडबाई ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पति की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।हमले में मोहन गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इलाज को लेकर हुआ था विवाद बताया जा रहा है कि मोहन गुर्जर का लंबे समय से इलाज चल रहा था और शुक्रवार को उसे जांच के लिए झालावाड़ अस्पताल ले जाने की बात कही जा रही थी। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक घटना में बदल गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हर चौराहे पर केवल इसी हत्याकांड की चर्चा होती रही। पूरे गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है। मोहन गुर्जर और लाडबाई के दो पुत्र हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस व एफएसएल टीम ने किया मुआयना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी लाडबाई को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। --- मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा। -शंकर लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, रावतभाटा4
- reflection concept1
- ग्राम दुबलिया में चल रहा है बच्चों का मनोरंजन पुरानी परंपरा को रख रहे हैं खेल दिखाकर बच्चों का करते हैं मनोरंजन1