Shuru
Apke Nagar Ki App…
Fakhre Alam Alam
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- डाक्टर अरूण कुमार पाठक डायरेक्टर देव आई हॉस्पिटल डुमरियागंज रोड उतरौला जनपद बलरामपुर3
- Purvanchal Sewa Samiti के संस्थापक Mrigendra Bhardwaj द्वारा UGC के विरुद्ध Kushinagar DM Sir को मंगलवार सुबह 10:30 बजे ज्ञापन दिया जाएगा जय दादा परशुराम 🚩🙏 instagram: @mrigendrabhardwaj1
- *फ्री में क्यों…* 🐭 *चूहा* पिंजरे में इसलिए *फँसता* है, 🤔 *क्योंकि* वो समझ नहीं पाता कि *पिंजरे* में रखी *रोटी* उसे 🆓 *फ्री में क्यों* दी जा रही है… 💯1
- 77 वे गणतंत्र दिवस पर बिटिया तो विकासखंड मुख्यालय पर मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने झंडा रोहण किया वही इसी के साथ-साथ उपस्थित सभी लोगों को संविधान की शपथ भी दिलाई इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्रा एडीओ पंचायत गिरजेश पटेल एडीओ आएसबी एडीओ कृषि मजहर हुसैन ग्राम सचिव शैलेंद्र मौर्य हरीश शुक्ला दिलीप कुमार उपाध्याय सहित मंडल अध्यक्ष भाजपा संतोष चौरसिया पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा शैलेंद्र शुक्ला सहित तमाम सम्मानित गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।2
- गोंडा के मसूद आलम खान वह नेता है जो हिंदू और मुसलमान के दिलों पर राज करते हैं1
- *रमवापुर चौराहा पर आयोजित हुई वालीबॉल प्रतियोगिता* बहराइच में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कई टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें इंदिरा स्टेडियम बहराइच, तंबौर, सीतापुर, चिलवरिया, जरवल, निंदूरा और कई अन्य टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच चिलवरिया और जरवल रोड के बीच खेला गया, जिसमें 25 अंकों में जरवल रोड टीम 6 अंक, चिलवरिया टीम ने 19 अंकों से जीत हासिल की। विजेता टीम को मेडल, ट्रॉफ़ी व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें जरवल रोड टीम को 5100 रुपये और चिलवरिया टीम को 2100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम के सदस्यों ने अपनी खुशी का इज़हार किया और कहा कि यह जीत उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर चंदन सिंह, फूलजार ठेकेदार, मुस्तकीम अहमद, आसिफ सिद्दीकी पत्रकार, फुरकान कलीम, बीडीसी हलीम रिजवान और अन्य मान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि यह प्रतियोगिता युवा पीढ़ी को खेल के प्रति प्रेरित करने में मदद करेगी। चंदन सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करना है ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान दें और नशा मुक्ति के लिए फिट रहें। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवा पीढ़ी को खेल के प्रति प्रेरित करने में मदद करेगी और उन्हें एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि यह प्रतियोगिता वास्तव में युवा पीढ़ी के लिए बहुत फायदेमंद है।3
- Post by Fakhre Alam Alam2
- भवनियापुर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य तरीके से हुआ समापन विशाल इलेवन ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीता । इस जीत पर विशाल इलेवन टीम के कप्तान ने इस जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी खिलाडियो को दिया । इसी के साथ-साथ टूर्नामेंट के आयोजकों को भी इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।1
- गोंडा के सातों विधायकों से हमने कहा था1