Shuru
Apke Nagar Ki App…
पाली गांव मैं शराब पीने के कारण एक व्यक्ति का पैर फिसल गए जिससे गंभीर चोट लगे जयराम दास मंदिर के पास गांव पाली महेंद्रगढ़
KGB DIGITAL MEDIA
पाली गांव मैं शराब पीने के कारण एक व्यक्ति का पैर फिसल गए जिससे गंभीर चोट लगे जयराम दास मंदिर के पास गांव पाली महेंद्रगढ़
More news from Charki Dadri and nearby areas
- आज 15 जनवरी 2026 चरखी दादरी प्रशासन की अहम खबरें।।1
- सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह का कहना हम सुबह उठते हैं तब हर किसी को बोलते हैं जी राम जी की तो राम का नाम लेने में बुराई क्या है #नमस्तेभिवानीन्यूज़1
- #गांव बजीना मे बाबा ठाड़े श्री की मूर्ति स्थापना और जागरण 27 को #भंडारा 28 को1
- विप्र फाउंडेशन ने प्रतिभावान बालिकाओं को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित, बालिकाओं का सम्मान नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा- कमलकांत शर्मा झुंझुनू। विप्र फाउंडेशन जिला इकाई के तत्वावधान में जोशियों की कुटिया स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाज की प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की होनहार बालिका जाह्नवी पांडे का राजस्थान सरकार द्वारा पद्माक्षी सम्मान किए जाने पर साथ ही अंशु शर्मा को एमएसी फॉरेंसिक साइंस में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किए जाने पर व मोनिका पारीक को ई कॉमर्स डिप्लोमा में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने पर तथा हर्षिता शर्मा को एम.एस.सी.जूलॉजी में श्री राधेरश्याम मोरारका कालेज में टॉपर जैसी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा इनका विप्र की कैप, दुपट्टा, माला और गोल्ड मेडल पहनाकर स्वागत सम्मान कर के अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम व विप्र के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र के जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक राजेंद्र जोशी और नरेन्द्र व्यास उपस्थित रहे। जिलाअध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हैं और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा प्रदान करते हैं । विप्र फाउंडेशन बालिका शिक्षा के प्रति संकल्पबद्ध है ।कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन महामंत्री राम गोपाल महमिया ने किया जबकि धन्यवाद राकेश सहल ने किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी ,शहर अध्यक्ष अमित पांडे, विकास पुरोहित, पवन पांडे, एडवोकेट नीरज शर्मा, सुभाष जोशी, एडवोकेट रवि शुक्ला, सुरेश तिवाड़ी, प्रदीप सहल, रमाकांत पुरोहित, गोपी पुरोहित, रामगोपाल सहल, सुनील शर्मा बीरमीवाला, श्याम निर्मल, अमृतलाल जोशी, रतनलाल जोशी, अशोक जोशी, ओमप्रकाश पारीक, ओम रतन जोशी , पुजारी शिव प्रकाश जोशी, प्रमोद चोटिया, अनिल जोटिया, चंद्रप्रकाश जोशी, नीतू जोशी, मंजू जोशी, ज्योति शर्मा, किरण शर्मा, निकिता शर्मा, सोनल पांडे, अवनी पांडे, आयुषी शर्मा, अंशु शर्मा। सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे ।1
- बड़ा आरोप | वोट चोरी का मामला अलवर व खैरथल–तिजारा से बड़ी खबर… कांग्रेस का दावा— 25 हजार फर्जी फॉर्म-7 पकड़े गए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष Balram Yadav ने कहा, अलवर ग्रामीण विधानसभा के निर्वाचन विभाग में एक ही लिखावट, एक ही पेन से भरे फॉर्म मिले, जिनमें मोबाइल नंबर और तारीख तक नहीं। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला से मिलकर मामले की जांच की मांग की। बलराम यादव बोले— “राहुल गांधी का वोट चोरी का आरोप आज सच साबित हो रहा है। मैं हर कांग्रेस वोटर के साथ खड़ा हूं।” 📢 मतदाताओं से अपील— 22 जनवरी तक BLO से संपर्क रखें, अपने वोट को सुरक्षित रखें।1
- रात्रि के समय गाय चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना खुशखेड़ा की कार्यवाही तस्लीम डहिया पुत्र दराब खान जाति मेव उम्र 22 साल निवासी ढाणी बंदर ग्वालदा1
- पाली गांव मैं शराब पीने के कारण एक व्यक्ति का पैर फिसल गए जिससे गंभीर चोट लगे जयराम दास मंदिर के पास गांव पाली महेंद्रगढ़1
- एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 5 वर्ष से वांछित अभियुक्त मोहम्मद राहुल गिरफ्तार पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भागता एवं छुपता रहा अभियुक्त पुलिस द्वारा बार-बार दबिश देने से परेशान होकर न्यायालय में किया आत्मसमर्पण1
- गांव में पंचायत के दौरान मारपीट,सरपंच,वार्ड सदस्य और पंचायत समिति के पुत्र को भी लगी चोंट#फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघवाचक#1