Shuru
Apke Nagar Ki App…
बड़ी खबर
मानव अधिकार मिशन मीडिया सेक्रेटरी छिंदवाड़ा
बड़ी खबर
More news from Chhindwara and nearby areas
- Post by Dvarka tumram1
- सहकारिता एवं खेल मंत्री का चौरई में हुआ भव्य स्वागत सहकारिता विभाग के कर्मी सहित भाजपा नेता स्वागत कार्यक्रम में हुए शामिल चौरई: जिले में एकदिवसीय प्रवास के दौरान आए सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग का चौरई से सिवनी की ओर जाने के दौरान चौरई क्षेत्र के ग्राम झिलमिली एवं नवेगांव बायपास पर बड़ी संख्या में उपस्थित सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित भाजपा नेताओं ने स्वागत एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया ।1
- आपने कहा: Bijali fitting ka kam description number sahit banaaiye ChatGPT ने कहा: ज़रूर 👍 नीचे बिजली फिटिंग (Electrical Fitting) काम का रेडी-टू-यूज़ डिस्क्रिप्शन दिया है, जिसमें मोबाइल नंबर भी शामिल है। आप इसे व्हाट्सऐप, पोस्टर, विज़िटिंग कार्ड, जस्टडायल, गूगल प्रोफाइल, इंस्टाग्राम बायो कहीं भी लगा सकते हैं। ⚡ बिजली फिटिंग एवं रिपेयरिंग का कार्य ⚡ हमारे यहाँ सभी प्रकार के घरेलू व व्यावसायिक बिजली फिटिंग के कार्य ईमानदारी और गारंटी के साथ किए जाते हैं। ✅ घर की नई वायरिंग व पुरानी वायरिंग रिपेयर ✅ स्विच, सॉकेट, एमसीबी, डीबी बॉक्स फिटिंग ✅ फैन, लाइट, ट्यूबलाइट, LED फिटिंग ✅ कूलर, फैन व मोटर वाइंडिंग ✅ शॉर्ट सर्किट, अर्थिंग व फॉल्ट सुधार ✅ दुकान, मकान, ऑफिस व फैक्ट्री का कार्य ✅ होम सर्विस उपलब्ध अनुभव: 8+ वर्ष सर्विस एरिया: सीओनी जिला एवं आसपास 📞 संपर्क करें: सुरेन्द्र सनौडिया 📱 मोबाइल: 7898430579 एक कॉल पर समाधान – भरोसेमंद बिजली मिस्त्री1
- बनखेडी-इन दिसंबर की ठंडी हवाओं में सुबह का मौसम बहुत ही सुहाना और स्वास्थ वर्धक होता है, यदि प्रातः काल सुबह उठकर नित्य क्रियो से निर्मित होकर आप एक से दो घंटे यदि इसका आनंद लेते हैं तो पूरा दिन आप ऊर्जा वान महसूस करेंगे , इसी बीच कुछ महेनती युवा और बच्चे भी भविष्य में स्वास्थ्य की कामना लिए टहलते हुए देखे जा सकते हैं!1
- कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीकी व पोषण पर प्रशिक्षण बनखेड़ी। कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में सोमवार को सेवारत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता को सुदृढ़ करना तथा उन्हें नवीन तकनीकी ज्ञान एवं पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना रहा। प्रशिक्षण सत्र में केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने तकनीकी स्थानांतरण में सोशल मीडिया की भूमिका विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया कृषि, स्वास्थ्य, पोषण एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी को तेजी से आमजन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इसके सकारात्मक उपयोग से समुदाय में जागरूकता बढ़ा सकती हैं। इस अवसर पर आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा पाण्डेय ने दैनिक आहार में श्री अन्न मिलेट्स के महत्व पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि श्री अन्न फाइबर, आयरन, कैल्शियम सहित आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। साथ ही उन्होंने श्री अन्न को भोजन में शामिल करने के सरल एवं व्यावहारिक तरीकों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि प्राप्त ज्ञान उनके दैनिक कार्यों में तथा समुदाय में पोषण जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा।1
- परिवार से बिछड़ी नाबालिग बालिका को नरसिंहपुर पुलिस ने परिजनों से मिलाया, चेहरे पर लौटी मुस्कान लगभग डेढ़ माह पूर्व अमजेर क्षेत्र से 14 वर्षीय नाबालिग बालिका गुम हो गई थी। •भटकते हुए राजस्थान से नरसिंहपुर पहुँची बालिका को अपने निवास क्षेत्र की कोई जानकारी नहीं थी। नरसिहपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा बालिका के परिजनों की पतासाजी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था।* • *लगभग डेढ़ माह बाद परिजनों से मिलकर नाबालिग बालिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।* दिनांक 19.12.2025 को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ कार्यालय के पास एनएच-44 पर एक नाबालिग बालिका घूम रही है। सूचना पर डियूटी में तैनात पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर बालिका को अपने संरक्षण में लिया गया। बालिका से उसके परिजनों के संबंध में जानकारी पूछे जाने पर वह कोई जानकारी नहीं दे सकी। आवश्यक जानकारी प्राप्त न होने की स्थिति में बालिका को वन-स्टॉप सेंटर भेजा गया। *मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया :* उक्त मामला पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के संज्ञान में आते ही नाबालिग बालिका के परिजनों की पतासाजी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी नरसिंहपुर श्री मनोज गुप्ता के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, बालिका के परिजनों के मिलने तक पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की सतत निगरानी की गई। *गुमशुदा बालिका के परिजनों की तलाश हेतु सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी का संकलन किया गया:* गुमशुदा बालिका के परिजनों की पतासाजी एवं तलाश हेतु सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं का संकलन किया गया। इस दौरान बालिका द्वारा बार-बार अजमेर (राजस्थान) का नाम लिए जाने पर राजस्थान पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया। राजस्थान पुलिस की सहायता से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बालिका लगभग डेढ़ माह पूर्व अजमेर (राजस्थान) से गुम हुई थी। इस सूचना के आधार पर तत्काल बालिका के परिजनों से संपर्क किया गया, जिनके द्वारा पुष्टि की गई कि उक्त बालिका उनके ही परिवार की है। *लगभग डेढ़ माह बाद परिजनों से मिलकर नाबालिग बालिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा :* उक्त नाबालिग बालिका का परिवार अत्यंत गरीब है, जिसे नरसिंहपुर पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध कर नरसिंहपुर बुलाया गया। आज दिनांक 22.12.2025 को उक्त बालिका को विधिवत रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका द्वारा अपने परिजनों को देखकर उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, वहीं परिजन भी अपनी गुमशुदा बालिका से मिलकर अत्यंत प्रसन्न हुए तथा नरसिंहपुर पुलिस की सजगता एवं तत्परता की सराहना की। *नरसिंहपुर पुलिस की इस मानवीय एवं संवेदनशील कार्यवाही से परिवार में एक बार फिर खुशियाँ लौट आईं हैं। इस सफल कार्यवाही से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।* *गुमशुदा महिला की तलाश एवं पतासाजी में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः* उक्त प्रकरण बालिका के परिजनों की पतासाजी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक गौरव चाटे के साथ आरक्षक, सुधीर यादव, महिला आरक्षक योगिता, महिला आरक्षक रीना एवं बन-स्टाप-सेन्टर से अंजिता श्रीवास्तव एवं महिला बाल बिकास अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।2
- हजारों लाखों की संख्याओं में पहुंचे करनी सैनिक हरदा1
- Post by Lala Lala1