शारदीय नवरात्रि पर वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा - माँ भगवती की कृपा से हो विश्व में सुख, शांति और सद्भावना का संचार नवरात्रि: आत्मिक शक्ति और लोककल्याण का पर्व - मां भगवती हैं करुणा की सागर - मां के चरणों में है जीवन की पूर्णता - वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान आगरा, संजय सागर सिंह। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विश्व कल्याण और मानवता के मंगल की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है, यह पर्व शक्ति, भक्ति और साधना का प्रतीक है, जो न केवल आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और समरसता को भी पुष्ट करता है। वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने सभी देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और लोककल्याण का अवसर है। नवरात्रि के नौ दिन शक्ति की उपासना के दिन हैं, जो व्यक्ति को अंतर्मन से सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा, हम मां जगत जननी से प्रार्थना करते हैं कि सम्पूर्ण सृष्टि पर उनकी कृपा बनी रहे। महाशक्ति की अनुकंपा से विश्व में शांति, सद्भाव और समृद्धि का संचार हो। यही कामना है कि माता रानी का आशीर्वाद समस्त जीवमात्र पर बना रहे। "मां भगवती हैं करुणा की सागर" अपने संदेश में मुसरफ खान ने कहा कि इस संसार की समस्त मंगलमयी शक्तियां मां भगवती की ही देन हैं। वे करुणा की सागर हैं, जो भक्तों की श्रद्धा से प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की पूजा न केवल जीवन की कठिनाइयों को दूर करती है, बल्कि व्यक्तित्व को ऊर्जावान, निष्ठावान और चरित्रवान बनाती है। नवरात्रि – आत्मिक शक्ति और लोककल्याण का पर्व वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रि का आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को सत्कर्म, संयम और सेवा की दिशा में अग्रसर करता है। मां दुर्गा की भक्ति से नकारात्मक शक्तियों का विनाश होता है और जीवन में सुख, शांति एवं आरोग्यता का वास होता है। जब भी पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है, तब मां भगवती किसी न किसी रूप में अवतरित होकर मानवता की रक्षा करती हैं। नवरात्रि का पर्व इसी दिव्यता और रक्षण की भावना का प्रतीक है। मां के चरणों में है जीवन की पूर्णता श्रीखान ने कहा कि नवरात्रि के नौ दिन मां के नौ रूपों की आराधना का अवसर प्रदान करते हैं। सात्विक मन, श्रद्धा और समर्पण भाव से की गई पूजा न केवल कष्टों को दूर करती है, बल्कि भाग्य को भी प्रबल बनाती है। उन्होंने कहा - मां दुर्गा अपने भक्तों के जीवन से दुःख और विषाद को हर कर खुशहाली और समृद्धि का संचार करती हैं। नौ दिन की उपासना से भक्तों के भंडार भर जाते हैं। मां भगवती की कृपा से जीवन सफल होता है और प्रत्येक मनोकामना पूर्ण होती है। हर व्यक्ति करे शक्ति की उपासना आखिर में वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह नवरात्रि के इस पावन पर्व पर श्रद्धा और भक्ति के साथ मां भगवती की आराधना करे। यही सच्चा मार्ग है जीवन को सार्थक, सफल और कल्याणकारी बनाने का। जो भी भक्त आस्था और विश्वास से मां के चरणों में सिर नवाते हैं, मां उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। यह पर्व एक ऐसा अवसर है, जब आत्मा परमात्मा से जुड़ती है, और जीवन के अंधकार में प्रकाश फैलता है।
शारदीय नवरात्रि पर वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा - माँ भगवती की कृपा से हो विश्व में सुख, शांति और सद्भावना का संचार नवरात्रि: आत्मिक शक्ति और लोककल्याण का पर्व - मां भगवती हैं करुणा की सागर - मां के चरणों में है जीवन की पूर्णता - वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान आगरा, संजय सागर सिंह। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विश्व कल्याण और मानवता के मंगल की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है, यह पर्व शक्ति, भक्ति और साधना का प्रतीक है, जो न केवल आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और समरसता को भी पुष्ट करता है। वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने सभी देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और लोककल्याण का अवसर है। नवरात्रि के नौ दिन शक्ति की उपासना के दिन हैं, जो व्यक्ति को अंतर्मन से सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा, हम मां जगत जननी से प्रार्थना करते हैं कि सम्पूर्ण सृष्टि पर उनकी कृपा बनी रहे। महाशक्ति की अनुकंपा से विश्व में शांति, सद्भाव और समृद्धि का संचार हो। यही कामना है कि माता रानी का आशीर्वाद समस्त जीवमात्र पर बना रहे। "मां भगवती हैं करुणा की सागर" अपने संदेश में मुसरफ खान ने कहा कि इस संसार की समस्त मंगलमयी शक्तियां मां भगवती की ही देन हैं। वे करुणा की सागर हैं, जो भक्तों की श्रद्धा से प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की पूजा न केवल जीवन की कठिनाइयों को दूर करती है, बल्कि व्यक्तित्व को ऊर्जावान, निष्ठावान और चरित्रवान बनाती है। नवरात्रि – आत्मिक शक्ति और लोककल्याण का पर्व वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रि का आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को सत्कर्म, संयम और सेवा की दिशा में अग्रसर करता है। मां दुर्गा की भक्ति से नकारात्मक शक्तियों का विनाश होता है और जीवन में सुख, शांति एवं आरोग्यता का वास होता है। जब भी पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है, तब मां भगवती किसी न किसी रूप में अवतरित होकर मानवता की रक्षा करती हैं। नवरात्रि का पर्व इसी दिव्यता और रक्षण की भावना का प्रतीक है। मां के चरणों में है जीवन की पूर्णता श्रीखान ने कहा कि नवरात्रि के नौ दिन मां के नौ रूपों की आराधना का अवसर प्रदान करते हैं। सात्विक मन, श्रद्धा और समर्पण भाव से की गई पूजा न केवल कष्टों को दूर करती है, बल्कि भाग्य को भी प्रबल बनाती है। उन्होंने कहा - मां दुर्गा अपने भक्तों के जीवन से दुःख और विषाद को हर कर खुशहाली और समृद्धि का संचार करती हैं। नौ दिन की उपासना से भक्तों के भंडार भर जाते हैं। मां भगवती की कृपा से जीवन सफल होता है और प्रत्येक मनोकामना पूर्ण होती है। हर व्यक्ति करे शक्ति की उपासना आखिर में वरिष्ठ समाजसेवी मुसरफ खान ने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह नवरात्रि के इस पावन पर्व पर श्रद्धा और भक्ति के साथ मां भगवती की आराधना करे। यही सच्चा मार्ग है जीवन को सार्थक, सफल और कल्याणकारी बनाने का। जो भी भक्त आस्था और विश्वास से मां के चरणों में सिर नवाते हैं, मां उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। यह पर्व एक ऐसा अवसर है, जब आत्मा परमात्मा से जुड़ती है, और जीवन के अंधकार में प्रकाश फैलता है।
- Post by Ashik sonkar1
- आगरा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, केबिन में ऐसे हाल में मिलीं चार युवतियां… क्राइम रिपोर्टर-सचिन सिंह आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में पुलिस ने गंदे धंधे में संलिप्त गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने अनैतिक कार्य में संलिप्त चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। आगरा के थाना न्यू आगरा से 100 मीटर से दूरी पर स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। एक एनजीओ की शिकायत पर बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने छापा मार कर चार युवतियां को हिरासत में लिया है। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि भगवान टॉकीज चौराहा की सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर के तल पर ब्लॉसम थाई स्पा एंड सैलून नाम से चल रहे स्पा सेंटर पर देह व्यापार की सूचना एक एनजीओ के द्वारा मिली थी। एनजीओ की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ कार्रवाई की गई है। सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा की इमारत के ऊपर स्थित तल पर ‘बॉडी स्पा एंड सैलून’ के नाम से यह केंद्र संचालित हो रहा था. यहां मसाज की आड़ में देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को साथ लेकर छापा मारा गया। स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री बरामद पुलिस के अनुसार, मौके से स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। स्पा सेंटर में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद चार बालिग और एक नाबालिग को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस मामले में गोविंद कुशवाह, विष्णु कुमार, पवन जाटव और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया जारी है। मौके पर काफी मात्रा में आपत्तिजनक समान मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा। शहर में 100 से ज्यादा स्पा सेंटर संचालित शहर में ताजगंज,हरिपर्वत,सदर,एकता ,शाहगंज,सिकंदरा ट्रांसयमुना ,छत्ता समेत अधिकांश थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। किसी पर लाइसेंस नहीं हैं। स्पा सेंटर या पंचकर्म के क्या हैं नियम स्पा सेंटर या पंचकर्म के लिए यूनानी चिकित्साधिकारी से लाइसेंस लेना आवश्यक है। वर्षों से किसी भी पंचकर्म सेंटर को अनुमति नहीं दी गई है। पंचकर्म के लिए फिजियोथैरेपिस्ट का मौजूद होना जरूरी है। कमरे में प्रॉपर लाइट होनी चाहिए और पंचकर्म करने वाले को छह माह का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही विपरीत लिंग की मसाज नहीं करने का प्रावधान है। सेंटर संचालक दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिखा कर सभी को सेंटर वैध बताते है,और बिना अनुमति के संचालन करते है। न्यू आगरा में हुई इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है,कि प्रशासन शहर भर में चल रहे ऐसे स्पा सेंटरों की जांच तेज करेगा। पुलिस का कहना है,कि अनैतिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।1
- भीषण सर्दी में अलाव न जलने से आमजन परेशान स्थानीय लोग खुद कर रहे इंतजाम मौदहा हमीरपुर इस समय प्रदेश भीषण शीत लहर की चपेट में है पूरे क्षेत्र में ठंड नें अपने कदम जमा लिए हैं और बर्फ की सफेद चादर में कस्बे को ढक दिया है मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विपक्षो के चलते आने वाले कुछ दिनों तक पारा लगातार गिरने का अनुमान है जिससे ठंड और बढ़ सकती है ऐसे में आमजन और राहगीरों की सुरक्षा और राहत के लिए नगर पालिका की जिम्मेदारी बनती है लेकिन मौदहा कस्बे में नगर पालिका द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था केवल कुछ गिने-चुने स्थान तक सीमित है1
- Post by Asalm Asalm1
- Post by Yaduvanshi Kumar1
- इंटरव्यू के दौरान जब प्रतिद्वंदी ने भारत पर टिप्पणी की, तो नीरज गोयत का पारा चढ़ गया। गोयत ने कड़ा जवाब देते हुए कहा: "मेरे देश के बारे में बात मत करो... भारतीय दुनिया के टॉप-3 में हैं!" भारत तक न्यूज़ #NeerajGoyat #IndianBoxing #pride #breakingnews1
- Eid ke bhatte mein majduron ko berahami ke sath mara Gaya1
- Post by Kattar Nishad raj1