पापा ने मम्मी को मार दिया', बच्चों के सामने पति ने पत्नी को काट डाला;आग लगाई ही थी कि पहुंच गई पुलिस। (शैलेन्द्र कुमार भार्गव राज्य कार्यालय प्रभारी दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) औरंगाबाद 11 जनवरी 2025 औरंगाबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक निर्दयी पति ने पत्नी को टांगी से काट कर मौत के घाट उतारा है।घटना को अंजाम देने के बाद पति ने पत्नी के शव को बिस्तर में लपेट कर आग के हवाले भी कर दिया लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से शव पूरी तरह नहीं जल सका।पुलिस हत्यारे पति को धर दबोचने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है।मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह रघुनाथपुर गांव निवासी रमेश मौर्या का अपनी पत्नी लालती कुमारी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।झगड़े के बाद गुस्से में आकर पति ने टांगी से पत्नी के गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।मौत के बाद बिस्तर पर गिरी पत्नी के शव को बिस्तर में ही लपेट कर आग के हवाले कर दिया।पापा ने मम्मी को जान से मार दिया मृतका लालती कुमारी(45) अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गई।बेटी ज्योति कुमारी 10 वर्ष की और बेटा गुंजन कुमार 8 वर्ष का है। दोनों ने ही पुलिस के समक्ष रोते हुए कहा कि पापा ने मम्मी को जान से मार दिया है।बेटी ने कहा कि पापा और मम्मी के बीच शुक्रवार रात में झगड़ा हुआ था।दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद पापा ने मम्मी की बेरहमी से पिटाई की।कुछ देर बाद टांगी से गला काट दिया।वारदात के बाद से दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।दोनों काफी सहमे हुए हैं।हत्यारे ने कहा-जो भी घर में घुसेगा,उसे काट दूंगा घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसी उसके घर के पास पहुंचे। पड़ोसियों को घर के पास पहुंचा देख वह अपने घर की छत पर चढ़ गया।छ्त से ही उसने टांगी हाथ में लहराते हुए पड़ोसियों को धमकी दी कि जो भी उसके घर में घुसेगा, उसे वह काट देगा।इस दौरान उसका एक बेटा और एक बेटी घर के दूसरे कमरे में दुबक गए जबकि पड़ोसियों ने घर में घुसने की हिम्मत नही जुटाई।इसके बाद पड़ोसियों ने ही घटना की सूचना जम्होर थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हत्यारे पति को दबोंचा घटना की सूचना मिलते ही जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद फौरन सदल बल मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंची पुलिस घर को चारो ओर से घेरते हुए घर के अंदर घुसी और काफी मशक्कत कर हत्यारे पति को धर दबोंचा। दबोंचने के बाद पुलिस पति को गिरफ्तार कर थाना ले गई।औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ-1संजय पांडेय ने बताया कि मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया है।साथ ही पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।मौके पर एफएसएल की टीम साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर रही है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। साथ ही मामले को लेकर भादंवि. की सुसंगत धाराओं के तहत जम्होर थाना में प्राथमिकी संख्या-11/25 दर्ज की गई है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारे पति ने रमेश मौर्या ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।अभियुक्त को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज रही है।
पापा ने मम्मी को मार दिया', बच्चों के सामने पति ने पत्नी को काट डाला;आग लगाई ही थी कि पहुंच गई पुलिस। (शैलेन्द्र कुमार भार्गव राज्य कार्यालय प्रभारी दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) औरंगाबाद 11 जनवरी 2025 औरंगाबाद में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक निर्दयी पति ने पत्नी को टांगी से काट कर मौत के घाट उतारा है।घटना को अंजाम देने के बाद पति ने पत्नी के शव को बिस्तर में लपेट कर आग के हवाले भी कर दिया लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से शव पूरी तरह नहीं जल सका।पुलिस हत्यारे पति को धर दबोचने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है।मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह रघुनाथपुर गांव निवासी रमेश मौर्या का अपनी पत्नी लालती कुमारी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।झगड़े के बाद गुस्से में आकर पति ने टांगी से पत्नी के गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।मौत के बाद बिस्तर पर गिरी पत्नी के शव को बिस्तर में ही लपेट कर आग के हवाले कर दिया।पापा ने मम्मी को जान से मार दिया मृतका लालती कुमारी(45) अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गई।बेटी ज्योति कुमारी 10 वर्ष की और बेटा गुंजन कुमार 8 वर्ष का है। दोनों ने ही पुलिस के समक्ष रोते हुए कहा कि पापा ने मम्मी को जान से मार दिया है।बेटी ने कहा कि पापा और मम्मी के बीच शुक्रवार रात में झगड़ा हुआ था।दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद पापा ने मम्मी की बेरहमी से पिटाई की।कुछ देर बाद टांगी से गला काट दिया।वारदात के
बाद से दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।दोनों काफी सहमे हुए हैं।हत्यारे ने कहा-जो भी घर में घुसेगा,उसे काट दूंगा घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसी उसके घर के पास पहुंचे। पड़ोसियों को घर के पास पहुंचा देख वह अपने घर की छत पर चढ़ गया।छ्त से ही उसने टांगी हाथ में लहराते हुए पड़ोसियों को धमकी दी कि जो भी उसके घर में घुसेगा, उसे वह काट देगा।इस दौरान उसका एक बेटा और एक बेटी घर के दूसरे कमरे में दुबक गए जबकि पड़ोसियों ने घर में घुसने की हिम्मत नही जुटाई।इसके बाद पड़ोसियों ने ही घटना की सूचना जम्होर थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हत्यारे पति को दबोंचा घटना की सूचना मिलते ही जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद फौरन सदल बल मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंची पुलिस घर को चारो ओर से घेरते हुए घर के अंदर घुसी और काफी मशक्कत कर हत्यारे पति को धर दबोंचा। दबोंचने के बाद पुलिस पति को गिरफ्तार कर थाना ले गई।औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ-1संजय पांडेय ने बताया कि मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया है।साथ ही पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।मौके पर एफएसएल की टीम साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर रही है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। साथ ही मामले को लेकर भादंवि. की सुसंगत धाराओं के तहत जम्होर थाना में प्राथमिकी संख्या-11/25 दर्ज की गई है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारे पति ने रमेश मौर्या ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।अभियुक्त को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज रही है।
- दिल से धन्यवाद 🙏🏻🫶🏻❤️ applewalajpofficial ✅1
- Purvi Champaran Madhuban thana ke prashasan bahut ghatiya hai MHA ghatiya1
- पूर्वी चम्पारण!1
- पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के राजेपुर थानान्तर्गत पेट्रोल पंप में हुई लूट का पर्दाफाश...1
- Baby Kajal का Mani Meraj पर बड़ा आरोप। #babykajal #manimeraj #bhojpuri #vannudgreat #viralvideoシ1
- आप सभी का साथ चाहिए1
- Vandana kumari Nps barmadia izmal Block-Chakia ,Purbi Champaran ,Bihar Claas-4 English topic-Our festivals-Diwali1
- अबकी शिवहर जिला के झंडा 🤩😜😝 suraj_edtior_0111
- PLOT FOR SALE IN PARSAUNI MORE MORE DETAILS CALL AND WHATSAPP 👇 🙋 📲Parth Singh = 94712 813361