*थाने में घुस कर तोड़फोड़ व आगजनी करने के मामले में एक और आरोपी को भेजा गया जेल* ___________________ अजय राज *प्रतापपुर(चतरा):* प्रतापपुर थाना में घुस कर तोड़फोड़ करने, आगजनी करने व सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में रविवार को एक और आरोपी विकास कुमार पिता शंकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। आरोपी थाना क्षेत्र के कठौंन गांव का रहने वाला है। बताते चलें की बीते 20 नवम्बर को कारूडीह के रहने वाले दिनेश यादव का रामपुर देवी मंडप के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं एक अन्य युवक पप्पु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना में मौत से आक्रोशित कारूडीह, कोसियारा, निमा,गोमे आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहले अस्पताल पहुंचे उसके पश्चात उक्त ट्रैक्टर को जब्त करने एवं ट्रैक्टर मालिक को अविलंब गिफ्तार करने को लेकर थाना में घुसकर जमकर उत्पात मचाया था।इस दौरान लोगों ने सरकारी सम्पत्ति को भी क्षति पहुंचाया तथा पेट्रोल आदि छिड़ककर कुर्सियों को आग के हवाले कर दिया था।इस मामले में प्रतापपुर थाना में कांड संख्या 127/24 के तहत 33 लोगों को नामजद तथा 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध लागातार छापेमारी कर रही है तथा गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज रही है।
*थाने में घुस कर तोड़फोड़ व आगजनी करने के मामले में एक और आरोपी को भेजा गया जेल* ___________________ अजय राज *प्रतापपुर(चतरा):* प्रतापपुर थाना में घुस कर तोड़फोड़ करने, आगजनी करने व सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में रविवार को एक और आरोपी विकास कुमार पिता शंकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। आरोपी थाना क्षेत्र के कठौंन गांव का रहने वाला है। बताते चलें की बीते 20 नवम्बर को कारूडीह के रहने वाले दिनेश यादव का रामपुर देवी मंडप के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं एक अन्य युवक पप्पु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना में मौत से आक्रोशित कारूडीह, कोसियारा, निमा,गोमे आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहले अस्पताल पहुंचे उसके पश्चात उक्त ट्रैक्टर को जब्त करने एवं ट्रैक्टर मालिक को अविलंब गिफ्तार करने को लेकर थाना में घुसकर जमकर उत्पात मचाया था।इस दौरान लोगों ने सरकारी सम्पत्ति को भी क्षति पहुंचाया तथा पेट्रोल आदि छिड़ककर कुर्सियों को आग के हवाले कर दिया था।इस मामले में प्रतापपुर थाना में कांड संख्या 127/24 के तहत 33 लोगों को नामजद तथा 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध लागातार छापेमारी कर रही है तथा गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज रही है।
- प्रतापपुर प्रखंड में झामुमो ने निकाला विजय जुलूस हजारों समर्थक एवं कार्यकर्ता हुए शामिल1
- प्रतापपुर प्रखंड में झामुमो ने निकाला विजय जुलूस1
- साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय अम्बिकापुर एवं प्रतापपुर महाविद्यालय की टीम हैंडबॉल खेलते हुए 🏆1
- झारखंड में हेमंत सोरेन के सरकार बनने पर प्रतापपुर के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस1
- Singer Raju Kumar yadav kunda chatra #bhojpuri #love #photography #comedy #candidpic #shootlove 💔💔💯💯1
- Singer Raju Kumar yadav kunda chatra1
- Post by Navin1
- डिग्री की रफ्तार से पलटी मारने का हुनर सिर्फ नीतीश कुमार के पास #reels #trending #viral #fbreel #jansuraj1