https://www.facebook.com/share/1AUDU3uuug/ जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में सात निश्चय एवं सात निश्चय पार्ट —2 की समीक्षा की गई सात निश्चय एवं सात निश्चय -2 अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। डीएम ने निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाने हेतु मिशन मोड में कार्य करने की जरूरत है।साथ ही इस संबंध में सघन प्रचार —प्रसार अभियान चलाने का निदेश दिया गया। वही हर घर नल का जल के सुचारू संचालन तथा ग्रामीण एवं शहरी स्वच्छता संबंधी कार्यो में प्रगति लाने हेतु लगातार निगरानी करने का निदेश दिया। इसके साथ ही सात निश्चय-3 के संकल्पों यथा दोगुना रोजगार- दोगुनी आय, समृद्ध उद्योग- सशक्त बिहार, कृषि में प्रगति- प्रदेश की समृद्धि, उन्नत शिक्षा-उज्जवल भविष्य, सुलभ स्वास्थ्य-सुरक्षित जीवन, मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार तथा सबका सम्मान-जीवन आसान अंतर्गत प्रस्तावित कार्यो पर भी चर्चा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, निदेशक, डी आर डी ए ,निदेशक एन ई पी, सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित जिले के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। #citiesnewsbihar #sitamarhi #trading #पोस्ट #post
https://www.facebook.com/share/1AUDU3uuug/ जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में सात निश्चय एवं सात निश्चय पार्ट —2 की समीक्षा की गई सात निश्चय एवं सात निश्चय -2 अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। डीएम ने निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाने हेतु मिशन मोड में कार्य करने की जरूरत है।साथ ही इस संबंध में सघन प्रचार —प्रसार अभियान चलाने का निदेश दिया गया। वही हर घर नल का जल के सुचारू संचालन तथा ग्रामीण एवं शहरी स्वच्छता संबंधी कार्यो में प्रगति लाने हेतु लगातार निगरानी करने का निदेश दिया। इसके साथ ही सात निश्चय-3 के संकल्पों यथा दोगुना रोजगार- दोगुनी आय, समृद्ध उद्योग- सशक्त बिहार, कृषि में प्रगति- प्रदेश की समृद्धि, उन्नत शिक्षा-उज्जवल भविष्य, सुलभ स्वास्थ्य-सुरक्षित जीवन, मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार तथा सबका सम्मान-जीवन आसान अंतर्गत प्रस्तावित कार्यो पर भी चर्चा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, निदेशक, डी आर डी ए ,निदेशक एन ई पी, सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित जिले के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। #citiesnewsbihar #sitamarhi #trading #पोस्ट #post
- SSB जवानों ने की....1
- #BiharNews #EducationScam #RecruitmentFraud #99Bihar #BreakingNews1
- सीतामढ़ी जिले के बथनाहा पश्चिमी वार्ड नंबर 10 में शाम लगभग 8 बजे अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लपटों के कारण कई बच्चे झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। #exposesitamarhi #sitamarhi #firefighter #bathnaha #news1
- इस गरीब का रोजी-रोटी बच्चों का पालन पोषण करना हुआ दुश्वार क्योंकि पेड़ के पत्ते को तोड़कर उसको बेच करके अपना भरण पोषण गुजारा कर रहा था दुर्भाग्य बस उसी पेड़ से गिरकर अपनी रीड की हड्डी और हाथ दोनो ही तोड़ बैठा अब इलाज के लिए लगा रहा सरकार से गुहार1
- Post by Shivlala Kumar1
- Post by Kundan Kumar1
- Big Breaking News जहरीले कोबरा को खिला रहा था हवा, डस लिया तो निकल गई हवा। 3 गेहूमन लेकर पहुंच गया अस्पताल। #snakebites #snakecatcher #kobra #snakelovers #prabhattimes #rohtas1
- * चर्चित फेकन पासवान हत्याकांड मामले में सीतामढ़ी पुलिस ने किया खुलासा, SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्या कहा, देखे वीडियो.... *1