चार पहिया वाहन ब्लैक स्कार्पियो पर स्टंट करने वाले युवती पर यातायात पुलिस दंतेवाड़ा और बारसूर पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही रिपोर्ट/रवि सरकार चार पहिया स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 18Q7252 पर एक लड़की द्वारा स्टंट करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय दंतेवाड़ा श्री गौरव राय जी के द्वारा संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस दंतेवाड़ा को उक्त वाहन को पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू और और टीम ने उक्त गाड़ी को पतासाजी किया तो गाड़ी बारसूर दंतेवाड़ा का होना पाये जाने से तुरंत बारसूर पुलिस से संपर्क कर वाहन मालिक से वाहन को कब्जे में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा - 184, , 130(1)/177 के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर दो हजार तीन सौ रुपये का समन शुल्क लिया गया, इस प्रकार की स्टंट बाजी से लोगों में गलत संदेश जाता है और कम उम्र के युवक/युवतियां ज्यादातर इसके शिकार होते हैं इसलिए उक्त स्टंट बाज को थाना बारसूर तलब कर समझाईश दिया गया की दोबारा इस प्रकार की कृत्य न करें, जिससे स्वयं की और दूसरों की भी जान को खतरा हो सकता है, साथ ही यातायात पुलिस दंतेवाड़ा और बारसूर पुलिस द्वारा आम जनमानस और खास कर युवावर्गों को अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें
चार पहिया वाहन ब्लैक स्कार्पियो पर स्टंट करने वाले युवती पर यातायात पुलिस दंतेवाड़ा और बारसूर पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही रिपोर्ट/रवि सरकार चार पहिया स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 18Q7252 पर एक लड़की द्वारा स्टंट करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय दंतेवाड़ा श्री गौरव राय जी के द्वारा संज्ञान
में लेते हुए यातायात पुलिस दंतेवाड़ा को उक्त वाहन को पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा यातायात प्रभारी प्रहलाद साहू और और टीम ने उक्त गाड़ी को पतासाजी किया तो गाड़ी बारसूर दंतेवाड़ा का होना पाये जाने से तुरंत बारसूर पुलिस से संपर्क कर वाहन मालिक से वाहन को कब्जे
में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा - 184, , 130(1)/177 के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर दो हजार तीन सौ रुपये का समन शुल्क लिया गया, इस प्रकार की स्टंट बाजी से लोगों में गलत संदेश जाता है और कम उम्र के युवक/युवतियां ज्यादातर इसके शिकार होते हैं इसलिए उक्त स्टंट बाज को थाना बारसूर तलब कर समझाईश दिया
गया की दोबारा इस प्रकार की कृत्य न करें, जिससे स्वयं की और दूसरों की भी जान को खतरा हो सकता है, साथ ही यातायात पुलिस दंतेवाड़ा और बारसूर पुलिस द्वारा आम जनमानस और खास कर युवावर्गों को अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें
- पशुओं का चारा पैरा गाड़ी में लोड, किसान की मेहनत हर रोज़। #पशुचारा #पैरा_लोडिंग #किसान_जीवन #ग्रामीण_जीवन #मेहनत #खेतीबाड़ी #गांव_की_तस्वीर #किसान1
- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में परसोदा में.... VHP-बजरंग दल के सदस्यों ने दूसरे गांव वालों के साथ मिलकर 85 साल के एक दलित ईसाई आदमी को पब्लिक श्मशान घाट में दफनाने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। जब दोनों पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं हुए तो तनाव बढ़ गया। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। बाद में अधिकारियों ने परिवार को पब्लिक श्मशान घाट के बजाय अपनी निजी ज़मीन पर शव को दफनाने का निर्देश दिया।1
- एक महिला कॉन्स्टबल का पुरे पुलिस वालो से सम्बन्ध थे सभी लोगो किया खुली पोल :-2
- एक ब्राम्हण क्या कहा संत रामपाल जी महाराज जी के बारे मे1
- Post by Pradeep Maheshwari2
- ग्राम मुरु में 29 वर्षीय विवाहिता ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या हिर्री पुलिस मामले की जांच में जुटी आज रविवार की सुबह 11:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक/ मृतिका का नाम - नीता पटेल पति टीकाराम पटेल उम्र 29 साल साकिन मुरू थाना हिरीं जिला बिलासपुर सूचक पति टीकाराम पटेल पिता मोतीलाल पटेल उम्र 30 साल साकिन मुरू थाना हिरीं जिला बिलासपुर का हमराह कुंवर लाल पटेल पिता सहसराम पटेल उम्र 52 साल एवं ग्राम कोटवार हरिदास मानिकपुरी साकिनान मुरू थाना हिरीं का शनिवार की साम 5 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि इसकी शादी सन 2015 में सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम तुरकाडीह निवासी नीता पटेल के साथ हुआ था दोनों के दाम्पत्य जीवन से दो बच्चे लव पटेल 09 साल एवं पवन कुमार पटेल 07 साल का है सूचक शनिवार दिनांक 13/12/2025 को दोपहर करीबन 01 बजे किराना दुकान का सामान लेने चकरभाठा मार्केट गया था पत्नी नीता पटेल घर में थी सूचक करीबन 03.00 बजे सामान लेकर घर वापस आया और अपने रूम का दरवाजा को खोलकर देखा, नहीं खुला तो पीछे आकर खिडकी में लगे परदा को हटाकर देखा तो सूचक की पत्नी फांसी के फंदे पर लटके दिख रही थी उसके बाद सामने की दरवाजा को धक्का मारकर खोलकर अंदर जाकर देखा तो रोशनदान के ग्रील में लाल गुलाबी रंग के साड़ी के किनारे को फाड़ कर रस्सी नुमा फंदा बना कर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी मृतिका की तबीयत कुछ दिनो से खराब थी जिसका ईलाज चल रहा था मेरी पत्नी नीता पटेल के द्वारा साडी का फंदा बनाकर कमरा के रोशनदान में फांसी लगाकर आत्महत्या करने से मृत्यु होना प्रतीत होता है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 51/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है फिलहाल घटना के बाद शनिवार को पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर बिल्हा के चिर घर भिजवा दिया था जिसके शव का आज रविवार को 11 बजे से पीएम करवाने की कार्यवाही की जा रही हैं एवं महिला ने किस वजह से आत्महत्या की है इसकी जांच जारी है फिलहाल पति का कहना है की की मृतिका नीता की तबीयत कुछ दिनों से काफी खराब चल रहे थी जिसका इलाज भी चल रहा था सायद इस वजह से उसने आत्महत्या की हैं हिर्री पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1
- *✰संत रामपाल जी महाराज को मिला "किसान मसीहा सम्मान"✰* पूरी वीडियो अवश्य देखिए *SA NEWS* YouTube Channel पर #पूर्ण_गुरु_से_होगा_मोक्ष True Guru Sant Rampal Ji1
- संत रामपाल जी महाराज जी के बारे में भविष्य वाणी1