Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ankit Raikwar
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- 🔶 कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन पीर बाबा दरगाह पर भास्कर राव रोकड़े के आगमन पर गूंजा कांग्रेस का परचम, संवाददाता बाल किशन नामदेव अमित शुक्ला बने आकर्षण का केंद्र कटनी। आज कटनी की राजनीति में एक अहम दिन देखने को मिला, जब श्री भास्कर राव रोकड़े जी के कटनी आगमन पर पीर बाबा दरगाह में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन केवल एक स्वागत नहीं, बल्कि कांग्रेस की एकजुटता, ताकत और जनाधार का प्रदर्शन बनकर उभरा। इस कार्यक्रम में सबसे खास और प्रभावशाली मौजूदगी रही कांग्रेस पार्टी के कटनी अध्यक्ष अमित शुक्ला जी की, जिनकी सक्रियता, नेतृत्व क्षमता और जनसंपर्क ने पूरे आयोजन को नई ऊर्जा दी। 🔴 अमित शुक्ला : ज़मीनी नेता, जनता की आवाज़ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला कटनी की राजनीति में एक ऐसा नाम हैं, जो संघर्ष, समर्पण और संगठन कौशल के लिए जाने जाते हैं। वे लंबे समय से कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटे हैं। गरीब, किसान, युवा और आदिवासी वर्ग के मुद्दों को लेकर वे हमेशा सड़क से सदन तक आवाज़ उठाते रहे हैं। संगठन के हर कार्यकर्ता से सीधा संवाद, समय पर सहायता और संघर्ष के समय आगे खड़े रहना — यही उनकी पहचान है। आज के स्वागत कार्यक्रम में अमित शुक्ला की मौजूदगी ने यह साफ संदेश दिया कि कटनी में कांग्रेस न केवल संगठित है, बल्कि आने वाले समय में निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है। 🔷 सर्वदलीय मंच पर भी कांग्रेस की छाप इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. ए.के. खान, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह, वरिष्ठ नेता महेश यादव, चेतु पटेल, एवं अन्य गणमान्य नेता भी मौजूद रहे। लेकिन कार्यक्रम की कमांड और राजनीतिक संदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्पष्ट रूप से देखने को मिला। ✊ जनता में भरोसा, संगठन में जोश कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का संकेत है कि कटनी की जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है। अमित शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जनहित, सामाजिक न्याय और विकास के मुद्दों पर मजबूती से खड़ी नजर आ रही है।1
- ग्राम–ग्राम तक पुलिस की पहुँच, कटनी जिले में व्यापक स्तर पर आयोजित हुई पुलिस ग्राम चौपाल1
- नरसिंहपुर - तेंदुए का शिकार करने वाले चार आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, कोट ने भेजा जेल1
- नरसिंहपुर: रैन बसेरा में मिली लावारिस नवजात बच्ची, पुलिस की तत्परता से मिली नई जिंदगी नरसिंहपुर। मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहाँ थाना स्टेशनगंज अंतर्गत न्यू बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। हालांकि, नरसिंहपुर पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई ने मासूम की जान बचा ली है। जैसे ही पुलिस को रैन बसेरा में बच्ची के लावारिस होने की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने बिना देरी किए नवजात को अपनी सुरक्षा में लिया और तत्काल चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की। डॉक्टरों के अनुसार, नवजात बच्ची पूर्णतः स्वस्थ एवं सुरक्षित है।1
- हड्डी रोग विशेषज्ञ निर्माणबोन एंड क्लिनिक गल्ला मंडी रोड पन्ना मोड कटनी दिल्ली एवं ऑस्ट्रेलिया से प्रशिक्षित डॉक्टर जितेंद्र सिंह लोधी जबलपुर संपर्क करे +9183194263371
- बाकल समीप खमरिया ग्राम के ग्रामीण अंधकार में रहने को विवश 15 माह से बिजली बंद। पैसे वालों को बिजली उपलब्ध । आजाद भारत में अभी तक इस तरह का पक्षपात किया जा रहा है।1
- आज श्री भास्कर राव रोकड़े जी के कटनी आगमन पर पीर बाबा में भव्य स्वागत किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर एके खान एवं आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह एवं साथी महेश यादव चेतु पटेल जी वरिष्ठ नेता गढ़ एवं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अमित शुक्ला जी एवं उनके अन्य साथी गढ़ मौजूद रहे।3
- नरसिंहपुर - जिला पंचायत सीईओ ने धरना स्थल पहुँचकर बरमान थप्पड़ कांड पर किया खेद व्यक्त,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता पटेल ने की धरना समाप्त की घोषणा1
- Post by S __K1