सुकुवां-ढुकुवां बांध लबालब, नौ फीट पानी में डूबी सड़क आठ गांवों के खेत जलमग्न, यातायात ठप, सुरंग बंद झांसी/बबीना। लगातार बारिश और माताटीला बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण सुकुवां-ढुकुवां डैम पूरी तरह भर गया है। झांसी-ललितपुर को जोड़ने वाली बांध की सड़क करीब नौ फीट पानी में डूब गई, जिससे यातायात ठप हो गया है। बेतवा किनारे के आठ गांवों के खेतों में पानी घुसने से फसलें जलमग्न हो गईं। सुरंग बंद कर दी गई है, सैलानियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।बांध के अंतिम छोर पर बनी मंदिर डूबे। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए एक दरोगा, महिला सिपाही और कांस्टेबल को सुरक्षा में तैनात किया है। सिंचाई विभाग के जेई अमित सिंह ने बताया कि स्थिति पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों से नदी के पास न जाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। #@शैलेश सोनू शिवहरे पत्रकार दैनिक हिंदुस्तान,दैनिक सत्ता सुधार 9453298787
सुकुवां-ढुकुवां बांध लबालब, नौ फीट पानी में डूबी सड़क आठ गांवों के खेत जलमग्न, यातायात ठप, सुरंग बंद झांसी/बबीना। लगातार बारिश और माताटीला बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण सुकुवां-ढुकुवां डैम पूरी तरह भर गया है। झांसी-ललितपुर को जोड़ने वाली बांध की सड़क करीब नौ फीट पानी में डूब गई, जिससे यातायात ठप हो गया है। बेतवा किनारे के आठ गांवों के खेतों में पानी घुसने से फसलें जलमग्न हो गईं। सुरंग बंद कर दी गई है, सैलानियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।बांध के अंतिम छोर पर बनी मंदिर डूबे। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए एक दरोगा, महिला सिपाही और कांस्टेबल को सुरक्षा में तैनात किया है। सिंचाई विभाग के जेई अमित सिंह ने बताया कि स्थिति पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों से नदी के पास न जाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। #@शैलेश सोनू शिवहरे पत्रकार दैनिक हिंदुस्तान,दैनिक सत्ता सुधार 9453298787
- User1306Jhansi, Uttar Pradesh🙏on 1 August
- झांसी के गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का निरीक्षण,वीडियो में क्या कहा उपमुख्यमंत्री ने, कौन-कौन सी कमियां है Yogi Adityanath Office We Support Brajesh Pathak Deputy CM DM Jhansi1
- झांसी कोर्ट में सरेंडर के बाद, जेल भेजे गए पूर्व विधायक दीपक1
- लाडली बहनों को 2028 तक पांच हजार भी देने को तैयार हैं : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कही ये बात.........1
- राजापुर से पढ़कर आ रहा है टीचर कि उनाव रोड पर हार्ट अटैक से मौत1
- Post by विकास वर्मा1
- Post by Hrdas Emr tje1
- राजूश्रीवस्तब #🥰😄🤪🤣#हंसते मुस्कुराते रहो1
- टीचर ने दो बोतल दारू पीकर पढ़ाया तुम तो ठहरे परदेसी....मामला अहमदपुर के ग्वारी टोला प्राथमिक शाला का सारांश मंडला जिले के ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित ग्वारीटोला प्राथमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक महेश कुमार गोठरिया शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों को फिल्मी गाने सिखाते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में इसी स्कूल को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया था कि लगभग 19 बच्चे कृषि विभाग के गोदाम में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जबकि रिकॉर्ड में स्कूल को पूर्ण दर्शाया गया है। अब सामने आए इस वीडियो से बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। जब शिक्षक से इस बारे में सवाल किया गया तो उसने नशे में पढ़ाने को सही ठहराते हुए कहा कि वह बिना शराब पिए पढ़ा नहीं सकता। यह मामला शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है। #मंडला #शिक्षा_विभाग #शराबी_शिक्षक #प्राथमिक_शाला #ग्वारीटोला #अहमदपुर #बच्चों_का_भविष्य #शिक्षा_से_खिलवाड़ #मप्र_न्यूज़ #सरकारी_स्कूल #टीचर_वायरल_वीडियो #जवाबदेही #शिक्षा_व्यवस्था1