हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा कैथल पहुंची सेकंडो लोगों ने जवाहर पार्क में दी श्रद्धांजलि सभी लोगों ने बताया ओमप्रकाश चौटाला का एक महान नेता । कैथल 29 दिसंबर ,(राजीव परुथी रणधीर सिंह) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व ईनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला जिनका गत दिवस निधन हो गया था उनकी अस्थि कलश यात्रा पूरे हरियाणा से होते हुए आज कैथल पहुंची और जवाहर पार्क में इस अस्ति कलश को कुछ देर के लिए लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया। इस मौके पर जिला के सैकड़ो लोगों ने ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धा सुमन अर्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि , पूर्व मंत्री सुरेंद्र मदान अन्य संगठनों के नेता भी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धा सुमन अर्पण करने पहुंचे। लोगों के दर्शनों के बाद यह अस्ति कलश यात्रा फरल के लिए रवाना हो गई इस मौके पर इनेलो नेता अमन माजरा , ईनेलो के जिला प्रधान अनिल तंवर ने बताया कि ओम प्रकाश चौटाला अपने आप में एक प्रेरणा सूत्र थे और उन्होंने हमेशा अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किया और उनसे हमेशा प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि आज यह अस्थि कलश यात्रा कैथल पहुंची है और यहां लोगों के दर्शनों के लिए रखी गई है और इसके उपरांत यह फरल में जाकर फल्गु तीर्थ पर विधि विधान से अस्थियां फल्गु तीर्थ में प्रवाहित की जाएगी
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा कैथल पहुंची सेकंडो लोगों ने जवाहर पार्क में दी श्रद्धांजलि सभी लोगों ने बताया ओमप्रकाश चौटाला का एक महान नेता । कैथल 29 दिसंबर ,(राजीव परुथी रणधीर सिंह) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व ईनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला जिनका गत दिवस निधन हो गया था उनकी अस्थि कलश यात्रा पूरे हरियाणा से होते हुए आज कैथल पहुंची और जवाहर पार्क में इस अस्ति कलश को कुछ देर के लिए लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया। इस मौके पर जिला के सैकड़ो लोगों ने ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धा सुमन अर्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि , पूर्व मंत्री सुरेंद्र मदान अन्य संगठनों के नेता भी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धा सुमन अर्पण करने पहुंचे। लोगों के दर्शनों के बाद यह अस्ति कलश यात्रा फरल के लिए रवाना हो गई इस मौके पर इनेलो नेता अमन माजरा , ईनेलो के जिला प्रधान अनिल तंवर ने बताया कि ओम प्रकाश चौटाला अपने आप में एक प्रेरणा सूत्र थे और उन्होंने हमेशा अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किया और उनसे हमेशा प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि आज यह अस्थि कलश यात्रा कैथल पहुंची है और यहां लोगों के दर्शनों के लिए रखी गई है और इसके उपरांत यह फरल में जाकर फल्गु तीर्थ पर विधि विधान से अस्थियां फल्गु तीर्थ में प्रवाहित की जाएगी
- श्री खाटू श्याम एवं सालासर सेवा समिति कैथल की धार्मिक बस यात्रा खाटू धाम ,सालासर धाम के लिए रवाना1
- 31.12.2024श्रृंगार दर्शन श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर कैथल1
- कैथल में यहां से जाते हैं सभी जगह जुते,महंगे और सस्ते की गारंटी || THE JPTV ||1
- कैथल हो सकता है जाम और इसका कारण है इंसाफ की अनुपलब्धता || THE JPTV1
- कैथल के छात्रावास रोड पर मशहूर पापड़ी वाला ||THE JPTV ||1
- बाबा राजपुरी जी.क्योड़क, कैथल 🥰❤️🩹☺️1