कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मचारियों की ओर से धरना प्रदर्शन, चार साल से बेरोजगार जयपुर। राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर आज कोविड स्वास्थ्य सहायक (CHA) कर्मचारियों की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षों से कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने उन्हें बेरोजगार रखा है। हजारों प्रशिक्षित युवाओं को आज तक स्थायी रोजगार नहीं मिल पाया है, जिससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। धरना स्थल पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे और कर्मचारियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में CHA कर्मचारियों को बजट में शामिल किया गया था और रोजगार देने की मंशा भी स्पष्ट थी, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने युवाओं को अब तक रोजगार नहीं दिया है। खाचरियावास ने कहा कि कोरोना काल में इन कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की, लेकिन आज वही योद्धा सड़कों पर धरना देने को मजबूर हैं। उन्होंने भाजपा सरकार से मांग की कि तुरंत कोविड स्वास्थ्य सहायकों को रोजगार दिया जाए और उनके साथ किए गए वादों को पूरा किया जाए। धरना दे रहे कर्मचारियों ने भी सरकार से शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने और स्थायी समाधान निकालने की मांग की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
कोविड स्वास्थ्य सहायक कर्मचारियों की ओर से धरना प्रदर्शन, चार साल से बेरोजगार जयपुर। राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर आज कोविड स्वास्थ्य सहायक (CHA) कर्मचारियों की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षों से कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने उन्हें बेरोजगार रखा है। हजारों प्रशिक्षित युवाओं को आज तक स्थायी रोजगार नहीं मिल पाया है, जिससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। धरना स्थल पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास भी पहुंचे और कर्मचारियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में CHA कर्मचारियों को बजट में शामिल किया गया था और रोजगार देने की मंशा भी स्पष्ट थी, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने युवाओं को अब तक रोजगार नहीं दिया है। खाचरियावास ने कहा कि कोरोना काल में इन कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा की, लेकिन आज वही योद्धा सड़कों पर धरना देने को मजबूर हैं। उन्होंने भाजपा सरकार से मांग की कि तुरंत कोविड स्वास्थ्य सहायकों को रोजगार दिया जाए और उनके साथ किए गए वादों को पूरा किया जाए। धरना दे रहे कर्मचारियों ने भी सरकार से शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने और स्थायी समाधान निकालने की मांग की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
- जयपुर, 29 जनवरी। पुलिस आयुक्त श्री सचिन मित्तल के निर्देशानुसार एवं स्पेशल पुलिस आयुक्त श्री राहुल प्रकाश के सुपरविजन में जयपुर पुलिस द्वारा 24 जनवरी से 28 जनवरी तक एनडीपीएस, आबकारी एवं शस्त्र अधिनियम के तहत अपराधों के विरुद्ध पांच दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान जयपुर के चारों जिलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 142 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ मामलों में 45 गिरफ्तारियां, अवैध शराब मामलों में 79 गिरफ्तारियां तथा अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत 18 गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सघन तलाशी और दबिश अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ा। अवैध शस्त्र मामलों में जिला पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण एवं सीएसटी क्षेत्रों में कुल 16 एफआईआर दर्ज कर 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, अवैध मादक पदार्थ मामलों में 45 एफआईआर दर्ज कर 45 आरोपियों को पकड़ा गया। अवैध शराब के विरुद्ध 79 एफआईआर दर्ज कर 79 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस आयुक्त श्री सचिन मित्तल ने बताया कि जयपुर पुलिस का उद्देश्य आमजन में विश्वास की भावना और अपराधियों में भय उत्पन्न करना है। इस अभियान के तहत गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधि एवं न्याय अनुसार आगे की कार्रवाई जारी है।1
- चौमूं के NH-52 हाईवे पर उदयपुरिया मोड़ के पास घने कोहरे के कारण 5 से 6 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक बस, कार और फॉर्च्यूनर सहित कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि किसी भी वाहन सवार को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह घना कोहरा और धुंध होने के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी। वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहनों की दूरी का सही अंदाजा नहीं लग पाया, जिसके चलते यह टक्कर हुई। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वही एक्सीडेंट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। इस दौरान कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी रही।1
- जयपुर में एक युवक ने बिड़ला मंदिर की सीढ़ियों से कार उतार दी। यह देख वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की मदद से कार को वापस ऊपर चढ़ाया गया। लोगों ने कहा-युवक तेज रफ्तार में बिड़ला मंदिर के गेट में घुसा। रोकने पर भी नहीं रुका। फिर पार्किंग के आगे गार्डन के बीच बनी सीढ़ियों पर कार उतार दी। जब लोगों ने उससे ऐसा करने का कारण पूछा तो उसने दावा किया- गूगल मैप पर दिखाए रास्ते पर चल रहा था।1
- चलती गाड़ियों के बीच महिला ने पढ़ी नमाज? केरल के पलक्कड़ (Palakkad) में एक बुजुर्ग महिला ने बीच सड़क पर नमाज पढ़कर ट्रैफिक रोका। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि यह कोई धार्मिक कार्य नहीं, बल्कि उसका विरोध प्रदर्शन था। महिला का दावा है कि उसके संपत्ति विवाद (Property Dispute) को लेकर प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा था। इसलिए, अधिकारियों और जनता का ध्यान खींचने के लिए उसने IMA जंक्शन के बीच सड़क पर नमाज पढ़ने का नाटक किया ताकि चर्चा में आकर उसे इन्साफ मिल सके। पलक्कड़ साउथ पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, महिला मानसिक रूप से थोड़ी परेशान लग रही थी। उसकी उम्र और मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उस पर कोई केस दर्ज नहीं किया और चेतावनी देकर उसके भाई के साथ घर भेज दिया। #Kerala #Palakkad #ViralVideo #RoadProtest #KeralaPolice PropertyDispute SocialMedia TrendingNow PalakkadNews PublicProtest1
- स्थान: पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर आज बुधवार को सर्व किन्नर समाज द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से हाल ही में शिव शंकर सैनी उर्फ तनीषा द्वारा दिए गए विवादित बयानों को लेकर समाज की गंभीर आपत्ति दर्ज कराई गई प्रेस वार्ता में बताया गया कि शिव शंकर सैनी उर्फ़ तनीषा में हिमांगी सखी और कुछ और सामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मीडिया में सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू मुस्लिम संप्रदाय को लेकर भड़काऊ बयान बाजी की जिससे सर्व किन्नर समाज की छवि को ठेस पहुंची है और समाज में वेमनस्य फैलने का खतरा उत्पन्न हुआ है प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी स्पष्ट किया गया कि तनीषा द्वारा किन्नर समाज के नाम पर किन्नर जिहाद जैसे शब्दों का प्रयोग कर पूरे समाज पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया गया है जो पूरी तरह निंदनीय है अगर पुलिस प्रशासन द्वारा तीन दिन के अंदर इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो किन्नर समाज विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी | सर्व किन्नर समाज का इस तरह की किसी भी गतिविधि से कोई लेना देना नहीं है प्रेस वार्ता में यह जानकारी भी दी गई की शिव शंकर सैनी उर्फ़ तनीषा ने मार्च 2023 में लिंग परिवर्तन कराया है जिससे संबंधित दस्तावेज प्रमाण पत्र एफिडेविट एवं वीडियो साक्ष्य प्रेस के समक्ष प्रस्तुत किए गए सर्व किन्नर समाज की स्पष्ट मांग है कि इस प्रकार के सांप्रदायिक बयान बाजी पर रोक लगे क्योंकि इससे समाज में तनाव और अशांति फैलने की आशंका बनी रहती है1
- केबिनेट मंत्री श्रीमान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जन्मदिन की ढेर सारी हार्दिक बधाई शुभकामनाएं1
- दूदू थाना पुलिस ने 80 लाख की शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे थे। जिन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत थाने यह मामला दर्ज किया गया था। इसमें 7872 लीटर पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की गई थी, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए थी। घटना के समय आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में पहले आरोपी आशीफ अयुब को गिरफ्तार किया था। आशीफ से पूछताछ में भंवराराम उर्फ पिंटू और मांगीलाल की शराब तस्करी में संलिप्तता का खुलासा हुआ था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा और वृत्ताधिकारी दीपक खंडेलवाल के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आसूचना संकलन के आधार पर मंगलवार को दोनों आरोपियों को जिला कारागृह सिरोही से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है।1
- जयपुर, 29 जनवरी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चल रहे शुद्ध आहार—मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। माचेड़ा, जयपुर स्थित गिरधर मिल्क फूड प्रोडक्ट पर छापेमारी कर 43,421 लीटर घी जब्त किया गया। जांच में सामने आया कि फर्म निर्धारित पते के बजाय चोरी-छिपे अन्य स्थान से कारोबार कर रही थी। भोग विनायक ब्राण्ड का घी पहले भी जांच में अनसेफ पाया जा चुका है। तीन गोदामों से विभिन्न ब्राण्ड का घी बरामद कर नमूने लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।1