गोंडा-भारतीय किसान यूनियन टिकैत की अनोखी पहल किसानो को दिलाया यूरिया गोंडा-जनपद में यूरिया की भारी समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने जिला कृषि अधिकारी से वार्ता करके किसानो की समस्याओं से अवगत कराया। जिला कृषि अधिकारी ने कहा आप जहां चाहो जिस दुकान पर पर चाहे वहां पर यूरिया हम भेज दे ,और अपने किसान साथियों को खाद वितरण करा दीजिए। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष बंशराज वर्मा ने अब्दुल कादिर अलावल देवरिया गोंडा की दुकान पर खाद अपूर्ति करने को कहा। खाद अपूर्ति होने की जानकारी अध्यक्ष को हुआ। अध्यक्ष बंशराज वर्मा ने अपने क्षेत्र के किसान साथियों व अपने पदाधिकारियों के साथ पहुचे। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने अब्दुल कादिर फुटकर एवं थोक विक्रेता अलावल देवरिया बग्गी रोड बाजार गोंडा में कराया खाद वितरण । भारी संख्या में किसान रहे मौजूद । यूरिया की बोरी मिलते ही किसानो में खुशी की लहर। बिना धक्का-मुक्की के किसानों ने लिया खाद । किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी को धन्यवाद दिया । हमारे संवाददाता ने जिला अध्यक्ष से बात किया तो उन्होंने ने बताया कि पूरे गोंडा जिले मे यूरिया अपूर्ति हो रही है । अब हमारे किसान साथियों को खाद की दिक्कत नहीं होगी है । इस मौके पर मंडल सचिव सदानंद दुबे जिला अध्यक्ष बंशराज वर्मा, जिला सचिव व जिला मीडिया प्रभारी विक्रम वर्मा, तहसील अध्यक्ष सदर गुड्डू यादव, रक्षा राम मौर्य ,राजेंद्र बाबा, गुरु प्रसाद मौर्य आदि सैकड़ो किसान मौजूद है।
गोंडा-भारतीय किसान यूनियन टिकैत की अनोखी पहल किसानो को दिलाया यूरिया गोंडा-जनपद में यूरिया की भारी समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने जिला कृषि अधिकारी से वार्ता करके किसानो की समस्याओं से अवगत कराया। जिला कृषि अधिकारी ने कहा आप जहां चाहो जिस दुकान पर पर चाहे वहां पर यूरिया हम भेज दे ,और अपने किसान साथियों को खाद वितरण करा
दीजिए। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष बंशराज वर्मा ने अब्दुल कादिर अलावल देवरिया गोंडा की दुकान पर खाद अपूर्ति करने को कहा। खाद अपूर्ति होने की जानकारी अध्यक्ष को हुआ। अध्यक्ष बंशराज वर्मा ने अपने क्षेत्र के किसान साथियों व अपने पदाधिकारियों के साथ पहुचे। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी
ने अब्दुल कादिर फुटकर एवं थोक विक्रेता अलावल देवरिया बग्गी रोड बाजार गोंडा में कराया खाद वितरण । भारी संख्या में किसान रहे मौजूद । यूरिया की बोरी मिलते ही किसानो में खुशी की लहर। बिना धक्का-मुक्की के किसानों ने लिया खाद । किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी को धन्यवाद दिया । हमारे संवाददाता ने जिला अध्यक्ष से बात किया तो उन्होंने ने
बताया कि पूरे गोंडा जिले मे यूरिया अपूर्ति हो रही है । अब हमारे किसान साथियों को खाद की दिक्कत नहीं होगी है । इस मौके पर मंडल सचिव सदानंद दुबे जिला अध्यक्ष बंशराज वर्मा, जिला सचिव व जिला मीडिया प्रभारी विक्रम वर्मा, तहसील अध्यक्ष सदर गुड्डू यादव, रक्षा राम मौर्य ,राजेंद्र बाबा, गुरु प्रसाद मौर्य आदि सैकड़ो किसान मौजूद है।
- 'बिहार में बिना सरकारी बोझ हजारों करोड़की सड़कें बनेंगी": किशनगंज में मंत्री डॉ.जायसवाल बोले- '78दिनों में बिछेगा उद्योगोंका जाल, मिलेगा रोजगार बिहार सरकार के उद्योग सह पथ निम्माण मंत्री डॉ.दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज में एकमहत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नए साल मेंयुवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य में उद्योगों काजाल बिछेगा। इसके लिए 78 दिनों का एक रोडमैपतैयार किया गया है।1
- Post by JyotishKumarJi8021
- मोतिहारी: जिस पत्नी की हत्या के आरोप में रंजीत जेल पहुंचा वो प्रेमी के साथ नोएडा में पकड़ी गई! शॉकिंग स्टोरी ने उड़ाए होश इस खबर के सामने आने के बाद मोतिहारी के अरेराज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ गए हैं. पुलिस ने मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच करने की बजाय पति को दोषी मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी और उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.1
- गंगा का पानी पहुंचेगा पहाड़ों तक, हनुमाना डैम के लिए बिछ रही 7 फीट व्यास की पाइपलाइन #HanumanaDam #GangaJal #BankaNews #Bhagalpur #Munger #bankatodaynews1
- Post by Mithun yadav5
- बबीता देवी पंसस ग्राम पंचायत पथड्डा की ओर से सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं1
- 23 दिन के एक नवजात की अपने माता-पिता के बगल में सोते समय गलती से दब जाने से मौत हो गई। कपल ने बच्चे के लिए चार सालों तक इंतजार किया था। यूपी के अमरोहा से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक कपल शादी के चार सालों बाद बड़ी मुश्किल के बाद माता-पिता बने थे। वे अपने बच्चे से बेहद प्यार करते थे। इस खुशी के लिए उन्होंने सालों इंतजार किया और मन्नत मांगी। हालांकि उनके साथ ऐसा हादसा हो गया कि वे खुद पर ही अब पछता रहे हैं।1
- तीखे मोड़ पर बाइक दुर्घटना में एक महिला सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी, प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर किया गया रेफर1
- टेलव हाल्ट स्टेशन बीच बगुला नदी पुल पर बड़ा हादसा हुआ मालगाड़ी पटरी से उतरी #jharkhand #bihar #indianews1