Shuru
Apke Nagar Ki App…
भाजपा हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम जन्माष्टमी के दिन भाजपा महिला मोर्चा खेड़ा जमालपुर मंडल अध्यक्ष ने लगाएं हरे पेड़
मनोज तिवाड़ी
भाजपा हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम जन्माष्टमी के दिन भाजपा महिला मोर्चा खेड़ा जमालपुर मंडल अध्यक्ष ने लगाएं हरे पेड़
More news from Rajasthan and nearby areas
- हिण्डोन सदर थाना पुलिस ने खेड़ा तिराहे पर ट्रेक्टर ट्राली ड्राइवर को सड़क सुरक्षा के तहत की समझाइश1
- गंगापुर सिटी के ग्राम पंचायत महूकंला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज राजस्थान सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर विकास रथ यात्रा का ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया1
- दौसा में राष्ट्रीय कवि चौपाल की 70वीं मासिक काव्य गोष्ठी का हुआ विशाल आयोजन* “डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी और डॉ. अशोक खेड़ला को मिला चौपाल महारत्न सम्मान” कवियों ने वीर रस, श्रृंगार रस और हास्य रस की रचनाओं से लूटी वाहवाही दौसा। राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा के तत्वावधान में 70वीं मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन अपेक्स महाविद्यालय, लालसोट रोड, दौसा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल टेलर ने की। विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद बैरवा संयुक्त परिवहन आयुक्त जयपुर, एडवोकेट रमेश चन्द सैनी निदेशक अपेक्स महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के कर कमलों द्वारा वीणापाणी माँ शारदे के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना का सुमधुर गायन डॉ. बृजमोहन मीणा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्यातिथि सुशील शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कवि चौपाल संस्था द्वारा साहित्य के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन में गोपाल टेलर ने साहित्य की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया। गोष्ठी में राष्ट्रीय कवि चौपाल के अध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी एवं संस्था के सलाहकार तथा प्रख्यात मिमिक्री कलाकार अशोक खेड़ला को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में “चौपाल महारत्न सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया। काव्य गोष्ठी में शिवचरण भंडाना ने “लक्ष्मी का मन चंचल है…”, रामबाबू ज्योति ने “नाम परीक्षा का सुनते ही…”, तेजप्रकाश तेजस्वी ने “मैं ही किश्ती मैं ही किनारा था…”, प्रजापति कवि दिनेश तूफानी ने “मुझको प्रिय वह बृजभान किशोरी” छंद, बुद्धिप्रकाश महावर ने श्रृंगार रस की कविता सुनाई....., सुनीता वर्मा ने “जीवन पर अधिकार सभी का…”, पेंटर सूरज सिंह महावर ने “हाँ वो बहन है मेरी…”, केदार प्रसाद आभानेरी ने “लक्ष्य ध्यान रखे मनोयोग से…” तथा पंडित कैलाश दुबे ने “बना लो गीता जीवन गीत…” , अनोखी सरगम ने “तू मेरे दिल में रहता है…”, राजेन्द्र कुमार बैरवा ने “तेरा काजल मुझे पागल…”, प्रेरणापुंज अशोक कुवाल ने तनाव मुक्त जीवन पर रचना सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में महेश पारीक, सरदार सिंह गुर्जर, अनिल कुमार सैनी, नरेन्द्र कुमार भंडारी, गजेन्द्र शर्मा, विनोद गौड़, रामकरण मीना थुमडी, संदीप छीपा सहित अन्य कवियों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। काव्य गोष्ठी में प्रस्तुत कविताएँ सामाजिक, राष्ट्रीय, हास्य-व्यंग्य एवं शृंगार रस से ओत-प्रोत रही, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। सभागार देर तक तालियों की गूंज से गूंजता रहा और साहित्यिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था महासचिव कवि कैलाश सुमा द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी ने पधारे हुए अतिथियों एवं साहित्यकारों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।2
- Episode - UU-60 फिल्म- इक्कीस का न्यूज विडियो.... & फेसबुक पोस्ट विडियो....2
- जौरा शहर में एमएस रोड पर तिकोनिया पार्क के पास अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना हजारों रुपए का मन किया पार। जौरा शहर में एमएस रोड पर तिकोनिया पार्क के पास नगर पालिका के सामने और रावत मेडिकल स्टोर एवं श्री मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की दुकान से रखे हुए माल एवं नगदी को अज्ञात चोर चुरा ले गए सुबह दुकानदार मौके पर पहुंचे तो पता लगा की दुकान की शटर फोड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान में रखा हुआ हजारों रुपए का माल एवं नगदी सहित सामान चुरा लिया है वहीं पर स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पर चोरी हुई है अक्सर पुलिस का ग्रस्त भी वही लगता है फिर भी चोरीयां कैसे हो रही हैं जौरा में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उनको पुलिस का कोई भय नहीं है कुछ लोगों का तो उसमें यह भी कहना था कि पुलिस की मिली भगत के साथ ही जौरा में चोरीयां हो रही है इसी तरह जौरा शहर के न्यू बस स्टैंड के पास राकेश गुप्ता एवं एक अन्य दुकान की शटर तोड़कर वहां से भी हजारों रुपए का माल आज रात में ही चोरी हुआ है सार्वजनिक जगह न्यू बस स्टैंड जहां पर सारी रात रोड चालू रहती है बावजूद इसके भी दे रहे हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम पुलिस के ग्रस्त पर हो रहे हैं सवालिया निशान खड़े Pramod Kumar Amar M.L. Amar #Morena #MPNews #morena2025 #indian #journal1
- नगरकोट माता रानी का विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़#बागावास चौरासी#viratnagar#1
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर के वजीरपुर तहसील से गुमशुदा व्यक्ति के गुमशुदा होने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार संजय कुमार बेरवा पुत्र गिरिराज बेरवा तहसील वजीरपुर पर जनों के अनुसार गुमशुदा व्यक्ति की मानसिंह संतुलन ठीक नहीं है जिस किसी व्यक्ति को जानकारी मिले दिए गए नंबरों पर संपर्क कर जानकारी सूचित करें3