सेवा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बांदा महोदय सादर अवगत कराना है कि अतर्रा क्षेत्र में अवैध तरीके से अगवा कर वह बुरी तरह मारपीट कर नौ युवकों को किन्नर बनाने का एक सक्रिय गैंग चल रहा है करीब एक दर्जन से ज्यादा बेकसूर युवाओं का एक फर्जी क्लिनिक में हुआ डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन हार्मोन चेंज करने वाली ओवरडोज दवाएं देखकर वह नशीले इंजेक्शन देकर तरह-तरह की यातनाएं दी गई हैं इसके बाद जबरिया वसूली कराई जाती है न वसूली करने पर गंभीर चोटें पहुंचाई जाती हैं जिसका एक वीडियो भी है। ज्ञात हुआ है कि संबंधित थाने में भी मोटा धन वसूली कर प्रतिमाह दिया जाता है इसीलिए पीड़ितों की कोई भी सुनवाई नहीं होती उल्टे थाना प्रभारी गलत बयानबाजी कर मामले को झूठा साबित कर रहे हैं। उक्त मामला बहुत ही गंभीर विषय है व मानवाधिकारों के साथ साथ जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है यदि उक्त गैंग के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो जेडीयू कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे साथ ही व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे। नौशाद पुत्र मौलाबक्स नया किन्नर नाम (जैसमीन) निवासी गहबर थोक बिसंडा बांदा मोबाइल - 9026361227
सेवा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बांदा महोदय सादर अवगत कराना है कि अतर्रा क्षेत्र में अवैध तरीके से अगवा कर वह बुरी तरह मारपीट कर नौ युवकों को किन्नर बनाने का एक सक्रिय गैंग चल रहा है करीब एक दर्जन से ज्यादा बेकसूर युवाओं का एक फर्जी
क्लिनिक में हुआ डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन हार्मोन चेंज करने वाली ओवरडोज दवाएं देखकर वह नशीले इंजेक्शन देकर तरह-तरह की यातनाएं दी गई हैं इसके बाद जबरिया वसूली कराई जाती है न वसूली करने पर गंभीर चोटें पहुंचाई जाती हैं जिसका एक वीडियो भी है।
ज्ञात हुआ है कि संबंधित थाने में भी मोटा धन वसूली कर प्रतिमाह दिया जाता है इसीलिए पीड़ितों की कोई भी सुनवाई नहीं होती उल्टे थाना प्रभारी गलत बयानबाजी कर मामले को झूठा साबित कर रहे हैं। उक्त मामला बहुत ही गंभीर विषय है व मानवाधिकारों
के साथ साथ जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है यदि उक्त गैंग के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो जेडीयू कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे साथ ही व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे। नौशाद पुत्र मौलाबक्स नया किन्नर नाम (जैसमीन) निवासी गहबर थोक बिसंडा बांदा मोबाइल - 9026361227
- बांदा लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार सरकार के योजनाओं पर लगा रहे हैं पलीता। तालाब की खुदाई के नाम पर हो रही है रस्म अदायगी।1
- Bada Imambara 😱 Lucknow Uttar Pradesh1
- rath vs banda tim fainal mech Muskra1
- Lucknow Uttar Pradesh Chhota Imambara bada1
- उज्जवला शिक्षा मिशन: बाँदा के बच्चों का उज्जवल भविष्य और समाज में जागरूकता की ओर कदम!1
- हमीरपुर:स्वयंशेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर निकाली गयी साईकिल जनजागरण यात्रा.... हमीरपुर जिले में बुधवार के दिन स्वयंशेवक संघ के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सैकड़ों स्वयंसेवकों द्वारा साईकिल जनजागरण यात्रा निकाली गयी। यह जनजागरण साईकिल यात्रा मौदहा कस्बे के मुख्य मार्गो से हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी जिसमें में सैकड़ों स्वयंसेवक साईकिल जनजागरण यात्रा में सामिल हुए।इस यात्रा में लोग वन्दे मातरम, जय भारत माता के नारा लगाते नजर आए ।1
- उत्तराखंडी उत्तराखंडी भजन#नारो की नारायणी मेरी दुर्गा भवानी# like subscribe comment #1
- या देवी सर्वभूतेषु नारायणी नमोस्तुते नमस्तुते जय मां शेरावाली की1