Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोंच,एट में बुधवार से लापता 19 वर्षीय छात्रा का मिला शव, गांव की बाहर शव मिलने से इलाके में हड़कंप, सूचना पर पहुंच, पुलिस मामले की जांच में जुटी, 2 साल से फूफा के घर रेहकर कर रही थी ba की पढ़ाई, बुधवार को नसीरपुर में बने परीक्षा केंद्र पर पेपर देने गई थी छात्रा, शाम से अचानक हुई थी लापता, एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमीटा का मामला
Vivek Dwivedi public news
कोंच,एट में बुधवार से लापता 19 वर्षीय छात्रा का मिला शव, गांव की बाहर शव मिलने से इलाके में हड़कंप, सूचना पर पहुंच, पुलिस मामले की जांच में जुटी, 2 साल से फूफा के घर रेहकर कर रही थी ba की पढ़ाई, बुधवार को नसीरपुर में बने परीक्षा केंद्र पर पेपर देने गई थी छात्रा, शाम से अचानक हुई थी लापता, एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमीटा का मामला
- Uuser1038Konch, Jalaun🙏on 31 January
- Uuser5514Konch, Jalaun🙏on 31 January
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- जालौन ब्रेकिंग न्यूज़ सूत्र, जनपद जालौन के ग्राम जगनेवा मैं दो पक्षों में हुई मार पीट वा फायरिंग सूत्र,जालौन जनपद के ग्राम जगनेवा मैं चली गोली प्राथी श्याम सिंह उर्फ मझले पुत्र इंद्रपाल सिंह उर्फ छोटे राजा उम्र लगभग 47 वर्ष ग्राम जगनेवा थाना जालौन फायरिंग करने वाले व्यक्ति मनोज दुबे पुत्र राज नारायण ग्राम जगनेवा थाना जालौन 315 बोर के देसी कट्टे से फायर किया जिससे कोई भी हानि नहीं हुई बड़ी अनहोनी होने से वची पूर्व मैं भी इसी लड़ाई को लेकर उरई मुख्यालय मैं जिला पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र दिया था पर कोई कार्यवाही नहीं हुई आज फिर युक्त व्यक्ति ने घटना को अंजाम देना चाहा पर फिर वाल वाल बचा व्यक्ति श्याम सिंह पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा का बताया जा रहा1
- Post by Jaseem khan1
- जालौन के जिला मुख्यालय उरई सहित अलग-अलग तहसीलों में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ताओं ने एडवोकेट्स एक्ट में होने वाले प्रस्तावित संशोधन का विरोध शुरू कर दिया है। उरई में डिस्ट्रिक जालौन बार एसोशिएशन के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है और इस प्रस्तावित संशोधन का विरोध किया। जिला जालौन बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भगवत शरण मिश्र महासचिव पंकज खरे के नेतृत्व में सैकड़ो अधिवक्ता उरई के कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां अधिवक्ताओं ने सरकार द्वारा एडवोकेट एक्ट में होने वाले संशोधन का विरोध किया, इस दौरान अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को ज्ञापन देते हुए मांग करते हुए कहा कि वकीलों और उनके परिवार के लिए 10 लाख का मेडिकल क्लेम और मौत पर 10 लाख की बीमा राशि की मांग की गई है। इसके अलावा पंजीकरण के समय ली जाने वाली 500 रुपये की स्टांप राशि प्रादेशिक परिषदों को वापस की जाए। विधिक स्टांप की बिक्री से प्राप्त धनराशि का 2 प्रतिशत अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उरई जिला जजी के साथ उरई कलेक्ट्रेट, कोंच, माधौगढ़, जालौन, कालपी में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, साथ ही कहा यदि सरकार द्वारा अगर एडवोकेट अमेंडमेंट बिल-2025 वापस नहीं लिया गया तो वह आंदोलन करेंगे और 25 फरवरी को प्रदेश भर के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेजरी व रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान डीड राइटर को बैनामा करने से भी रोका जाएगा।4
- Post by Dileep Gupta1
- के हाल है… 🥰☺️ | 🔊 OWN VOICE 🗣️ | STATUS CREATION GHASNU KING 👑 Orai, Orai jalaun, Jalaun, Attitude, dailogue, Ownvoice, own voice, sigma, sigma male,1
- कालपी - नगर के मुख्य बाजार समेत कई जगहों से अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजिलाधिकारी ने प्रशासनिक अमले के साथ दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये नही तो बुल्डोजर से तोड़े जाने की बात कही। गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अवनीश कुमार शुक्ला आरआई राम भवन सिंह, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह के साथ नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों से अपने अपने-अपने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये तथा न हटाने की स्थिति में बुल्डोजर से तोड़ जाने की बात से पूरे बाजार में खलबली मच गई है।यही नही नगर के जुलैहटी आदि बाजार से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा।4
- Thank you for contacting AK AGENCY Orai! Please let us know how we can i help you 🤠 35*50 ka or 20*35 ke double plot double road paar near shidi Vinayak college ke pass 💗🤌1
- जालौन: जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का लिया जायजा1