लाखों की लागत से बना पंचायत भवन बना कूड़े का ढेर पिपरहटा में जनता की सुविधा के बजाय बदहाली की तस्वीर कौशाम्बी। विकासखंड नेवादा की ग्राम सभा पिपरहटा में लाखों रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन आज बदहाली का प्रतीक बनकर रह गया है। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी का केंद्र बनने वाला पंचायत भवन वर्तमान में कूड़े के ढेर, गंदगी और अव्यवस्था से घिरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन उसे आज तक नियमित रूप से खोला नहीं गया। इसके कारण ग्रामीणों को आवास, पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा, प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए भटकना पड़ता है। पंचायत भवन के आसपास कंडियां उगी हुई हैं और जगह-जगह कूड़ा फैला है, जिससे साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल रही है। भवन के अंदर की स्थिति भी अत्यंत दयनीय बताई जा रही है। कमरों में गंदगी, अव्यवस्थित सामग्री और रख-रखाव के अभाव को देखकर ग्रामीणों का कहना है कि यह पंचायत भवन जनसेवा के बजाय सरकारी धन के उपयोग का मात्र दिखावा बनकर रह गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन खुलने पर यहां ग्राम सभा की बैठकें, गांव की समस्याओं पर चर्चा, विकास कार्यों की योजना, प्रस्ताव पारित करने के साथ-साथ निवास, आय, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, परिवार रजिस्टर की नकल, मनरेगा जॉब कार्ड, मजदूरी भुगतान की जानकारी, तथा पानी, सड़क, बिजली, सफाई जैसी शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए था। इसके अलावा पंचायत भवन के माध्यम से सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा-विधवा-दिव्यांग पेंशन, उज्ज्वला गैस, शौचालय, राशन कार्ड और डिजिटल सेवाओं की जानकारी व आवेदन की सुविधा मिलनी थी, लेकिन भवन बंद रहने से ग्रामीण इन सभी सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत भवन का निर्माण कराकर सरकारी धन निकालने की औपचारिकता पूरी कर ली गई, लेकिन उसे संचालित करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर पंचायत भवन को शीघ्र चालू कराने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लाखों की लागत से बना पंचायत भवन बना कूड़े का ढेर पिपरहटा में जनता की सुविधा के बजाय बदहाली की तस्वीर कौशाम्बी। विकासखंड नेवादा की ग्राम सभा पिपरहटा में लाखों रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन आज बदहाली का प्रतीक बनकर रह गया है। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी का केंद्र बनने वाला पंचायत भवन वर्तमान में कूड़े के ढेर, गंदगी और अव्यवस्था से घिरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन उसे आज तक नियमित रूप से खोला नहीं गया। इसके कारण ग्रामीणों को आवास, पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा, प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए भटकना पड़ता है। पंचायत भवन के आसपास कंडियां उगी हुई हैं और जगह-जगह कूड़ा फैला है, जिससे साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल रही है। भवन के अंदर की स्थिति भी अत्यंत दयनीय बताई जा रही है। कमरों में गंदगी, अव्यवस्थित सामग्री और रख-रखाव के अभाव को देखकर ग्रामीणों का कहना है कि यह पंचायत भवन जनसेवा के बजाय सरकारी धन के उपयोग का मात्र दिखावा बनकर रह गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन खुलने पर यहां ग्राम सभा की बैठकें, गांव की समस्याओं पर चर्चा, विकास कार्यों की योजना, प्रस्ताव पारित करने के साथ-साथ निवास, आय, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, परिवार रजिस्टर की नकल, मनरेगा जॉब कार्ड, मजदूरी भुगतान की जानकारी, तथा पानी, सड़क, बिजली, सफाई जैसी शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए था। इसके अलावा पंचायत भवन के माध्यम से सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा-विधवा-दिव्यांग पेंशन, उज्ज्वला गैस, शौचालय, राशन कार्ड और डिजिटल सेवाओं की जानकारी व आवेदन की सुविधा मिलनी थी, लेकिन भवन बंद रहने से ग्रामीण इन सभी सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत भवन का निर्माण कराकर सरकारी धन निकालने की औपचारिकता पूरी कर ली गई, लेकिन उसे संचालित करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर पंचायत भवन को शीघ्र चालू कराने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
- प्रयागराज बहरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा जलालुद्दीनपुर उर्फ महापुरा हरिजन बस्ती में ग्राम प्रधान द्वारा 100 मीटर की रोड बनाई जा रही है कई बार शिकायत करने के बाद जनवरी 2026 में बनाई जा रही इस समस्या लगभग 15 वर्ष से था 15 वर्षों से शिकायत करते-करते 2026 में रोड का निर्माण किया जा रहा है रिपोर्ट राम भजन गौतम1
- कांग्रेस का प्रचार करना व आगे बढ़ाना मुझे अच्छा लगता है1
- कांग्रेस का प्रचार करना व आगे बढ़ाना मुझे अच्छा लगता है1
- इस विकलांग कलाकार का देवी गीत तेजी से खूब viral हो रहा है1
- Gram Sabha Hismapur Kaushambi Uttar pradesh1
- कौशाम्बी व्यूरो रिपोर्ट एक युवक पर बम और फायरिंग से हमला किया गया1
- कौशाम्बी | विधानसभा चायल ग्राम चौराडीह में विकसित भारत जी राम जी जनजागरण अभियान के तहत कृषक-श्रमिक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद विनोद सोनकर व विशिष्ट अतिथि निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता रहे। अतिथियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसानों-श्रमिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व विकसित भारत का संदेश दिया गया। #ViksitBharat #जनजागरण_अभियान #KisanShramik #GramChaupal #Chail #Chauradih #Kaushambi #VinodSonkar #SanjayGupta #DharmrajMaurya #SandipMishra #UmeshKesarwani #ShivMohanMaurya #KavitaPasi #DeendayalUpadhyay #ShyamaPrasadMukherjee #BJP #BJPUP #UPPolitics #KisanHit #ShramikHit #जनसेवा #UttarPradesh #PoliticalNews1
- प्रयागराज कुंभ नगरी में लोगों ने देश विदेश से आकर के संगम में लगाई डुबकी1
- मणिकर्णिका बनारस1