औरैया: अछल्दा के बंशी गांव निवासी किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर से सैफई में उपचार के दौरान मौत बिधूना, औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र गांव बंशी निवासी अरविंद कुमार कल्लू दिवाकर पुत्र इतवारीलाल उम्र करीब 45 वर्षीय 14 दिसंबर की शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट के करीब वह अपने खेत की रखवाली कर घर वापस आ रहा था।तभी बंशी गांव के पीछे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसान घायल अवस्था में सड़क पर ही गिर पड़ा। काफी देर बाद ग्रामीणों ने सड़क के किनारे पड़ा देख परिजनों को सूचना दी।मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में प्राइवेट वाहन से सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर गौरव कुमार ने किसान की हालत को देखते ही उसे पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया। किसान का बराबर सैफई अस्पताल में उपचार चलता रहा।दिनांक 18 दिसम्बर को किसान ने बुधवार की इलाज के दौरान भोर सुबह दम तोड़ दिया। वही परिजनों के पंचायतनामा के आधार पर सैफई पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपर्द कर दिया। वही किसान का शाम को शव आते ही पत्नी सुनीता देवी बेटा सूरज चंद्रकेश बेटी नंदनी सहित परिवारजनों का रोरोकर बुरा हाल बना हुआ है
औरैया: अछल्दा के बंशी गांव निवासी किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर से सैफई में उपचार के दौरान मौत बिधूना, औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र गांव बंशी निवासी अरविंद कुमार कल्लू दिवाकर पुत्र इतवारीलाल उम्र करीब 45 वर्षीय 14 दिसंबर की शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट के करीब वह अपने खेत की रखवाली कर घर वापस आ रहा था।तभी बंशी गांव के पीछे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसान घायल अवस्था में सड़क पर ही गिर पड़ा। काफी देर बाद ग्रामीणों ने सड़क के किनारे पड़ा देख परिजनों को सूचना दी।मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में प्राइवेट वाहन से सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर गौरव कुमार ने किसान की हालत को देखते ही उसे पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया। किसान का बराबर सैफई अस्पताल में उपचार चलता रहा।दिनांक 18 दिसम्बर को किसान ने बुधवार की इलाज के दौरान भोर सुबह दम तोड़ दिया। वही परिजनों के पंचायतनामा के आधार पर सैफई पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपर्द कर दिया। वही किसान का शाम को शव आते ही पत्नी सुनीता देवी बेटा सूरज चंद्रकेश बेटी नंदनी सहित परिवारजनों का रोरोकर बुरा हाल बना हुआ है
- औरैया के एरवाकटरा क्षेत्र के दोबा मेला से पुलिस ने आगरा व फिरोजाबाद के महिला पुरुष चोरों को किया गिरफ्तार बिधूना,औरैया। थाना एरवाकटरा क्षेत्र के दुर्वासा ऋषि की तपोभूमि पर एक माह तक लगने बाले ऐतिहासिक मेले से फिरोजाबाद और आगरा के 2 महिला पुरुष चोरों को पुलिस ने नकदी मोबाइल सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बतादें पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के निर्देशन और सीओ बिधूना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष एरवाकटरा जीतमल सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी। खबर के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर विगत दिवस 15 दिसम्बर 24 को चोरी की घटना में शामिल आरोपी थाना क्षेत्र के दोवा मेला से अनिल उर्फ पप्पू, निवासी रामबाग, आगरा और महिला अभियुक्ता रजिया, निवासी फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 3410 रुपये नगदी और दो मोबाइल फोन बरामद किए है। आपको बतादें यह सफलता थानाध्यक्ष जीतमल सिंह तथा उनकी टीम उपनिरीक्षक हरिकेश कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल आलोक शुक्ला, कृष्णचन्द्र शुक्ला, संजय, महिला हेड कांस्टेबल आद्वित्या कुमारी और महिला कांस्टेबल मनीषा को मिली है।1
- एक देश एक चुनाव -कैसे पास होगा ये बिल?? ऐसे पास होगा....1
- fly....😁😁😁😁1
- जय किसान, जय भारत, वंदेमातरम जन - जन की आवाज भारतीय जन क्रान्ति सेना की सरकार एक बार, विकसित भारत बनाएं 🙏, , मिशन परिवर्तन सम्पूर्ण भारत का संकल्प लें, 🙏 जुड़े साथ आएं, देश और प्रदेश में परिवर्तन लाएं भारतीय जन क्रान्ति सेना नेतृत्व की सरकार बनाने में योगदान करें, , देश और प्रदेश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, भारतीय जन क्रान्ति सेना को लाएं, एक मजबूत नेतृत्व वाली सरकार चुने भारतीय जन क्रान्ति सेना को चुने, , अपने मान, सम्मान, अधिकार और न्याय के लिए जुडे़, भारतीय जन क्रान्ति सेना से राष्ट्र सर्वप्रथम - सर्वोपरि हैं महेन्द्र सिंह, , टीम महेन्द्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जन क्रान्ति सेना नेतृत्व2
- दिल्ली मेट्रो में ब्लू लाइन मामला मोती नगर मेट्रो के केवल की हुई चोरी1
- रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद की घोषणा #Ashwin #AshwinRetires #Ashwinkumar #INDvAUS #ViratKohli𓃵 #AUSvIND #RAshwin #rashwin99 #ashwinretirement #JerseyNo99 #BCCI #ICC #RavichandranAshwi #GabbaTest #EveningNews1
- Post by Dilkhush Yadav3
- Post by Hira Bajpai1