*भरतपुर के लाल के घर मे बेलगाम हुई पुलिस जुटी अवैध बसूली के साथ उल्टे सीधे धंधो में* *भरतपुर। लगता है राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस बेलगाम हो गई है। पुलिस के मझोले स्तर के अधिकारियों के रोज नए गुल खुलकर सामने आने के बाद लोग हतप्रभ है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर जिलेभर के मार्गो पर पुलिस की अवैध वसूली आम बात होती नजर आ रही है तो पुलिस थानों में तैनात कतिपय थानाधिकारी व उनके रीडर जमीनों पर गैर कानूनी तरीके से कब्जे दिलाने व पीड़ित पक्ष के साथ मानवाधिकारो का हनन करते दिखाई दे रहे है। ये हालात जिले के किसी एक पुलिस थाने या चौकी के नही अपितु लोगो मे चर्चा है कि जिले भर की पुलिस पर कुए में भांग घुलने जेसो कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। कुछ दिन पहले संभाग मुख्यालय के महिला थाने ने भरतपुर को राज्य स्तर पर शर्मशार करने के साथ खाकी की आलमारियों की कलई खोलकर रख दी थी। ताजा मामला भरतपुर के उच्चैन थानाधिकारी प्रदीप कुमार, उनके रीडर लखन लाल और एक अन्य व्यक्ति का है जिसे लेकर भरतपुर एक बार फिर मीडिया में सुर्खियों में है। मामले को लेकर बुधवार को तोतीराम का नगला गांव के लोग और महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि SHO, रीडर और एक अन्य व्यक्ति ने जबरन सुरेश नाम के व्यक्ति से जमीन के एग्रीमेंट पर साइन करवा लिए हैं।*
*भरतपुर के लाल के घर मे बेलगाम हुई पुलिस जुटी अवैध बसूली के साथ उल्टे सीधे धंधो में* *भरतपुर। लगता है राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस बेलगाम हो गई है। पुलिस के मझोले स्तर के अधिकारियों के रोज नए गुल खुलकर सामने आने के बाद लोग हतप्रभ है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर जिलेभर के मार्गो पर पुलिस की अवैध वसूली आम बात होती नजर आ रही है तो पुलिस थानों में तैनात कतिपय थानाधिकारी व उनके रीडर जमीनों पर गैर कानूनी तरीके से कब्जे दिलाने व पीड़ित पक्ष के साथ मानवाधिकारो का हनन करते दिखाई दे रहे है। ये हालात जिले के किसी एक पुलिस थाने या चौकी के नही अपितु लोगो मे चर्चा है कि जिले भर की पुलिस पर कुए में भांग घुलने जेसो कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। कुछ दिन पहले संभाग मुख्यालय के महिला थाने ने भरतपुर को राज्य स्तर पर शर्मशार करने के साथ खाकी की आलमारियों की कलई खोलकर रख दी थी। ताजा मामला भरतपुर के उच्चैन थानाधिकारी प्रदीप कुमार, उनके रीडर लखन लाल और एक अन्य व्यक्ति का है जिसे लेकर भरतपुर एक बार फिर मीडिया में सुर्खियों में है। मामले को लेकर बुधवार को तोतीराम का नगला गांव के लोग और महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि SHO, रीडर और एक अन्य व्यक्ति ने जबरन सुरेश नाम के व्यक्ति से जमीन के एग्रीमेंट पर साइन करवा लिए हैं।*
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं महायुति गठबंधन की ऐतिहासिक प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने एवं राजस्थान सहित अन्य राज्यों में हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा के अधिकाधिक प्रत्याशियों के जीत हासिल करने पर भाजपा ज़िला कार्यालय भरतपुर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी कर मिठाई खिलाते हुए हर्ष व्यक्त किया। यह गौरवपूर्ण विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल मार्गदर्शन एवं दूरदर्शी नेतृत्व व राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की डबल इंजन सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों तथा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प के प्रति नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। यह जनादेश स्पष्ट करता है कि राजस्थान की जनता , भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma जी के एक वर्षीय कार्यकाल में हुए विकास, सुशासन एवं राज्य हित में लिए गए निर्णयों के साथ दृढ़तापूर्वक खड़ी है।1
- Post by Rajesh Bagri1
- New shirt babli fashion point lakhan market deeg ❤️❤️1
- 10/ 365 😇🙏radhe radhe😇🙏1
- Some time is good 😊😊😊 #1
- *ब्रेकिंग न्यूज़* *पुलिस खुद लूट रही है लोगो को तो ये रात में गश्त किसलिए...* *भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस की बर्बरता का एक अमानवीय मामला सामने आया है। शनिवार अलसुबह शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की कुम्हेर गेट पुलिस चौकी के पास से रात्रि गश्त पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र गुर्जर व पुलिसकर्मियों पर सब्जीमंडी में सामान लोड करने जा रही एक गाड़ी के ड्राइवर फिरोज खान को गाड़ी सहित कोतवाली ले जा कर बेरहमी के साथ मारपीट करने तथा गाड़ी के कागज लेकर कोतवाली पहुचे उसके भाई के साथ भी बेरहमी से मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि बाद में आरोपी थानेदार ने अपनी जेव गर्म कर ड्राइवर व गाड़ी को छोड़ दिया। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में क्या हुआ, कैसे हुआ और कब हुआ की पूरी स्टोरी आप खुद सुन लीजिए। अब सवाल यह उठता है कि जब गाड़ी ड्राइवर ने कोई जुर्म ही नही किया तो फिर उसके साथ ये बर्बरता किसलिए.... अगर जुर्म किया तो छोड़ा किसलिए... छोड़ने की एवज में पैसे लिए तो किसलिए और फिर पुलिस ही जब लोगो को लूटने पर उतारू है तो ये रात में गश्त की नोटंकी किसलिए...। खुदा खैर करे...*1
- #bhatatpur #viralvideos #virlapost❤️ #badmshi❤️🔥👑__😈💯_______________ #bharatpur raj05_chaudhary_0011
- i miss you meri jaan1