ख़बर प्रतापगढ़ महेशगंज थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला हीरागंज चौराहे की भूमिधारी जमीन गाटा संख्या 3032 का है, जो एक गरीब हरिजन परिवार की पुश्तैनी जमीन है। आरोप है कि दबंग भू-माफियाओं ने जबरन दीवार गिराकर जमीन पर कब्ज़ा कर लिया और बिना किसी वैध अनुमति के मकान का निर्माण करा लिया। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत महेशगंज थाना पुलिस से की, लेकिन थाना प्रभारी ने कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद कार्रवाई करने से परहेज किया और पूरे मामले को दरकिनार कर दिया। गरीब परिवार ने न्याय की आस में प्रतापगढ़ एसपी डॉ. अनिल कुमार के कार्यालय पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और गुहार लगाई। पीड़ितों का कहना है कि उनके पास जमीन से संबंधित सभी वैध कागजात और साक्ष्य मौजूद हैं, बावजूद इसके भू-माफिया के दबाव में पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। परिवार ने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो उनकी बाकी जमीन भी कब्ज़ा कर ली जाएगी। एसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़ितों ने निष्पक्ष जांच कर कब्ज़ा हटवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा है कि आखिर गरीबों की जमीन पर भू-माफियाओं का ऐसा कब्ज़ा कब तक चलता रहेगा।
ख़बर प्रतापगढ़ महेशगंज थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला हीरागंज चौराहे की भूमिधारी जमीन गाटा संख्या 3032 का है, जो एक गरीब हरिजन परिवार की पुश्तैनी जमीन है। आरोप है कि दबंग भू-माफियाओं ने जबरन दीवार गिराकर जमीन पर कब्ज़ा कर लिया और बिना किसी
वैध अनुमति के मकान का निर्माण करा लिया। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत महेशगंज थाना पुलिस से की, लेकिन थाना प्रभारी ने कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद कार्रवाई करने से परहेज किया और पूरे मामले को दरकिनार कर दिया। गरीब परिवार ने न्याय की आस में प्रतापगढ़ एसपी डॉ. अनिल कुमार के
कार्यालय पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और गुहार लगाई। पीड़ितों का कहना है कि उनके पास जमीन से संबंधित सभी वैध कागजात और साक्ष्य मौजूद हैं, बावजूद इसके भू-माफिया के दबाव में पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। परिवार ने आशंका जताई कि यदि समय रहते प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो
उनकी बाकी जमीन भी कब्ज़ा कर ली जाएगी। एसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़ितों ने निष्पक्ष जांच कर कब्ज़ा हटवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा है कि आखिर गरीबों की जमीन पर भू-माफियाओं का ऐसा कब्ज़ा कब तक चलता रहेगा।
- UUser5046Lalganj, Rae Bareli😤on 27 August
- प्रतापगढ़। गड़वारा नगर पंचायत में कंबल वितरण हुआ सम्पन्न, सचिन सिंह उर्फ शोलू नगर पंचायत गड़वारा में आज जनकल्याण और विकास कार्यों को लेकर एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत गड़वारा की अध्यक्ष सीमा सिंह के प्रतिनिधि सचिन सिंह उर्फ शोलू के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 5000 कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी रहे। उन्होंने कंबल वितरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और नगर पंचायत गड़वारा में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करना एक अत्यंत मानवीय और प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह उर्फ शोलू की सक्रियता और जनसेवा की भावना की खुले मंच से तारीफ की। अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह उर्फ शोलू ने बताया कि अपने मौजूदा कार्यकाल में नगर पंचायत गड़वारा में लगभग 80 सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा चुका है, जिससे आवागमन सुगम हुआ है और नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का उद्देश्य केवल बुनियादी सुविधाओं का विकास ही नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना भी है। आने वाले समय में भी विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर पंचायत गड़वारा के समस्त सभासद, अधिकारीगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और इसे जनहित में महत्वपूर्ण बताया। कंबल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से जहां जरूरतमंदों को राहत मिली, वहीं विकास कार्यों ने नगर पंचायत गड़वारा को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संदेश दिया। क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य जारी हैं और जनता में इसे लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला।4
- जनता के दिलों में राज करते हैं जी हां राकेश सिंह गरीबों की बात करते हैं हरचंदपुर क्षेत्र मुस्कुराया, जब राकेश सिंह ने विकास को ज़मीन पर उतारा नेता नहीं, हर दिल की आवाज़ बने राकेश सिंह जहाँ वादे नहीं वहाँ सिर्फ काम दिखा हरचंदपुर विधान सभा क्षेत्र का विश्वास राकेश सिंह Dinesh Pratap Singh Rakesh Singh SNews Up Ankit Singh Rathore योगेन्द्र सिंह 'भोले' ओम द्विवेदी बाबा1
- inki jubani1
- *स्वच्छता है एक नेक अभियान , आप भी दे अपना योगदान*। कोहरे की चादर ओढ़े , कड़कड़ाती ठंड में *सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज* द्वारा प्रतिमाह चलने वाले स्वच्छता अभियान दिनांक - 14.12.2025 को *कार्यक्रम अधिकारी - सुनील कुशवाहा* के नेतृत्व में अरैल घाट, सेल्फी प्वाईंट पर भव्य स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने आम जनमानस, स्नानार्थियों तीर्थ पुरोहितों एवं नाविकों से जन-जागरूकता अपील करते हुए घाट को साफ़ सुथरा रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित, एडवोकेट आत्म प्रकाश यादव, संदीप केसरवानी,विनोद गुरानी, धीरज राजवानी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, शशिकांत पांडेय, पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी, कार्तिकेय तिवारी, इंदु प्रकाश सिंह, प्रियांशु उपाध्याय, शिबू सिंह, उज्जवल यादव, आर्यन यादव, सौरभ यादव, सनी यादव, निर्मल कुशवाहा, तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।1
- उर्स के आखिरी दिन हजरत सैय्यद मुल्ला मोहम्मदीशाह बाबा की उर्स के आखिरी रोज जायरिनों ने मांगी मुल्क में अमन चैन बनी रहे दुआऐं प्रयागराज हजरत सैय्यद मुल्ला मोहम्मदीशाह बाबा का 200 वर्ष से ज्यादा उर्स मनाया जा रहा है आज उर्स का आखिरी दिन है जायरीन अपनी अपनी मुरादों को लेकर दूर दूर से बाबा के उर्स में मनाने पहुंच रहे हैं।बाबाके यहां गद्दी नशीन जी ने बताया कि बाबा का उर्स सालभर में एक बार मनाया जाता है सप्ताहभर चलने वाले उर्स में हजारों की संख्या में जायरिन अपनी अपनी दुआओं को लेकर पहुंचते रहते हैं मेले में बताशा और चाय बंटता है चने की दाल रोटी प्रसाद के रूपों में खिलाया जाता है आने वाले सभी जायरिनों को प्रसाद दिया जाता है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।4
- प्रयागराज नैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामा भांजे तालाब में नसे की लत से मजबूर होकर युवक ने लगाई फांसी1
- किशनपुर अंबारी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, खिले चेहरे कौशांबी के किशनपुर अंबारी गांव में ठंड से राहत के लिए समाजसेवियों द्वारा रविवार दोपहर 2 बजे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। मुंबई से आए समाजसेवी मोहम्मद अमजद, अतुल योगी, जितेंद्र जायसवाल व गुलजारी ने मिलकर करीब 500 गरीबों को कंबल बांटे। गौरतलब है कि अमजद हर वर्ष ठंड में गरीबों के लिए कंबल वितरण करते हैं, पिछले साल भी करीब 300 कंबल बांटे गए थे। इस मानवीय पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। #Kaushambi #KishanpurAmbari #SarailAkeel #BlanketDistribution #KambalVitran #Seva #SamajSeva #Humanity #HelpingHands #SocialWork #PoorPeople #WinterRelief #ThandSeRahat #NeedHelp #UPNews #LocalNews #GramNews #DesiNews1
- रायबरेली भीषण ठंड में भी रायबरेली पुलिस का दमखम बरकरार तेज तर्रार, ईमानदार पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में जनपद की पुलिस दे रही बेहतरीन परिणाम खीरों इंस्पेक्टर का ऐसा खौफ कि अपराधी रास्ता बदलने को मजबूर खीरों थाना क्षेत्र के खांडेपुर मोड़ के पास खीरों पुलिस ने दो बदमाशो को किया ढेर #कप्तान #साहब #की #चारों #तरफ #हो #रही #प्रशंसा SP Raebareli Yashveer Singh #santosh #kumar #singh #inspector1