मसूरी: बुल्लेशाह की मजार पर हमला!! 25/०१/२६ जनपद देहरादून मसूरी: बुल्लेशाह की मजार पर हमला!! दानपात्र से नगदी भी ले गए !! पहाड़ों की रानी मसूरी में सौहार्द को झकझोरने वाली घटना सामने आई है, मसूरी में 100 साल पुरानी बाबा बुल्लेशाह की मचार को किया ध्वस्त, लोगो में भारी आक्रोश। खबर सार–: मसूरी के बाबा वाला हिसार क्षेत्र में स्थित 100 साल से अधिक पुरानी बाबा बुल्ले शाह की मजार को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की देर शाम को मजार और उसके साथ मौजूद दो अन्य मजारों को तोड़ दिया गया, वहीं दानपात्र को भी तोड़कर नकदी निकाल ली गई। घटना की सूचना मिलते ही बाबा बुल्ले शाह समिति और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मजार की हालत देखकर लोगों में भारी आक्रोश है। समिति का कहना है कि यह मजार स्कूल की भूमि पर सहमति से स्थापित थी और किसी भी तरह से सरकारी जमीन पर नहीं थी। “यह सिर्फ तोड़फोड़ नहीं, शहर के भाईचारे पर हमला है।” मसूरी बाबा बुल्ले शाह समिति के सदस्यों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। समिति ने मसूरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। अनुयायियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। देर रात को सीओ मसूरी मनोज असवाल द्वारा मजार का निरीक्षण किया गया और घटना के बारे में जानकारी ली गई। बुल्लेशाह समिति के इसरार अहमद ,शाहीद मंजूर ,दानिष खान ,मुंतियाज राव ,षिमून सलमानी सदस्य बाबा बुल्लेषाह मजार समिति मसूरी ने कहा कि इस प्रकरण पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
मसूरी: बुल्लेशाह की मजार पर हमला!! 25/०१/२६ जनपद देहरादून मसूरी: बुल्लेशाह की मजार पर हमला!! दानपात्र से नगदी भी ले गए !! पहाड़ों की रानी मसूरी में सौहार्द को झकझोरने वाली घटना सामने आई है, मसूरी में 100 साल पुरानी बाबा बुल्लेशाह की मचार को किया ध्वस्त, लोगो में भारी आक्रोश। खबर सार–: मसूरी के बाबा वाला हिसार क्षेत्र में स्थित 100 साल से अधिक पुरानी बाबा बुल्ले शाह की मजार को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की देर शाम को मजार और उसके साथ मौजूद दो अन्य मजारों को तोड़ दिया गया, वहीं दानपात्र को भी तोड़कर नकदी निकाल ली गई। घटना की सूचना मिलते ही बाबा बुल्ले शाह समिति और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मजार की हालत देखकर लोगों में भारी आक्रोश है। समिति का कहना है कि यह मजार स्कूल की भूमि पर सहमति से स्थापित थी और किसी भी तरह से सरकारी जमीन पर नहीं थी। “यह सिर्फ तोड़फोड़ नहीं, शहर के भाईचारे पर हमला है।” मसूरी बाबा बुल्ले शाह समिति के सदस्यों ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। समिति ने मसूरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। अनुयायियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन कर सकते हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। देर रात को सीओ मसूरी मनोज असवाल द्वारा मजार का निरीक्षण किया गया और घटना के बारे में जानकारी ली गई। बुल्लेशाह समिति के इसरार अहमद ,शाहीद मंजूर ,दानिष खान ,मुंतियाज राव ,षिमून सलमानी सदस्य बाबा बुल्लेषाह मजार समिति मसूरी ने कहा कि इस प्रकरण पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
- यमुनानगर के गांव शेरपुर से भारतीय सेना के जवान शहीद सुधीर नरवाल का हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार। 7 वर्षीय पुत्र आयांश ने दी मुखाग्नि।1
- Post by राकेश भारतीय Rakesh Bhartiya1
- यूपी | सहारनपुर के डायमंड ज्वेलरी शोरूम में बड़ी चोरी। छत का गेट मशीन से काटकर नीचे आए चोर। डिस्प्ले काउंटर में रखी सारी ज्वेलरी चुराई। खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमें लगाईं।1
- अक्सर लोगों को लगता है आयुष्मान कार्ड से साल में एक बार इलाज करवा लिया तो पूरा साल कार्ड बेकार, जानिये नियम1
- जम्मू कश्मीर के डोडा में सड़क हादसे में शहीद हुए शेरपुर के सुधीर नरवाल का शव शनिवार को पैतृक गांव पहुंचा जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय नेताओं के साथ हजारों लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी।1
- आगरा जाम चंद्रशेखर आज़ाद जी के आने के बाद भीड़ बेकाबू होती दिख रही है इसलिए आपसे अनुरोध है थोड़ा संयम बनाकर रखे, और अनुशासन में रहे। प्रशासन और गॉर्ड जैसा बोल रहे है वैसा करें। GIC मैदान फुल,1
- 25/01/26 जनपद हरिद्वार 📍क्षेत्र ज्वालापुर रेल चौकी – न हेलमेट न गाड़ी पर नंबर , पुलिस ने चेकिंग में रोका तो चीखना चिल्लाना हल्के में ले रहे हो और रुको में कप्तान को फोन लगाता हूं ये वायरल वीडियो ज्वालापुर रेल चौकी का है1
- यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां करने का दावा तो किया जा रहा है लेकिन परिस्थितियां कुछ और ही कहानी कह रही हैं। कई तरह की दिक्कतें फिलहाल पंचायत चुनाव को अगले विधानसभा चुनाव तक टलने की ओर इशारा कर रही हैं।1
- आगरा जाम आगरा में चन्द्रशेखर आजाद की महारैली में इतना भयंकर जनसैलाब है जो मैं बयान नहीं कर सकता विशाल GIC मैदान फुल, आसपास के रोड जाम।।1