कावड़ यात्रा के दौरान हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आए श्रद्धालु, छह लोग झुलसे बिलग्राम (हरदोई) ग्राम पंचायत बिरनी, थाना बिलग्राम क्षेत्र में आज कावड़ यात्रा की तैयारियों के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से छह श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। घटना उस समय हुई जब बिलग्राम से कन्नौज गौरीशंकर मंदिर के लिए कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बिरनी के पास 11,000 वोल्ट की बिजली लाइन काफी नीचे झूल रही थी। जैसे ही कावड़ यात्रा उस मार्ग से गुजर रही थी, लाइन की चपेट में आकर करंट फैल गया और वहां आग लग गई। इस हादसे में संतोष उर्फ गुड्डू पुत्र राम अवतार, राजेश पुत्र गंगाचरण, सहित अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हरदोई ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि समय रहते अगर लाइन को दुरुस्त कर दिया गया होता तो यह हादसा टाला जा सकता था। MYogiAdityanath UP Police Hardoi Police Ashish Singh Ashu #HardoiPolice #hardoinews #hardoi #trendingvideo #viralvideochallenge
कावड़ यात्रा के दौरान हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आए श्रद्धालु, छह लोग झुलसे बिलग्राम (हरदोई) ग्राम पंचायत बिरनी, थाना बिलग्राम क्षेत्र में आज कावड़ यात्रा की तैयारियों के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से छह श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। घटना उस समय हुई जब बिलग्राम से कन्नौज गौरीशंकर मंदिर के लिए कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत बिरनी के पास 11,000 वोल्ट की बिजली लाइन काफी नीचे झूल रही थी। जैसे ही कावड़ यात्रा उस मार्ग से गुजर रही थी, लाइन की चपेट में आकर करंट फैल गया और वहां आग लग गई। इस हादसे में संतोष उर्फ गुड्डू पुत्र राम अवतार, राजेश पुत्र गंगाचरण, सहित अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हरदोई ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि समय रहते अगर लाइन को दुरुस्त कर दिया गया होता तो यह हादसा टाला जा सकता था। MYogiAdityanath UP Police Hardoi Police Ashish Singh Ashu #HardoiPolice #hardoinews #hardoi #trendingvideo #viralvideochallenge
- Firoz AlamKishanganj, Biharअब बेचारा बिजली विभागon 1 August
- Jakir KhanTulsipur, Balrampurhamare mohharam ke juloos mein current lag gaya tha to Baba bole the laat ke aadami baat se nahin manenge to inko kya hua tha Jo current ke chapet mein a gaye yah bhi laat ke aadami baat se nahin manenge inko Maro laat seon 1 August
- Pawan MishraBalrampur, Uttar Pradeshache kary ke liye ja rahe the lekin usse pahale kuch bura kiye honge usi ka dand haion 1 August
- Ramesh Prasad MandalKatihar, Biharभगवान में ज्यादा शक्ति है या बिजली में ? भगवान के अंधभक्तों का ये हाल ?on 1 August
- Jitender singhहस्तसल, नई दिल्लीपहले तो सरकार को अस्पताल में मरीज रेफर पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि जहाँ मरीज की जान बचाने का समय कम होता हे वहाँ मरीज रेफर के लम्बे रास्ते सफर में मरीज की जान चली जाती है अगले होस्पीटल के डाॅक्टर पेशेंट को मृत घोसित कर देतें हे ओर वही अगर डाॅक्टर का कोई अपना हो तो कोई रेफर नही वहीं पर सही से इलाज हो जाऐगा ये रेफर करना बन्द हो या रेफर करने वाले अस्पताल बन्द हो |सभी न्यूज वालों से गुजारिस है इस रेफर पर जोर दिया जाऐ जिससे हर मरीज की मोके पर जान बचे |on 1 August
- PrakashBakshi Ka Talab, Lucknow11000.hazar.bultez.ke.tar.bahot.jagah.neche jhul.rahe.par.bijli.bibhag.aankh.kaan.band karke.baitha.hai.sarkar.bhi.nahi.bolti.unke khilaaf.bell.jamakaro.nahi.bijli.kaatdi.jayegeon 1 August
- Arvind murmuChakai, Jamuiaapka bhagvan ही ही हा हाon 1 August
- भारतीय जनता पार्टी कन्नौज आई टी सेल जिला अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कन्नौज पुलिस अधीक्षक को सौंपा प्रार्थना पत्र जयपुर में महिला कांग्रेस नेत्री के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री जी को कह गए थे अब शब्द कार्रवाई की की माग1
- अपने बेटे के इलाज को दर दर भटक रहा दलित बाल्मीकि परिवार ईशापुर में अर्जुन के साथ हुई दुर्घटना से खंड खंड हो गई ममता की ममता। निगोही के भटपुरा मिश्र निवासी ममता और रतिराम पर टूटा दुखों का पहाड़ #svbharatnews1
- नोएडा गौतम बुद्ध नगर के सिलारपुर गांव में जिम्मेदार अधिकारियो की मिलीभगत के चलते स्वच्छता अभियान और अतिक्रमण अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां नोएडा /सिलारपुर गांव की सड़कों और गलियों में नाले का पानी भरा हुआ है जिससे आम जनता को निकला दुश्वार हो गया है नोएडा प्राधिकरण सिर्फ कागजी स्तर पर ही अतिक्रमण हटाने और साफ सफाई का अभियान चला रहा है जमीनी स्तर कुछ और ही बयां कर रहा है चोक पड़ी सीवर लाइनो की सफाई न होने के कारण सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है सिलारपुर गांव में सड़को पर गंदे पानी का भराव होने और जल निकासी दुरुस्त न होने की समस्या लगभग कई महीनों से बनी हुई है नाला पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण होने से सिलारपुर मेन मार्केट में नाला की सफाई नहीं हो पाती है जिससे सीवर लाइनो और नाला नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है जिससे आम जनता गंदे पानी से होकर निकले को मजबूर है इसका मतलब है कि प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों की साठ गांठ होने के कारण अतिक्रमण और नाले का सफाई सिर्फ कागजी स्तर तक ही सीमित रह गई है3
- आज का दिव्य दर्शन ✍️#सुधीर #अवस्थी '#परदेशी'💐 ..................................... #हरदोई जिले के #बघौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत #सुन्नी #गांव की #पावन #धरती पर #महिषासुर #मर्दिनी #मन्दिर में प्रातःकालीन बेला में श्री #शिव #रुद्राष्टकम, #शिव #तांडव #स्तोत्र के साथ नित्य #अर्चन #वन्दन #श्रृंगार #आरती और #पूजन होता है। यहाँ का वातावरण शांत #दिव्य और #आत्मा को #आलोकित करने वाला है। यह #प्राचीन #मन्दिर भक्तों की #आस्था का केन्द्र है। #ऋषि #मुनि #भक्तगण #परिवार पर #प्रभु जी #कृपा करें। जो भक्त श्रद्धा भक्ति के साथ फोन पर भी दर्शन करते हैं उनका प्रभु जी कल्याण करें। प्रभु जी से यही प्रार्थना है। 🙏 #Baghauli #HardoiLive #धर्म #Sanatan #SanatanDharma #Bhakti #Prabhat #Mahadev #Rudrashtakam #ShivTandavStotram #OmNamahShivay #HarHarMahadev #FacebookViral #DailyWorship #TempleVibes @highlight #Fallow #follower https://www.facebook.com/share/v/1AQ77xgZ8u/3
- #अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों ने महाराजा सल्हीय पासी की ऐतिहासिक पहचान से छेड़छाड़ को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा * #विवादित स्थल पर “सिंह अर्कवंशी” नाम से निर्माण–कार्यक्रम पर रोक लगाने की माँग* हरदोई | अखिल भारतीय पासी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को 16 दिसम्बर 2025 जनपद हरदोई के संडीला नगर के संस्थापक, प्राचीन पासी साम्राज्य की राजधानी के स्थापक तथा महान जननायक शासक महाराजा सल्हीय पासी जी की ऐतिहासिक उपाधि एवं प्रमाणित जातीय पहचान से छेड़छाड़ के विरुद्ध आज महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी द्वारा सरकारी धन एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए एक विवादित स्थल पर महाराजा सल्हीय पासी जी का नाम बदलकर “महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी” अंकित कराया गया, जो कि—शासकीय गजेटियरों, राजस्व अभिलेखों एवं ऐतिहासिक ग्रंथों के विपरीत है, पासी समाज की ऐतिहासिक पहचान को विकृत करने वाला है, समाज में भ्रम, असंतोष एवं जातीय तनाव उत्पन्न करने वाला कृत्य है। अभिलेखों में स्पष्ट: महाराजा सल्हीय पासी ही थे,ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि SDM संडीला व जिलाधिकारी हरदोई द्वारा प्रस्तुत आख्या में भी यह तथ्य दर्ज है।कि महाराजा सल्हीय पासी जी पासी समाज से संबंधित थे।अब तक किसी भी शासकीय या ऐतिहासिक दस्तावेज़ में उन्हें पासी के अतिरिक्त किसी अन्य पहचान से प्रमाणित नहीं किया गया है। SC/ST आयोग में मामला लंबित, फिर भी कार्यक्रम आयोजित यह भी बताया गया कि यह संपूर्ण मामला वर्तमान में माननीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के समक्ष विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई फरवरी 2026 में प्रस्तावित है।इसके बावजूद 27 नवम्बर 2025 को उसी विवादित स्थल पर अर्कवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे—न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला,सामाजिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था के लिए खतरा, दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने वाला कदम बताया गया। संसद में भी गूँजी वीर पासी शासकों की आवाज ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि 05 दिसम्बर 2025 को सांसद अशोक रावत द्वारा संसद में महाराजा सल्हीय पासी व अनेक वीर पासी शासकों के गौरवशाली इतिहास को राष्ट्रीय पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की माँग उठाई गई, जिसका पासी समाज पूर्ण समर्थन करता है।मुख्य माँगें सिंह अर्कवंशी” नाम से किसी भी कार्यक्रम/निर्माण पर तत्काल रोक सभी द्वारों व उद्यान से गलत नाम हटाकर “महाराजा सल्हीय पासी” नाम पुनः स्थापित किया जाए प्रतिमा स्थल पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पर अगली आदेश तक प्रतिबंध भविष्य में महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ की गई तो सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी ,ज्ञापन देने वालों ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि सामाजिक शांति, संवैधानिक मूल्यों एवं ऐतिहासिक सत्य की रक्षा हेतु शीघ्र हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।1
- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर एक की मौत एक को मामूली छोटे आयी1
- Post by Anoopshukla1
- Post by Anoopshukla1