मध्य प्रदेश के मजदूर की गुमसुदगी का डीएसपी ने किया सफल उद्भेदन, शव बरामद एक आरोपित गिरफ्तार नवादा : नवादा में मध्यप्रदेश के मजदूर की गुमशुदगी मामले का उद्भेदन रविवार को रजौली डीएसपी गुलशन कुमार ने किया है। उन्होंने प्रेसवार्ता कर बताया कि 31 दिसंबर 2025 की रात्रि में नवादा जिले के थाली थानान्तर्गत ग्राम जयपुर स्थित विष्णुदेव वर्मा के हेचरी फार्म में काम करने वाले मध्य प्रदेश के मजदूर सत्यराज साकेत के गायब हो जाने की सूचना पंकज कुमार वर्मा पिता विष्णुदेव कुमार वर्मा, ग्राम पतांगी, थाना अकबरपुर, जिला नवादा के लिखित आवेदन के आलोक में अज्ञात के विरुद्ध थाली थाना में कांड संख्या 01/25 दिनांक 01 जनवरी 2026 को दर्ज हुआ था, जिनमें धारा-137(2)/140(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामला काफी संगीन प्रकृति पाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रजौली द्वारा अंचल पुलिस निरीक्षक, रजौली के नेतृत्त्व में विशेष अनुसंधान दल एसआईटी का गठन करते हुए कांड का शीघ्र उद्भेदन हेतु निर्देश दिया गया था। तत्पश्चात् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में विशेष अनुसंधान दल द्वारा मानवीय एवं तकनिकी आसूचना के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना के आरोपी विक्रम कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह तथा उसके अन्य साथियों द्वारा जंगल में जानवर को फंसाने के लिए प्रतिदिन 11000 वोल्ट मेन लाईन से अवैध टोका लगाकर नंगा तार लगाया गया था। उसी तार में घटना रात्रि में उक्त मजदूर के फंसकर मृत्यु हो जाने जिसके बाद उनके द्वारा शव को चोरी-छिपे पन्नी में बांधकर कड़री डोम क्षेत्र के जंगल में पहाड़ के पास पानी निकलने वाला ट्रैच में रखकर पत्थर से ढक देने की बात स्वीकार की गई है। तत्पश्चात् विक्रम कुमार के निशानदेही पर उक्त गुमशुदा मजदूर के शव को राजपुर जंगल के कड़ी डोम के ट्रेंच में पत्थर के नीचे से बरामद किया गया तथा विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य बिन्दुओं पर कांड का अनुसंधान जारी है। विक्रम कुमार के अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
मध्य प्रदेश के मजदूर की गुमसुदगी का डीएसपी ने किया सफल उद्भेदन, शव बरामद एक आरोपित गिरफ्तार नवादा : नवादा में मध्यप्रदेश के मजदूर की गुमशुदगी मामले का उद्भेदन रविवार को रजौली डीएसपी गुलशन कुमार ने किया है। उन्होंने प्रेसवार्ता कर बताया कि 31 दिसंबर 2025 की रात्रि में नवादा जिले के थाली थानान्तर्गत ग्राम जयपुर स्थित विष्णुदेव वर्मा के हेचरी फार्म में काम करने वाले मध्य प्रदेश के मजदूर सत्यराज साकेत के गायब हो जाने की सूचना पंकज कुमार वर्मा पिता विष्णुदेव कुमार वर्मा, ग्राम पतांगी, थाना अकबरपुर, जिला नवादा के लिखित आवेदन के आलोक में अज्ञात के विरुद्ध थाली थाना में कांड संख्या 01/25 दिनांक 01 जनवरी 2026 को दर्ज हुआ था, जिनमें धारा-137(2)/140(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामला काफी संगीन प्रकृति पाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रजौली द्वारा अंचल पुलिस निरीक्षक, रजौली के नेतृत्त्व में विशेष अनुसंधान दल एसआईटी का गठन करते हुए कांड का शीघ्र उद्भेदन हेतु निर्देश दिया गया था। तत्पश्चात् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में विशेष अनुसंधान दल द्वारा मानवीय एवं तकनिकी आसूचना के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना के आरोपी विक्रम कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह तथा उसके अन्य साथियों द्वारा जंगल में जानवर को फंसाने के लिए प्रतिदिन 11000 वोल्ट मेन लाईन से अवैध टोका लगाकर नंगा तार लगाया गया था। उसी तार में घटना रात्रि में उक्त मजदूर के फंसकर मृत्यु हो जाने जिसके बाद उनके द्वारा शव को चोरी-छिपे पन्नी में बांधकर कड़री डोम क्षेत्र के जंगल में पहाड़ के पास पानी निकलने वाला ट्रैच में रखकर पत्थर से ढक देने की बात स्वीकार की गई है। तत्पश्चात् विक्रम कुमार के निशानदेही पर उक्त गुमशुदा मजदूर के शव को राजपुर जंगल के कड़ी डोम के ट्रेंच में पत्थर के नीचे से बरामद किया गया तथा विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य बिन्दुओं पर कांड का अनुसंधान जारी है। विक्रम कुमार के अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
- शिक्षा-स्वास्थ्य पर लापरवाही से थम गया विकास का पहिया : जेकेएलएम नेता मनोज यादव1
- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के दुहाई गाँव में एक चलती हुई कार में लगी भिषण आग1
- vlog Jharkhand1
- gaon ka dukan #gaonkadukan #vlog1
- Hilaini Ara Baliya Ge 🎙️🐯Singer :- Ravi Tiger🐯🎙️ 🙏ये साँग पे सब लोग एक वीडियो बनाये🙏 🎬नमूना म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल🎬1
- सदर बाजार में फ्रॉड से कैसे बचे #tranding #cosmetics #business1
- 🗞️ प्रेस विज्ञप्ति माहुरी वैश्य मंडल की सामाजिक आमसभा एवं मकर संक्रांति महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न, मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण पर हुआ ऐतिहासिक निर्णय गया। माहुरी वैश्य मंडल, गया जी के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित सामाजिक वार्षिक बैठक (आमसभा) एवं मकर संक्रांति महोत्सव आज दिनांक 11 जनवरी 2026 (रविवार) को माहुरी वैश्य मंडल, गोसाईबाग, गया जी के परिसर में हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं एवं परिवारजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। आमसभा में वर्ष 2025 के दौरान मंडल एवं समाज द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा आय-व्यय का संपूर्ण लेखा-जोखा समाज के समक्ष रखा गया, जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर गंभीरता से चर्चा की गई। इसी क्रम में माहुरी वैश्य मंडल परिसर के अंतर्गत मंदिर निर्माण उसके कार्यों को गति देने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। साथ ही कंडी नवादा स्थित माहुरी धर्मशाला के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। कार्यक्रम में समाज की एकता, संगठन की मजबूती, शिक्षा, सामाजिक उत्थान तथा भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आमसभा के उपरांत मकर संक्रांति पर्व चूड़ा-दही के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति एवं माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति के सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी, सदस्यगण एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मंडल अध्यक्ष श्री संजय कुमार संजीव के नेतृत्व में एक स्वर में समाज को एकजुट रहने, संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा मंदिर एवं धर्मशाला जैसे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का संकल्प दोहराया। समापन अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री संजय कुमार संजीव ने कहा कि यह आयोजन समाज की एकता, शक्ति और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक है तथा आने वाले समय में माहुरी समाज को और अधिक संगठित, सशक्त एवं प्रगतिशील बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। अंत में माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति एवं महिला समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस सफल आयोजन के लिए समाज के सभी सहयोगकर्ताओं, अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा समाजहित में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों में सभी से तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।1
- ट्रेड लाइसेंस नहीं होने के कारण सील की गई तीन दुकानों को अब खोल दिया गया है।1