*“दतिया जिले में रेत माफियाओं का बेखौफ राज, थाने के सामने से फर्राटे सेदौड़ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर, प्रशासन मौन"* *दतिया में नहीं थम रहा अवैध रेत का कारोबार*, *खनिज माफिया खुलेआम लूट रहे हैं नदी की रेत*। 200 से ज़्यादा जगहों से निकाली जा रही अवैध रेत, जबकि जिले में 50 से 60 वैध खदानें भी नहीं। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली में 300 से 350 वर्ग फीट तक रेत भरकर निकाली जा रही, सड़क पर रेत के ट्रैक्टरों की रफ्तार से बना रहता है हादसे का खतरा। पहले भी ओवरलोड रेत से भरे ट्रैक्टरों से हो चुके हैं कई हादसे, लेकिन न पुलिस की सख्ती दिखती है, न प्रशासन की कार्रवाई। ताज़ा वीडियो थाना थरेट का आया सामने आया है, थाने के सामने से दो पहियों पर चल रहा रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली। बड़ी बात यह कि रतनगढ़ माता का लख्खी मेला शुरू होने वाला है, इसी रास्ते से लाखों श्रद्धालु जाएंगे माता के दरबार। इसी रास्ते पर दौड़ रहे हैं ओवरलोड ट्रैक्टर बिना रोक-टोक, पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा है हादसे का खतरा। सवाल यह है कि जब थाने के सामने से रेत माफिया बेखौफ गुजर रहे हैं, तो फिर प्रशासन और पुलिस की निगरानी आखिर है कहाँ..?
*“दतिया जिले में रेत माफियाओं का बेखौफ राज, थाने के सामने से फर्राटे सेदौड़ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर, प्रशासन मौन"* *दतिया में नहीं थम रहा अवैध रेत का कारोबार*, *खनिज माफिया खुलेआम लूट रहे हैं नदी की रेत*। 200 से ज़्यादा जगहों से निकाली जा रही अवैध रेत, जबकि जिले में 50 से 60 वैध खदानें भी नहीं। ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली में 300 से 350 वर्ग फीट तक रेत भरकर निकाली जा रही, सड़क पर रेत के ट्रैक्टरों की रफ्तार से बना रहता है हादसे का खतरा। पहले भी ओवरलोड रेत से भरे ट्रैक्टरों से हो चुके हैं कई हादसे, लेकिन न पुलिस की सख्ती दिखती है, न प्रशासन की कार्रवाई। ताज़ा वीडियो थाना थरेट का आया सामने आया है, थाने के सामने से दो पहियों पर चल रहा रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली। बड़ी बात यह कि रतनगढ़ माता का लख्खी मेला शुरू होने वाला है, इसी रास्ते से लाखों श्रद्धालु जाएंगे माता के दरबार। इसी रास्ते पर दौड़ रहे हैं ओवरलोड ट्रैक्टर बिना रोक-टोक, पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा है हादसे का खतरा। सवाल यह है कि जब थाने के सामने से रेत माफिया बेखौफ गुजर रहे हैं, तो फिर प्रशासन और पुलिस की निगरानी आखिर है कहाँ..?
- Post by प्रवीण कुमार श्रीवास्तव1
- ब्रेकिंग न्यूज अन्नदाता किसान को न्याय न मिलने के बाद मिडिया के द्वारा न्याय की मांग जीहां यह मामला सामने आया है दतिया जिले के सेवड़ा ब्लॉक के ग्राम ग्यारा गांव के अस्सी वर्षीय किसान विशुन नाथ कुशवाह करीब दो साल से न्याय की उम्मीद में तहसील से लेकर एस डी एम कोर्ट और न्यालय में हर जगह से जीतने के वाद भी प्रशासन की बड़ी नाकामी सामने आ रही है की तीन पुरुष और दो महिलाओं के आगे नतमस्तक होकर कई बार तहसीलदार आर आई पटवारी यहां तक कि पुलिस भी वापस बेरंग लोट चुकी है और बेचारे बृहद किसान को न्याय मिलना मुस्किल हो रहा है क्योंकि प्रशासन और पुलिस के आगे महिलाएं आगे लड़ाई झगड़ा शुरू कर देते हैं और किसान की जमीन पर से अवैध कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं अतिक्रमण करने वाले और प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे कार्यवाही करने में।1
- Post by दिगेन्द्र दिनेश बाजपेई1
- दतिया कलेक्टर की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना, दतिया से रतनगढ़ माता तक 72 किमी पैदल संकल्प दतिया के तीन युवकों — राहुल कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा और दीपक कुशवाहा — ने कलेक्टर साहब के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर रतनगढ़ माता तक 72 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की। यह सफ़र किसी प्रचार या अपेक्षा के लिए नहीं, बल्कि श्रद्धा, सम्मान और उस विश्वास की अभिव्यक्ति था, जो जनता और प्रशासन के बीच बना है। चलते हुए अपलोड किया गया यह वीडियो आस्था के साथ-साथ इस भरोसे को भी दर्शाता है कि ईमानदार प्रयास लोगों के दिलों तक पहुँचते हैं। यह भावना किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि दतिया की पूरी प्रशासनिक टीम—वर्तमान और पूर्व—के प्रति विश्वास और मनोबल का प्रतीक है।1
- दतिया ll ग्राम ककरुआ में टीकाकरण के बाद एक बच्चे की मौत । दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट1
- बेटी पड़ेगी तभी तो आगे बढ़ेगी#बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ाओ#🙏♥️🙏#subscribe like photo share comment1
- mummy da dhaba gwalior famous for nonveg dishes4
- गलत मत समझना घर में भी माता होती हैं#😂🤣🤪😄#घरवाली भी माता होती है अपने बच्चों की हंसते मुस्कुराते रहो1