Shuru
Apke Nagar Ki App…
जनसुराज चम्पारण
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Santosh kumar1
- पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी श्री तरण जोत सिंह से शिष्टाचार भेंट किया। 12.01.2026.1
- बांग्लादेश में पत्रकारों पर हिंसा पर बेतिया में शोक सभा, शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि बेतिया। ऑल इंडिया गरीब पत्रकार संघ के तत्वावधान में रविवार की संध्या को शहीद स्मारक, बेतिया परिसर में बांग्लादेश में पत्रकारों और आम नागरिकों पर हो रहे हिंसा एवं मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में शोक सभा आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष विनय कुमार ने की और आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बांग्लादेश में पत्रकारों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की। इस अवसर पर शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाई गई और शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संघ के सचिव एस. के. राव ने संयुक्त राष्ट्र महासभा और बांग्लादेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि निर्दोष लोगों और आम नागरिकों पर हो रहे अत्याचार को तुरंत रोका जाए। उन्होंने अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें विवेक श्रीवास्तव, मो. असलम, रामबाबू पटेल, मो. मुस्लिम, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सरफुद्दीन हुसैन, अरुण बरनवाल और जापान साह प्रमुख रूप से शामिल थे। मोमबत्तियों की रोशनी में श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी ने शहीद पत्रकारों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और वैश्विक स्तर पर पत्रकारों की सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा और प्रेस स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित किया गया।1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई,एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल गोपालगंज के मांझागढ थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के समीप एनएच 27 पर सडक दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को मॉडल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान मांझागढ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी शशि राम के पुत्र बबलू राम के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक इसी गांव के राज कपूर राम का पुत्र अश्वनी राम बताया गया है। पुलिस के अनुसार, बबलू और अश्वनी रविवार देर रात शहर के पुरानी चौक नोनिया टोली मोहल्ले में अपने दोस्तों से मिलने गए थे। वापस घर लौटते समय भोजपुरवा गांव के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाङडर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ...1
- बैरिया के शहीद भगत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिसका वीडियो और कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी अमित गिरी ने किया फीता काटकर उद्घाटन1
- सिवान में प्रतिभाओं का सम्मान: टीम अनमोल समिति हेल्पर ग्रुप की ऐतिहासिक पहल, 1500 बच्चों को मिला मंच सिवान में टीम अनमोल समिति हेल्पर ग्रुप द्वारा एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल के तहत लगभग 1500 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने साबित कर दिया कि सिवान की धरती प्रतिभाओं से भरी हुई है, जहाँ एक से बढ़कर एक हुनर छिपा है। बच्चों के आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य को मजबूती देने वाली यह पहल समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश बनकर उभरी। हैशटैग: #SiwanNews #TeamAnmol #AnmolSamiti #TalentOfSiwan #SiwanPride #YouthPower #BiharTalent #EducationForAll #Inspiration #SocialWork #जिलाधिकारीसिवान #सिवानएडमिनिस्ट्रेशन1
- सोशल मीडिया क्या सिर्फ़ फालतू कंटेंट दिखाने और झूठ परोसने का मंच बनकर रह जाएगा? या फिर यही प्लेटफ़ॉर्म लोगों को न्याय दिलाने और सच सामने लाने का माध्यम भी बनेगा? सच दिखाने वाले का आईडी बंद कर देना, उसकी आवाज़ दबा देना — यह बिल्कुल गलत है। अगर सच बोलने की सज़ा मिलेगी, तो झूठ और ताक़तवर होता जाएगा। 👉 आप लोग क्या सोचते हैं? अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर दीजिए। हमारे आईडी को मेंशन करते हुए अपनी बात रखें। और अगर अब तक फॉलो नहीं किया है, तो सच के साथ खड़े रहने के लिए फ़ॉलो ज़रूर कर लीजिए। #सच_की_आवाज़ #सोशल_मीडिया_की_जिम्मेदारी #न्याय_या_झूठ #आवाज़_दबाओगे_तो_गूंज_बढ़ेगी #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Santosh kumar1
- अहवर पंचायत में भारत पेट्रोलियम का निशा इंटरप्राइजेज पेट्रोल-डीजल पंप हुआ उद्घाटित मझौलिया। रविवार को प्रखंड के अहवर पंचायत में पासवान चौक से पंडितपुर जाने वाली मुख्य पक्की सड़क पर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का निशा इंटरप्राइजेज पेट्रोल-डीजल पंप उद्घाटित किया गया। उद्घाटन फीता काटकर प्रोपराइटर आशिया नाज की माता इशरत शम्स ने किया। मौके पर उनके जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया। उद्घाटन समारोह में पंचायत के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। प्रोपराइटर आशिया नाज ने बताया कि आसपास पेट्रोल पंप न होने के कारण लोगों को बड़ी परेशानी होती थी। अब मानक के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ पेट्रोलियम की बिक्री शुरू हो गई है। इस अवसर पर पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना पासवान, किसान नेता नेसार अहमद, प्रिय रंजन सिंह, राकेश सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, मुस्ताक हवारी, विरेन्द्र पटेल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों ने नए पंप के खुलने से सुविधा मिलने पर खुशी जताई।2