Shuru
Apke Nagar Ki App…
आबूरोड, सिरोही। अतिक्रमण हटाने आया दस्ता, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश। आबूरोड शहर के माउंट आबू मार्ग पर आकराभट्टा एवं मानपुर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही नगर सुधार न्यास एवं पालिका के कर्मचारियों की मौजूदगी में की जा रही थी, उस दौरान अतिक्रमण हटाने आया दस्ता आकरा भट्टा पहुंचा, जब आकरा भट्टा के ग्रामीण व आगेवानो ने अतिक्रमण हटाने आए अधिकारीयो से भेदभाव की नीति अपना रहे होने समेत कई आरोप लगाते हुए विरोध जताया, जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोकी गई और अधिकारियों ने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए समय दिया।
Lokesh Soni
आबूरोड, सिरोही। अतिक्रमण हटाने आया दस्ता, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश। आबूरोड शहर के माउंट आबू मार्ग पर आकराभट्टा एवं मानपुर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही नगर सुधार न्यास एवं पालिका के कर्मचारियों की मौजूदगी में की जा रही थी, उस दौरान अतिक्रमण हटाने आया दस्ता आकरा भट्टा पहुंचा, जब आकरा भट्टा के ग्रामीण व आगेवानो ने अतिक्रमण हटाने आए अधिकारीयो से भेदभाव की नीति अपना रहे होने समेत कई आरोप लगाते हुए विरोध जताया, जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोकी गई और अधिकारियों ने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए समय दिया।
More news from Jalore and nearby areas
- पंच गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत की गई प्रगति की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट कक्ष में संपन्न हुई। पंच गौरव समिति के सदस्य सचिव एवं उपनिदेशक धनसिंह राजपुरोहित द्वारा पंच गौरव से संबंधित सभी विभागों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा पंच गौरव से संबंधित कार्यक्रमों की प्रगति पर विभागीय अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं निर्देश दिए गए कि योजनान्तर्गत आवंटित बजट का विभागीय निर्देशानुसार व्यय दिनांक 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से किया जावे। जिला कलक्टर महोदय द्वारा समिति की आगामी बैठक माह फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये । बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, उप वन संरक्षक जयदेव चारण, कोषाधिकारी भूपेन्द्र मकवाना, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, कृषि (विस्तार) के अति. निदेषक रामलाल जाट, सूचना प्राद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेषक कपिल लूणा, उद्यान विभाग के कृषि अधिकारी सी.आर. हाकला खेल प्रशिक्षक इमरान खान उपस्थित रहे।1
- जालौर आज शुक्रवार को भी जालौर से देश की राजधानी दिल्ली व राज्य की राजधानी जयपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को यात्रा करने में हुई असुविधा1
- किशनगढ़ में आचार्य महाश्रमण की जोरदार अगवानी #rajasthannews1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- पालोदा क्षेत्र में दो बड़े हादसे एक हादसे में टायर फटने से हवा में उछलकर पलटी गाड़ी तो दूसरे में कार और बस की हुई भिड़ंत दोनों हादसों में कारों के उड़े परखच्चे,गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई गनोड़ा। पालोदा क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे हुए जिसमें सड़क पर डर का माहौल बना दिया तथा दोनों हादसों में सड़क पर कोहराम मच गया। एक हादसा बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर पालोदा कस्बे के पास ओडा बस स्टैंड पर हुआ जिसमें खमेरा घाटोल से लौट रहे गुजरात के परिवार की गाड़ी का टायर फटने से पलट गई। घटना दोपहर 2:30 पर हुई जिसमें एक गाड़ी जो घाटोल से पालोदा की तरफ से आ रही थी तथा सागवाड़ा से होकर गुजरात के विजयनगर जा रही थी, तभी अचानक ओडा बस स्टैंड के पास गाड़ी के दाईं ओर का आगे का टायर अचानक फट गया जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी में कुल 7 लोग बैठे थे तथा कमलेश संघवी गाड़ी चला रहा था। कमलेश ने बताया कि गाड़ी की स्पीड लगभग 80 की थी तथा अचानक आगे का टायर फट गया जिसके चलते गाड़ी विद्युत के पोल से जा टकराई। पोल से टकराने के बाद जमीन से उखड़ कर पोल भी लगभग 10 फीट आगे जाकर टूट कर गिर गया। जब गाड़ी पोल से टकराई तब लाइट चालू थी तथा गनीमत रही कि कोई भी तारों की चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पोल से टकराने के बाद कार हवा में ही उछलकर लगभग 50 फीट दूर जाकर पलट गई। कार के अंदर कमलेश संघवी के अलावा भीखालाल संघवी, राजेश संघवी, रमेश कोठारी, मुकेश कोठारी, कविता, सुषमा कोठारी कुल 7 लोग बैठे हुए थे। इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद किसी को ज्यादा चोट नहीं लगा तथा हल्की-फुल्की चोट लगने पर घायलों को 108 कर्मी भूपेंद्र सिंह एवं अन्य के द्वारा पालोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया। इसी तरह शाम को 4:00 बजे के आसपास एक बस तथा कार की भी भिड़ंत पालोदा परतापुर मार्ग पर न्यू वे स्कूल के पास हुई। लोहारिया थाना अधिकारी हंसाराम ने बताया कि ट्रैक्टर की वजह से यह हादसा हुआ तथा ट्रैक्टर के बीच में आ जाने से सड़क पर कुछ दिखाई नहीं देने के कारण कार और बस की भिड़ंत हो गई। थाना अधिकारी ने बताया कि कार में सवार मोर गांव के रहने वाले युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी तथा उसे भी प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया। दोनों ही हादसों में सड़क पर वाहनों के परखच्छे बिखरे पड़े थे। दोनों हादसे बेहद गंभीर थे तथा इन हादसों में किसी की भी जान जा सकती थी लेकिन ग़नीमत रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई। दोनों हादसे जहां हुए वहां स्कुल, ब्रेकर जरूरी पालोदा क्षेत्र में हुई इन दोनों दुर्घटनाओं में बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर गनोड़ा, बस्सी चंदन सिंह, ओडा, पालोदा तथा लसाड़ा इन सभी गांव में बड़े स्कूल हैं तथा यह चारों विद्यालय सड़क के ठीक किनारे ही स्थित है ।आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं तथा स्कूली बच्चों को कभी भी खतरा हो सकता है। इन सभी स्कूलों के पास स्पीड ब्रेकर की काफी आवश्यकता है जिससे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। जब यह दोनों हादसे हुए तब बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे यदि स्कूल आने का या लंच का तथा छुट्टी का समय रहता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि स्कूल के पास ही हादसा हुआ है। पालोदा, बस्सी चंदन सिंह, ओड़ा, लसाड़ा तथा गनोड़ा के दोनों विद्यालय दुर्घटना संभावित क्षेत्र में है तथा यहां पर स्पीड ब्रेकर की काफी जरूरत है जिससे स्कूली बच्चों को कोई नुकसान न पहुंचे।4
- चारभुजा क्षेत्र का आदिवासी परिवार SP से बोला- जान का खतरा, पुलिस बचाए1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1